Share it

  1. किसी अर्थव्यवस्था में कुल प्रजनन दर को किस रूप से परिभाषित किया जाता है ?

(A) एक वर्ष में जनसंख्या में प्रति 1000 व्यक्तियों पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या

(B) किसी दी गई जनसंख्या में एक दम्पति के जीवन-काल में उनसे जन्मे बच्चों की संख्या

(C) जन्म दर घटा मृत्यु दर

(D) एक महिला की गर्भधारण आयु (चाइल्ड-बेअरिंग एज) के अंत तक उनसे जन्मे जीवित बच्चों की औसत संख्या

2.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. भारत में, गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ भारतीय रिजर्व बैंक की चल-निधि समायोजन सुविधा विंडो का लाभ उठा सकती हैं.
  2. भारत में, विदेशी संस्थागत निवेशक सरकारी प्रतिभूतियों (G-Secs) के धारक बन सकते हैं.
  3. भारत में, शेयर बाजार (स्टॉक एक्सचेंज) ऋणों के लिए पृथक् व्यापारिक मंच (ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म) प्रदान कर सकते हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 3

(C) 1, 2 और 3

(D) केवल 2 और 3

  1. भारत में, निम्नलिखित में से कौन कॉर्पोरेट बॉण्डों और सरकारी प्रतिभूतियों में व्यापार कर सकते हैं ?
  2. बीमा कम्पनियाँ
  3. पेंशन निधि
  4. खुदरा निवेशक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए
  2. एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF)
  3. मोटर वाहन
  4. मुद्रा की अदला-बदली

उपर्युक्त में से किसे/किन्हें वित्तीय लिखत (इंस्ट्रूमेंट) माना जाता है ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2 और 3

(C) 1, 2 और 3

(D) केवल 1 और 3

5 भारतीय अर्थव्यवस्था के सेक्टरों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए

आर्थिक गतिविधि सेक्टर

1.कृषि उत्पाद का भण्डारण द्वितीयक

2.डेरी फार्म प्राथमिक

3.खनिज की खोज तृतीयक

4.कपड़ा बुनाई द्वितीयक

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. निम्नलिखित सामग्रियों पर विचार कीजिए
  2. कृषि अवशिष्ट
  3. मक्का के दाने
  4. अपशिष्ट-जल शोधन अवपंक
  5. काष्ठ मिल अपशिष्ट

उपर्युक्त में से किसका उपयोग संधारणीय विमानन ईंधन के उत्पादन के लिए फीडस्टॉक के रूप में किया जा सकता है ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 3 और 4

(C) 1, 2, 3 और 4

(D) केवल 1, 3 और 4

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था में भौतिक पूँजी के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए वस्तु श्रेणी

1.किसान का हल कार्यशील पूँजी

2.कम्प्यूटर स्थिर पूँजी

3.बुनकर द्वारा प्रयोग स्थिर पूँजी
किया जाने वाला सूत

4.पेट्रोल कार्यशील पूँजी

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द/वाक्यांश का उपयोग “3D आभासी (वर्चुअल) दुनिया के एक इंटरऑपरेबल नेटवर्क, जिसे ऐसे लाखों प्रयोक्ताओं द्वारा एक साथ एक्सेस किया जा सकता है, जो आभासी (वर्चुअल) वस्तुओं पर सम्पत्ति के अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं” को द्योतित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त रूप से किया जाता है ?

(A) बिग डेटा एनालिटिक्स

(B) क्रिप्टोग्राफी

(C) मेटावर्स

(D) वर्चुअल मैट्रिक्स

  1. विदेशी बैंकों के साथ व्यवहार करते समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिरोपित नियम/नियमों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. भारत में पूर्ण स्वामित्व वाले सहायक बैंकों (बैंकिंग सब्सिडरियों) के लिए कोई न्यूनतम पूँजी की आवश्यकता नहीं है.
  3. भारत में पूर्ण स्वामित्व वाले सहायक बैंकों (बैंकिंग सब्सिडरियों) के लिए, बोर्ड सदस्यों के कम-से- कम 50% भारतीय नागरिक होने चाहिए.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. भारत में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) नियमों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. CSR नियम विनिर्दिष्द करते हैं कि सीधे कम्पनी अथवा इसके कर्मचारियों को लाभ पहुँचाने वाले व्यय को CSR कार्यकलापों के रूप में नहीं माना जाएगा.
  3. CSR नियम CSR कार्यकलापों पर होने वाले न्यूनतम व्यय को विनिर्दिष्ट नहीं करते हैं. उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है/ हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. विकिरण समस्थानिक ताप-वैद्युत् जेनरेटरों (RTGs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. RTGs लघु विखंडन रिएक्टर हैं.
  3. RTGs का प्रयोग अंतरिक्षयानों के ऑन-बोर्ड प्रणालियों को विद्युत् आपूर्ति करने के लिए होता है.
  4. RTGs में प्लूटोनियम-238 का उपयोग किया जा सकता है, जो शस्त्र विकास का एक उपोत्पाद है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : बृहत तारे वामन तारों की तुलना में अधिक समय तक अस्तित्व में बने रहते हैं.

कथन-II : वामन तारों की तुलना में, बृहत तारों में नाभिकीय अभिक्रियाओं की उच्चतर दर होती है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित में से कौनसा, मानव शरीर में संश्लेषित होता है, जो रक्त वाहिकाओं को विस्फारित करता है और रक्त प्रवाह को बढ़ाता है ?

