Share it

किस देश में new ईयर के जश्न के दौरान वहां के गरीब लोगों के द्वारा कार जलाने की परंपरा है
Nilam Singh Vinayiasacademy.com
वर्ष 2022 का नया साल का जश्न विश्व के सभी देशों में मनाया गया लेकिन इसी दौरान फ्रांस में लगभग 900 गाड़ी में आग लगा दी गई .यह चलन तीन दशक पहले शुरू हुआ था. अगर 2019 की बात की जाए तो वहां 1400 कार जलाई गई थी .कार जलाने का यह चलन उन्नीस सौ नब्बे के दशक में स्ट्रॉसवर्ग से शुरू हुई थी. उस समय गरीब तबके के युवाओं ने नए साल का विरोध शुरू कर दिया था ,उनका मानना था कि नए साल के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है .गरीब युवाओं ने तब विरोध के प्रतीक के तौर पर कार जलाना का शुरूआत किया था. इसके बाद यह विवादास्पद परंपरा बन कर रह गया. 2005 में देश में आवास परियोजना के विरोध में 9 हजार वाहन को जला दिया गया था .पुलिस के मुताबिक कार जलाने के बहाने युवा आपराधिक प्रवृत्ति को छुपाने की कोशिश करते हैं .खराब हो चुके वाहनों का बीमा भी लेने वाले लोग दावा करने के लिए इसे जला देते हैं .बहरहाल मामला कुछ भी हो लेकिन फ्रांस में इस प्रकार की स्थिति पूरे विश्व में चर्चा का विषय बनी हुई है.


Share it