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड

(B) नाइट्रस ऑक्साइड

(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन पेंटऑक्साइड (पेंटॉक्साइड)

  1. निम्नलिखित गतिविधियों पर विचार कीजिए –
  2. विमानपत्तनों अथवा विमानों में यात्रियों के पास मौजूद स्वापक पदार्थों (नार्कोटिक्स) की पहचान
  3. वर्षण का मॉनीटरन
  4. पशुओं के प्रवास पर नजर रखना (ट्रैकिंग)

उपर्युक्त में से कितनी गतिविधियों में रेडारों का उपयोग किया जा सकता है ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) सभी तीन

(D) कोई नहीं

  1. निम्नलिखित विमानों पर विचार कीजिए-
  2. राफेल
  3. MiG-29
  4. तेजस MK-1

उपर्युक्त में से कितने पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान माने जाते हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) सभी तीन

(D) कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से किनमें हाइड्रोजेलों का प्रयोग होता है ?
  2. रोगियों में नियंत्रित औषधि डिलीवरी
  3. चल वातानुकूलन प्रणाली
  4. औद्योगिक स्नेहकों का विरचन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. निम्नलिखित में से कौनसा हाइड्रोजन द्वारा चालित फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों से निकलने वाला निर्वातक नली उत्सर्जन है ?

(A) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(परॉक्साइड)

(B) हाइड्रोनियम

(C) ऑक्सीजन

(D) जल-वाष्प

  1. हाल ही में, ‘पंप्ड-स्टोरेज हाइड्रोपावर’ शब्द की वास्तव में और समुचित रूप से निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में चर्चा की गई है ?

(A) सीढ़ीदार खेतों की सिंचाई

(B) धान्य (अनाज) फसलों की उत्थान सिंचाई

(C) दीर्घावधि ऊर्जा भण्डारण

(D) वर्षा-जल संचयन प्रणाली

  1. ‘मेम्ब्रेन बायोरिएक्टरों’ की चर्चा प्रायः किस संदर्भ में की जाती है ?

(A) सहायता प्राप्त प्रजनन प्रौद्योगिकियाँ

(B) औषधि डिलीवरी नैनो-प्रौद्योगिकियाँ

(C) टीका (वैक्सीन) उत्पादन प्रौद्योगिकियाँ

(D) अपशिष्ट-जल शोधन प्रौद्योगिकियाँ

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘संपार्श्विकीकृत उधार लेन-देन सम्बन्धी दायित्व’ निम्नलिखित में से किसके लिखत (इंस्ट्रूमेंट) हैं ?

(A) बॉण्ड बाजार

(B) विदेशी मुद्रा बाजार

(C) मुद्रा बाजार

(D) शेयर (स्टॉक) बाजार

  1. निम्नलिखित विमानपत्तनों पर विचार कीजिए
  2. डोनी पोलो विमानपत्तन
  3. कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय विमानपत्तन
  4. विजयवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय विमानपत्तन हाल ही में, उपर्युक्त में से किनका निर्माण नवीन (ग्रीनफील्ड) परियोजनाओं के रूप में किया गया है ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. ‘जल वाष्प’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/ हैं ?
  2. यह एक गैस है, जिसकी मात्रा ऊँचाई के साथ घटती है.
  3. ध्रुवों पर इसका प्रतिशत अधिकतम है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

(A) केवल 3

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. निम्नलिखित विवरण पर विचार कीजिए
  2. तापमानों की वार्षिक और दैनिक सीमा (रेंज) निम्न है.
  3. वर्ष भर वर्षण होता है.
  4. वर्षण में भिन्नता 50 cm-250 cm के मध्य होती है.

यह किस प्रकार की जलवायु है ?

(A) विषुवतीय जलवायु

(B) चीन प्रकार जलवायु

(C) आर्द्र उपोष्णकटिबंधीय जलवायु

(D) समुद्री पश्चिम तटीय जलवायु

  1. ‘कोरिऑलिस बल’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही है/है ?
  2. यह पवन वेग की वृद्धि के साथ बढ़ता है.
  3. यह ध्रुवों पर सर्वाधिक है और भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर विद्यमान नहीं होता है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए –

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. प्रत्येक वर्ष 21 जून को, निम्नलिखित में से किस अक्षांश/किन अक्षांशों पर 12 घण्टे से अधिक समय तक सूर्य का प्रकाश विद्यमान रहता है ?
  2. भूमध्यरेखा (इक्वेटर)
  3. कर्क रेखा
  4. मकर रेखा
  5. उत्तर ध्रुवीय (आर्कटिक) वृत्त नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 3 और 4

(D) 2 और 4

  1. निम्नलिखित क्षेत्रों में से एक में विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय पीट-भूमि है, जो जीवाश्म ईंधन से होने वाले लगभग 3 वर्ष के वैश्विक कार्बन उत्सर्जन को धारण करता है; और जिसके संभाव्य विनाश से वैश्विक जलवायु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. निम्नलिखित में से कौनसा उस क्षेत्र को द्योतित करता है?

(A) अमेजन बेसिन

(B) कांगो बेसिन

(C) किकोरी बेसिन

(D) रियो डे ला प्लाटा बेसिन

  1. कई उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण के लिए प्रयुक्त होने वाले परफ्लुओरोऐकिल और पॉलिफ्लुओरोऐकिलपा (PFAS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
  2. PFAS पेयजल, खाद्य और खाद्य पैकेजिंग सामग्रियों में व्यापक रूप से पाए जाते है
  3. PFAS पर्यावरण में आसानी से निम्नीकृत (डिग्रेडेड) नहीं होते हैं.
  4. PFAS के लगातार सम्पर्क के परिणामस्वरूप जन्तुओं के शरीर में जैवसंचय हो सकता है

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
  2. कैराबिड बीटल्स
  3. कांतर (सेन्टिपीड्स)
  4. मक्खियाँ
  5. दीमक
  6. बर्र (वास्प्स)

उपर्युक्त जीवों के कितने प्रकार में परजीव्याभ जातियाँ (पैरासीटॉइड स्पीशीज) पाई जाती हैं ?

(A) केवल दो

(B) केवल तीन

(C) केवल चार

(D) सभी पाँच

  1. निम्नलिखित पौधों पर विचार कीजिए –
  2. मूँगफली
  3. कुलथी (हॉर्स-ग्राम)
  4. सोयाबीन

उपर्युक्त में से कितने मटर कुल (फैमिली) के हैं ?

(A) केवल एक

(C) सभी तीन

(B) केवल दो

(D) कोई नहीं

30 . निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

कथन-I : इंडियन फ्लाइंग फॉक्स को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन ‘पीड़क जन्तु’ की श्रेणी में रखा गया है

कथन-II : इंडियन फ्लाइंग फॉक्स अन्य जन्तुओं का रक्त पीता है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-1 : पार्थिव विकिरण की तुलना में आगमी (इनकमिंग) सौर विकिरण से वायुमण्डल अधिक गर्म हो जाता है.

कथन-II : वायुमण्डल में कार्बन डाइ- ऑक्साइड और अन्य ग्रीनहाउस गैसें दीर्घ तरंग विकिरण के अच्छे अवशोषक हैं.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-1 की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर क्षोभमण्डल की मोटाई, ध्रुवों की तुलना में बहुत अधिक है.

कथन-II : भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर, प्रबल संवहनी धाराओं द्वारा ऊष्मा को अधिक ऊँचाई तक ले जाया जाता है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए
  2. ज्वलखंडाश्मी (पाइरोक्लास्टी) मलबा
  3. राख और धूल
  4. नाइट्रोजन यौगिक
  5. सल्फर यौगिक

उपर्युक्त में से कितने ज्वालामुखी उद्‌गारों के उत्पाद हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. जनवरी माह में समतापी रेखा-मानचित्रों (आइसोथर्मल मैप) से प्राप्त कौनसा / कौनसे निष्कर्ष सही है/हैं ?
  2. समताप रेखाएं महासागर के ऊपर उत्तर की ओर महाद्वीप के ऊपर दक्षिण की ओर विचलित हो जाती हैं.
  3. शीत महासागरीय धाराओं, गल्फ स्ट्रीम और उत्तरी अटलांटिक अपवाह (ड्रिफ्ट) की उपस्थिति उत्तरी अटलांटिक महासागर को शीतल बनाती हैं और समताप रेखाएं उत्तर की ओर मुड़ जाती हैं.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. निम्नलिखित में से कौनसे देश विश्व के दो सबसे बड़े कोको उत्पादक के रूप में विख्यात हैं ?

(A) अल्जीरिया और मोरक्को

(B) बोत्सवाना और नामीबिया

(C) कोटे डी’आइवर और घाना

(D) मेडागास्कर और मोजाम्बिक

  1. पश्चिम से पूर्व की ओर प्रयागराज के अनुप्रवाह में गंगा में मिलने वाली हिमालय की नदियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा अनुक्रम सही है?-

(A) घाघरा-गोमती-गंडक-कोसी

(B) गोमती-घाघरा-गंडक कोसी

(C) घाघरा-गोमती-कोसी-गंडक

(D) गोमती-घाघरा-कोसी-गंडक

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

कथन-I : चट्टानों के अपक्षय के कारणों में से एक कारण वर्षा है.

कथन-II : वर्षा जल में घोल के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड विद्यमान होता है.

कथन-III : वर्षा जल में वायुमण्डलीय ऑक्सीजन विद्यमान होता है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-II और कथन-III दोनों सही हैं तथा दोनों कथन-I की व्याख्या करते हैं

(B) कथन-II और कथन-III दोनों सही हैं, किन्तु उनमें से केवल एक, कथन-I की व्याख्या करता है

(C) कथन-II और कथन-III में से केवल एक सही है और वह कथन-I की व्याख्या करता है

(D) न तो कथन-II, न ही कथन-III सही है

  1. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए
  2. फिनलैंड
  3. जर्मनी
  4. नॉर्वे
  5. रूस

उपर्युक्त में से कितने देशों की सीमा उत्तरी समुद्र के साथ लगती है ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिए जलप्रपात क्षेत्र नदी

1.धुआंधार मालवा नर्मदा

2.हुंडू छोटा नागपुर सुवर्णरेखा

3.गेर्सोप्पा पश्चिमी घाट नेत्रवती

उपर्युक्त सूचना में से कितनी पंक्तियाँ सही सुमेलित हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) सभी तीन

(D) कोई नहीं

  1. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिए: क्षेत्र पर्वत श्रृंखला पर्वत का प्रकार
    का नाम

1.मध्य एशिया वॉसजेस वलित पर्वत

2.यूरोप आल्प्स भ्रंशोत्थ (ब्लॉक) पर्वत

3.उत्तर
अमेरिका अप्लेशियन वलित पर्वत

4.दक्षिण एंडीज वलित पर्वत
अमेरिका

उपर्युक्त सूचना में से कितनी पंक्तियाँ सही सुमेलित हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. जीव “सिकाडा (साइकेडा), मंडूकफुदक (फ्रॉगहॉपर) और ताल-विसर्पी (पाँड स्केटर)” क्या हैं ?

(A) पक्षी

(B) मत्स्य

(C) कीट

(D) सरीसृप

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

कथन-I : बाजार में मिलने वाली अनेक च्यूइंग गम पर्यावरणीय प्रदूषण का स्रोत मानी जाती हैं.

कथन-II : अनेक च्यूइंग गमों में गोद (गम बेस) के रूप में प्लास्टिक होता है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-1 की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I सही नहीं है, किन्तु कथन- II सही है

  1. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – देश अपने प्राकृतिक आवास में
    पाया जाने वाला जन्तु

1.ब्राजील इंड्री

2.इंडोनेशिया एल्क

3.मेडागास्कर बोनोबो

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) सभी तीन

(D) कोई नहीं

  1. विश्व शौचालय संगठन (वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गनाइजेशन) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. यह संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों में से एक है.
  3. वैश्विक स्वच्छता संकट के समाधान पर कार्रवाई हेतु प्रेरित करने के लिए विश्व शौचालय शिखर सम्मेलन, विश्व शौचालय दिवस और विश्व शौचालय कॉलेज इस संगठन की पहल हैं.
  4. इसके कार्यों का मुख्य लक्ष्य कम विकसित देशों और विकासशील देशों को खुले में शौच की समाप्ति के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निधि प्रदान करना है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 2

(B) केवल 3

(C) 1 और 2

(D) 2 और 3

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  2. सिंह की कोई विशेष प्रजनन ऋतु नहीं होती है.
  3. अधिकांश अन्य बड़ी बिल्लियों से भिन्न, चीता दहाड़ता नहीं है.
  4. नर सिंह से भिन्न, नर तेंदुर गंध चिह्न द्वारा अपना क्षेत्र घोषित नहीं करते हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. निम्नलिखित में से कौनसा ‘100 मिलियन किसानों’ का सही विवरण है ?

(A) यह नेट-शून्य (कार्बन), प्रकृति- सकारात्मक खाद्य और जल प्रणालियों की ओर संक्रमण को तेज करने के लिए एक मंच है जिसका लक्ष्य किसानों की पुनरुत्थानशीलता में वृद्धि करना है

(B) यह जैविक पशुपालन के विकास को सहायता देने एवं सशक्त करने में इच्छुक व्यक्तियों और कृषि संगठनों का एक नेटवर्क और एक अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन है

(C) यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो पूरी तरह से सेवा प्रदाताओं के साथ एकीकृत है और ब्लॉक-चेन पर निर्मित है, जो क्रेताओं, विक्रेताओं और तीसरे पक्षकारों को शीघ्र और सुरक्षित रूप से उर्वरकों का व्यापार करने की सुविधा प्रदान करता है

(D) यह एक मंच है जिसका ध्येय किसानों को कृषक उत्पाद संगठनों अथवा कृषि-व्यवसाय संघ बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे उन्हें उनके उत्पादों को बेचने के लिए वैश्विक खुले बाजारों में पहुँच प्राप्त करने की सुविधा मिलती है

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए
  2. बैटरी भण्डारण
  3. बायोमास जेनरेटर
  4. ईंधन सेल
  5. रूफटॉप सौर प्रकाश-वोल्टीय यूनिट उपर्युक्त में से कितने ‘वितरित ऊर्जा संसाधन’ माने जाते हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष, एक ऐसे कीट के साथ एक अद्वितीय सम्बन्ध को दर्शाता है, जो इस वृक्ष के साथ सह- विकसित हुआ है और वह एक मात्र कीट
    है, जो इस पेड़ को परागित कर सकता है ?

(A) अंजीर

(B) महुआ

(C) चंदन

(D) सेमल (सिल्क कॉटन)

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
  2. तितली
  3. मत्स्य
  4. मंडूक (मेढक)

उपर्युक्त में से कितनों में विषाक्त जातियाँ हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) सभी तीन

(D) कोई नहीं

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
  2. काजू
  3. पपीता
  4. रक्त चंदन

उपर्युक्त में से कितने वृक्ष वास्तव में भारत के देशीय वृक्ष हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) सभी तीन

(D) कोई नहीं

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : साहेल क्षेत्र में अस्थिरता और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति विद्यमान है.

कथन-II : हाल ही में साहेल क्षेत्र के कई देशों में सैन्य कब्जा/तख्तापलट हुआ है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : भारत संयुक्त राज्य अमेरिका से सेब आयात नहीं करता है.

कथन-II : भारत में, विधि के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बिना आनुवंशिक रूप से रूपांतरित खाद्य(फूड) के आयात पर प्रतिषेध है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. लोक सभा के अध्यक्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- जब लोक सभा के अध्यक्ष को हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन है, तब
  2. वह पीठासीन नहीं होगा/होगी.
  3. उसे बोलने का अधिकार नहीं होगा.
  4. वह संकल्प पर प्रथमतः मत देने का/की हकदार नहीं होगा/होगी.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. भारतीय संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. लोक सभा में लम्बित कोई विधेयक उसके विघटन हो जाने पर व्यपगत हो जाता है.
  3. लोक सभा द्वारा पारित और राज्य सभा में लम्बित कोई विधेयक लोक सभा के विघटन हो जाने पर व्यपगत हो जाता है.
  4. कोई विधेयक, जिसके सम्बन्ध में भारत के राष्ट्रपति ने सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने के अपने आशय की सूचना दे दी है, लोक सभा का विघटन हो जाने पर व्यपगत हो जाता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) केवल 3

  1. भारत के संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी सदन के सत्रावसान के लिए मंत्रि- परिषद् के परामर्श की आवश्यकता नहीं है.
  3. सदन का सत्रावसान सामान्यतः सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के पश्चात् किया जाता है, किन्तु भारत के राष्ट्रपति द्वारा उस सदन का सत्रावसान करने पर कोई वर्जन नहीं है, जो सत्र में है.
  4. लोक सभा का विघटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा, असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर, मंत्रि- परिषद् के परामर्श से किया जाता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(C) 2 और 3

(B) 1 और 2

(D) केवल 3

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-1 : हाल ही में, यूरोपीय संसद ने द नेट-जीरो इंडस्ट्री एक्ट को मंजूरी दी.

कथन-II : यूरोपीय संघ वर्ष 2040 तक कार्बन तटस्थता (न्यूट्रालिटी) प्राप्त करने का आशय रखता है और इसलिए उसका लक्ष्य उस समय तक अपनी सभी स्वच्छ प्रौद्योगिकी विकसित करना है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही है तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : हाल ही में, वेनेजुएला अपने आर्थिक संकट से तेजी से उबरने में सफल हुआ है और अपने लोगों को दूसरे देशों में पलायन/प्रवास करने से रोकने में सफल हुआ है.

कथन-II : वेनेजुएला के पास विश्व के सबसे बड़े तेल भण्डार हैं.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-1 की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. डिजिटल इण्डिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  2. इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए, केन्द्र सरकार 100% वित्त-पोषण करती है.
  3. इस योजना के अन्तर्गत, भूसम्पत्ति (कैडस्ट्रल) मानचित्र डिजिटलीकृत किए जाते हैं.
  4. स्थानीय भाषा में उपलब्ध अधिकार- अभिलेखों को भारत के संविधान द्वारा मान्यता-प्राप्त किसी भी भाषा में लिप्यंतरित करने की पहल की गई हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  2. यह योजना किसी भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में महिलाओं को प्रसवपूर्व चिकित्सा देखभाल सेवाओं के लिए न्यूनतम पैकेज और प्रसवोत्तर 6 महीने की स्वास्थ्य चिकित्सा देखभाल सेवा की गांरटी प्रदान करती है.
  3. इस योजना के अन्तर्गत, कुछ विशिष्टताओं वाले निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदाता स्वेच्छा से नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/है ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनो

(D) न तो 1, न ही 2

  1. ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PM- SYM) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. इस योजना में नामांकन के लिए प्रवेश आयु वर्ग 21 से 40 वर्ष है.
  3. लाभार्थी द्वारा आयु विशिष्ट अंशदान किया जाएगा.
  4. इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राहक (सब्स्क्राइबर) को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ₹ 3,000 प्रति माह की न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी.
  5. पारिवारिक पेंशन पति/पत्नी और अविवाहित पुत्रियों पर लागू होगी. उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) 1, 3 और 4

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 2

(D) 1, 2 और 4

  1. ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
  2. ये उपबंध 18वीं लोक सभा से प्रभावी होंगे.
  3. अधिनियम बनने के बाद यह 15 वर्षों के लिए प्रवर्तन में रहेगा.
  4. इसमें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित कोटे के भीतर अनुसूचित जातियों की महिलाओं लिए स्थानों के आरक्षण के उपबंध हैं. उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?

(A) 1, 2 और 3

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) केवल 1 और 3

  1. ‘अभ्यास मित्र शक्ति-2023’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं ?
  2. यह भारत और बांग्लादेश के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास था.
  3. इसका प्रारम्भ औंध (पुणे) में हुआ.
  4. आतंकवाद-विरोधी अभियानों के दौरान संयुक्त प्रतिक्रिया इस अभियान का एक लक्ष्य था.
  5. भारतीय वायुसेना इस अभ्यास का एक हिस्सा थी.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

(A) 1, 2 और 3

(B) 1, 2 और 4

(C) 1,3 और 4

(D) 2, 3 और 4

  1. प्रतिषेध रिट उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालयों द्वारा किसे और किस प्रयोजन से जारी किया गया एक आदेश है ?

(A) किसी सरकारी अधिकारी को, उसे किसी विशिष्ट कार्रवाई करने से प्रतिषेध करने के लिए

(B) संसद/विधान सभा को, मद्यनिषेध पर कोई विधि पारित करने के लिए

(C) निचली अदालत को, किसी मामले में कार्यवाही जारी रखने का प्रतिषेध करने के लिए

(D) सरकार को, उसे किसी असंवैधानिक नीति का अनुपालन करने से प्रतिषेध करने के लिए

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
  2. वह राज्य का राज्यपाल है, जो उस राज्य के किसी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देता है और घोषित करता है.
  3. किसी राज्य में अनुसूचित जनजाति के रूप में घोषित किसी समुदाय के लिए यह आवश्यक नहीं है कि दूसरे राज्य में भी ऐसा हो.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. केन्द्रीय बजट (यूनियन बजट) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. प्रधानमंत्री की ओर से केन्द्रीय वित्त मंत्री संसद के दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण रखते हैं.
  3. केन्द्रीय (यूनियन) स्तर पर, भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा के बिना अनुदानों की माँग नहीं की जा सकती.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. निम्नलिखित में से कौन ‘द इंडिया वे (The India Way)’ और ‘व्हाई भारत मैटर्स (Why Bharat Matters)’ पुस्तकों के लेखक हैं ?

(A) भूपेंद्र यादव

(B) नलिन मेहता

(C) शशि थरूर

(D) सुब्रह्मण्यम जयशंकर

  1. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – देश समाचार में रहने का कारण

1.अर्जेंटीना सबसे खराब आर्थिक संकट

2.सूडान देश की नियमित सेना और
अर्धसैनिक बलों के मध्य युद्ध

3.तुर्की NATO की अपनी सदस्यता
निरस्त कर दी

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?

(A) केवल एक युग्म

(B) केवल दो युग्म

(C) सभी तीन युग्म

(D) कोई युग्म नहीं

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-1 : सुमेड पाइपलाइन यूरोप को जाने वाले फारस की खाड़ी के तेल और प्राकृतिक गैस नौभार (शिपमेंट) के लिए एक रणनीतिक मार्ग है.

कथन-II : सुमेड पाइपलाइन लाल सागर को भूमध्य सागर से जोड़ती है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
  2. लाल सागर में किसी भी रूप में बहुत कम वर्षण होता है.
  3. लाल सागर में नदियों से जल का प्रवेश नहीं होता है. उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/है ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा, सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जनों का सबसे बड़ा स्रोत है ?

(A) जीवाश्म ईंधनों का उपयोग करने वाले रेल इंजन (लोकोमोटिव)

(B) जीवाश्म ईंधनों का उपयोग करने वाले जहाज

(C) अयस्कों से धातुओं का निष्कर्षण

(D) जीवाश्म ईंधनों का उपयोग करने वाले विद्युत् संयंत्र

  1. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के कार्यभार सँभालने से पहले संविधान सभा के अस्थायी सभापति कौन थे ?

(A) सी. राजगोपालाचारी

(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(C) टी. टी. कृष्णमाचारी

(D) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

  1. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  2. इसमें ब्रिटिश भारतीय प्रांतों और देशी रियासतों को मिलाकर एक अखिल भारतीय परिसंघीय (फेडरेशन) की स्थापना का प्रावधान किया गया.
  3. रक्षा और विदेश सम्बन्धी मामलों को परिसंघीय विधानमण्डल के नियंत्रण के अधीन रखा गया.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. निम्नलिखित में से कौनसी नाटककार भास की रचना है ?

(A) काव्यालंकार

(B) नाट्यशास्त्र

(C) मध्यम-व्यायोगः

(D) महाभाष्य

  1. संघभूति, एक भारतीय बौद्ध भिक्षु, जिन्होंने चौथी शताब्दी ईसवी के अंत में चीन की यात्रा की, निम्नलिखित में से किस पर भाष्य के लेखक थे ?

(A) प्रज्ञापारामिता सूत्र

(B) विसुद्धिमग्गो

(C) सर्वास्तिवाद विनय

(D) ललितविस्तर

  1. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा जारी विश्व धरोहर सूची में शामिल की गई निम्नलिखित सम्पत्तियों पर विचार कीजिए
  2. शांतिनिकेतन
  3. रानी-की-वाव
  4. होयसला के पवित्र मंदिर समूह
  5. बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर

उपर्युक्त में से कितनी सम्पत्तियों को वर्ष 2023 में शामिल किया गया ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के अनुसार, संसद निम्नलिखित में से किनके द्वारा संविधान के किसी उपबंध में संशोधन कर सकेगी ?
  2. परिवर्धन
  3. परिवर्तन
  4. निरसन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए
  2. इटली
  3. जापान
  4. नाइजीरिया
  5. दक्षिण कोरिया
  6. दक्षिण अफ्रीका

उपर्युक्त में से किन देशों का उल्लेख प्रायः मीडिया में उनकी निम्न जन्म वर, अथवा वृद्धोन्मुख जनसंख्या अथवा हासमान जनसंख्या के लिए किया जाता है?

(A) 1, 2 और 4

(B) 1,3 और 5

(C) केवल 2 और 4

(D) केवल 3 और 2

  1. संसद में धन विधेयक के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों से कौनसे सही है ?
  2. अनुच्छेद 109 में धन विधेयक के सम्बन्ध में विशेष प्रक्रिया का उल्लेख है.
  3. धन विधेयक राज्य सभा में पुरः स्थापित नहीं किया जाएगा.
  4. राज्य सभा या तो विधेयक को अनुमोदन दे सकती है या परिवर्तन के लिए सुझाव दे सकती है, किन्तु इसे अस्वीकार नहीं कर सकती.
  5. राज्य सभा द्वारा धन विधेयक में सुझाए गए संशोधन को लोक सभा द्वारा स्वीकार करना होगा. नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) 1, 2 और 3

(D) 1, 3 और 4

  1. निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे, भारतीय सशस्त्र सेना की तीनों सेवाओं में समकक्ष रैंक के संदर्भ में सही सुमेलित है/हैं ? थलसेना वायुसेना नौसेना

1.ब्रिगेडियर एयर कमोडोर कमांडर

2.मेजर जनरल एयर वाइस मार्शल वाइस एडमिरल

3.मेजर स्क्वाड्रन लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर

4.लेफ्टिनेंट कर्नल ग्रुप कैप्टन कैप्टन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) 1 और 4

(B) 1 और 3

(C) 2, 3 और 4

(D) केवल 3

  1. पूर्वोत्तर परिषद् (NEC) की स्थापना पूर्वोत्तर परिषद् अधिनियम, 1971 द्वारा की गई थी. वर्ष 2002 में NEC अधिनियम में संशोधन के बाद, परिषद् में निम्नलिखित में से किन-किन सदस्यों को शामिल किया गया है ?
  2. संघटक राज्य का राज्यपाल
  3. संघटक राज्य का मुख्यमंत्री
  4. भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट तीन सदस्य
  5. भारत का गृह मंत्री नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1, 2 और 3

(B) केवल 1, 3 और 4

(C) केवल 2 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : यदि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) अपने ऋण पर चूक करता है, तो US ट्रेजरी बॉण्डों के धारक भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने दावों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.

कथन-II : USA सरकार का ऋण कोई मूर्त (हार्ड) परिसम्पत्तियों द्वारा समर्थित नहीं है, बल्कि केवल सरकार के विश्वास से समर्थित है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्न- लिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन-I : सामूहिक उधार बहु उधार- दाताओं के मध्य उधारकर्ता के चूक (डिफाल्ट) का जोखिम बढ़ाता है .

कथन-II : सामूहिक ऋण एक नियत

राशि/एकमुश्त निधि हो सकती है, किन्तु ऋण व्यवस्था (क्रेडिट लाइन) नहीं हो सकती है.

उपर्युक्त कथनों के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?

(A) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किन्तु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है

(C) कथन-I सही है, किन्तु कथन-II सही नहीं है

(D) कथन-I, सही नहीं है, किन्तु कथन-II सही है

  1. डिजिटल रुपए के सम्बन्ध में निम्न- लिखित कथनों पर विचार कीजिए-
  2. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अपनी मौद्रिक नीति के अनुरूप जारी की गई राष्ट्रिक (सॉवरेन) मुद्रा है.
  3. यह RBI के तुलन-पत्र (बैलेंस शीट) पर देयता के रूप में दिखाई देता है.
  4. यह अपने डिजाइन से ही मुद्रास्फीति के विरुद्ध बीमाकृत है.
  5. यह वाणिज्यिक बैंक मुद्रा और नकदी के लिए स्वतंत्र रूप से परिवर्तनीय है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 2 और 4

(D) 1, 2 और 4

  1. प्राचीन भारत के संदर्भ में, गौतम बुद्ध को सामान्यतः निम्नलिखित में से किन उपनामों से जाना जाता था ?
  2. नायपुत्त
  3. शाक्यमुनि
  4. तथागत

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1

(B) केवल 2 और 3

(C) 1, 2 और 3

(D) उपर्युक्त में से कोई भी गौतम बुद्ध के उपनाम नहीं हैं

  1. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिए-

पुरातात्विक स्थल राज्य विवरण

1.चंद्रकेतुगढ़ ओडिशl व्यापार बंदरगाह
शहर

2.इनामगाँव महाराष्ट्र ताम्र-पाषाण स्थल

3.मंगडु केरल महापाषाण स्थल

4.सालिहुंडम आंध्र प्रदेश शैलकृत गुफा मंदिर

उपर्युक्त में से कौनसी पंक्तियों में दी गई सूचना सही सुमेलित है ?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 3 और 4

(D) 1 और 4

  1. मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित शासकों में से किसने पुर्तगालियों को भटकल में एक किला बनाने की अनुमति दी थी ?

(A) कृष्णदेवराय

(B) नरसिम्हा सालुव

(C) मुहम्मद शाह III

(D) यूसुफ आदिल शाह

  1. कॉर्नवालिस द्वारा राजस्व संग्रहण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
  2. राजस्व संग्रहण के रैयतवाड़ी बंदोबस्त के अधीन, किसानों को फसल खराब होने या प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राजस्व भुगतान से छूट दी गई थी.
  3. बंगाल स्थायी बंदोबस्त के अधीन, यदि जमींदार नियत तिथि पर या उससे पहले राज्य को राजस्व का भुगतान करने में विफल रहता, तो उसे उसकी जमींदारी से हटा दिया

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
  2. उपनिषदों में कोई नीति-कथा (पैरॅबॅल) नहीं हैं.
  3. उपनिषदों की रचना पुराणों से भी पहले हुई थी.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. निम्नलिखित कीजिए- कथनों पर विचार
  2. भारत इंटरनेशनल ग्रेन्स काउन्सिल का सदस्य है.
  3. चावल और गेहूँ के निर्यात या आयात के लिए किसी देश को इंटरनेशनल ग्रेन्स काउन्सिल का सदस्य होना आवश्यक है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

  1. यूनेस्को (UNESCO) की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में निम्नलिखित में से कौनसा नवीनतम समावेश था ?

(A) छऊ (छाऊ) नृत्य

(B) दुर्गा पूजा

(C) गरबा नृत्य

(D) कुंभ मेला

  1. दिसम्बर 2023 तक भारत सरकार द्वारा कितने परिसीमन आयोग गठित किए गए हैं ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

  1. संविधान (71वें संशोधन) अधिनियम, 1992 के द्वारा निम्नलिखित में से किस भाषा को शामिल करने के लिए संविधान की आठवीं अनुसूची में संशोधन किया गया है ?
  2. कोंकणी
  3. मणिपुरी
  4. नेपाली
  5. मैथिली

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) 1, 2 और 3

(B) 1, 2 और 4

(C) 1,3 और 4

(D) 2, 3 और 4

  1. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – दल उसके नेता

1.भारतीय जन संघ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

2.सोशलिस्ट पार्टी सी. राजगोपालाचारी

3.कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी जगजीवन राम

4.स्वतंत्र पार्टी आचार्य नरेंद्र देव,

उपर्युक्त में से कितने सही सुमेलित हैं ?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

  1. भारत के संविधान के सम्बन्ध में निम्न- लिखित कथनों में से कौनसे सही हैं ?
  2. नगरपालिकाओं की शक्तियाँ संविधान के भाग 9-क में दी गई हैं.
  3. आपात उपबंध संविधान के भाग 18 में दिए गए हैं.
  4. संविधान के संशोधन से सम्बन्धित उपबंध संविधान के भाग 20 में दिए गए हैं.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

  1. भारत के संविधान के अनुसार निम्न- लिखित में कौनसा कथन सही है ?

(A) अंतरराज्यीय व्यापार और वाणिज्य राज्य सूची के अधीन एक राज्य विषय है

(B) अंतरराज्यीय प्रवासन राज्य सूची के अधीन एक राज्य विषय है

(C) अंतरराज्यीय संगरोध संघ सूची के अधीन एक संघ विषय है

(D) निगम कर राज्य सूची के अधीन एक राज्य विषय है

  1. भारत के उच्चतम न्यायालय ने निजता के अधिकार को भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत रखा है ?

(A) अनुच्छेद 15

(B) अनुच्छेद 16

(C) अनुच्छेद 19

(D) अनुच्छेद 21

  1. सैन्य कार्य विभाग के प्रमुख के रूप में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के कर्तव्य कौनसे हैं ?
  2. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष.
  3. तीनों सेवा प्रधानों (सर्विस चीफ) पर सैन्य कमान का प्रयोग करना.
  4. सभी तीनों सेवाओं (ट्राइ-सर्विस) के विषयों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) 1, 2 और 3

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) केवल 1 और 3

  1. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने सहित दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय जन- समुदाय के उत्थान के लिए सेना द्वारा संचालित अभियान (ऑपरेशन) को क्या कहा जाता है ?

(A) ऑपरेशन संकल्प

(B) ऑपरेशन मैत्री

(C) ऑपरेशन सद्भावना

(D) ऑपरेशन मदद

  1. विश्व में किन्हीं दो देशों के मध्य सबसे लम्बी सीमाएं निम्नलिखित में से किनके मध्य है ?

(A) कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) चिली और अर्जेंटीना

(C) चीन और भारत

(D) कजाखस्तान और रशियन फेडरेशन

  1. लोक सभा में आचार समिति के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही हैं ?
  2. प्रारम्भ में यह एक तदर्थ समिति थी.
  3. केवल कोई लोक सभा का सदस्य ही किसी लोक सभा सदस्य के अनैतिक आचरण से सम्बन्धित शिकायत कर सकता है.
  4. यह समिति किसी ऐसे मामले पर विचार नहीं कर सकती जो न्यायाधीन है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए –

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Gs papaer – 1

ANSWERS

1 – D
2- D
3- D
4- D
5- B
6- C
7- B
8- C
9- B
10-A
11- B
12- D
13- A
14-C
15-D
16- D
17-D
18- C
19- D
20- C
21- A
22- A
23- D
24- C
25- D
26-B
27- D
28- A
29- C
30- C
31- D
32- A
33- D
34- A
35- C
36- B
37- A
38- B
39- A
40- B
41- C
42-A
43-D
44-A
45- A
46- A
47- D
48- A
49- C
50- A
51- A
52- D
53- A
54- B
55-C
56- C
57-D
58-D
59-B
60-B
61-C
62-D
63-C
64-B
65-B
66-D
67-B
68-A
69-C
70-D
71-D
72-A
73-C
74-C
75-B
76-D
77-A
78-C
79-D
80-A
81-A
82-C
83-D
84-B
85-B
86-A
87-B
88-B
89-A
90-C
91-D
92-A
93-B
94-D
95-C
96-D
97-D
98-C
99-A
100-C

D) कुल प्रजनन दर एक मानक जनांकिकीय सूचक है जिसे किसी महिला द्वारा अपने सम्पूर्ण सन्तानोत्पत्ति काल (15-49 वर्ष) में जन्मे जीवित बच्चों की औसत संख्या के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्त किया जाता है. इसकी गणना के लिए निम्नलिखित सूत्र को प्रयुक्त किया जाता है- कुल प्रजनन दर = 5 × Σ
(आयु विशिष्ट प्रजनन दरें)

= 5x  ( 15-19 वर्ष की महिलाओं द्वारा /
         15 – 19 वर्ष आयु की

           जन्मे बच्चों की संख्या /+…
          महिलाओं की संख्या

….+ 45 में 49 वर्ष की महिलाओं द्वार/
          45 – 49 वर्ष आयु की

            जन्मे बच्चों की संख्या/
              महिलाओं की संख्या )

  1. (D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति उपकरण के रूप में चल-निधि समायोजन सुविधा केवल अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (जो भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की अनुसूची में सम्मिलित है) को उपलब्ध है. चल-निधि समायोजन से तात्पर्य रिजर्व बैंक के उन परिचालनों से है जिनके माध्यम से वह बैंकिंग प्रणाली में/से तरलता (नकदीं) को बढ़ाता/अवशोषित करता है. इसमें ओवर नाइट के साथ-साथ सावधि रेपो रिवर्स रेपो (स्थिर और परिवर्तनशील दरें) स्थायी जमा सुविधा और सीमान्त स्थायी सुविधा शामिल है. अतः कथन I गलत है.
  2. (D) भारत में कॉर्पोरेट बॉण्डों एवं सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय विक्रय वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, बीमा कम्पनियों, पेंशन निधियों प्राइमरी डीलरों, खुदरा निवेशकों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित सीमान्तर्गत) द्वारा किया जाता है.
  3. (D) मोटर वाहन को वित्तीय लिखत (Instruments) नहीं माना जाता, क्योंकि इसका मूल्य लगातार गिरते हुए शून्य हो जाता है. स्टॉक्स (शेयर), एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड, बॉण्डस, निक्षेप प्रमाण-पत्र, म्यूचुअल फण्ड, ऋण तथा व्युत्पन्नक कांट्रेक्ट्स मुद्रा की अदला- बदली वित्तीय लिखत है.
  4. (B) कृषि उत्पाद का भण्डारण तृतीयक क्षेत्रक, डेरी फार्म प्राथमिक क्षेत्रक, खनिजों की खोज प्राथमिक क्षेत्रक तथा कपड़ा बुनाई द्वितीयक क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है. II एवं IV युग्म सही सुमेलित हैं.
  5. (C) संधारणीय विमानन ईधन कृषि अवशिष्टों, खाद्यान्नों (जैसे कि मक्का के दाने) अवशिष्ट जल शोधन अवयक (जो मुख्य रूप से आर्गेनिक अवशिष्ट होता है) तथा काष्ठ मिल अवशिष्ट से उत्पादित किया जा सकता है.
  6. (B) किसान का हल तथा कम्प्यूटर स्थिर पूँजी के तथा बुनकर द्वारा प्रयुक्त सूत और पेट्रोल कार्यशील पूँजी के उदाहरण हैं.
  7. (C) मैथ्यू बाल ने अपनी पुस्तक “The Metaverse : And How It Will Revolutionise Everything” में मेटावर्स को परिभाषित करते हुए लिखा है “वास्तविक समय में प्रदान की गई  3D आभासी जगत् का कायक पैमाने पर विकसित और अन्तर-सचालनीय. नेटवर्क जिसे उपस्थित की व्यक्तिगत अनुमति के साथ और पहचान इतिहास, अधिकारों, वस्तुओं, डाटा, सम्प्रेषणों तथा भुगतानों की निरन्तरता के साथ उपयोगकर्ताओं की एक प्रभावी असीमित संख्या द्वारा समकालिक और लगातार अनुभव किया जा सकता है.
    मेटावर्स प्लेटफॉर्म का स्वामी अथवा इसे विकसित करने वाला अथवा डिजिटल मार्केट प्लेस डिजिटल यूजर कान्टेट पर स्वामित्वाधिकार का दावा कर सकते हैं.

9.(B) भारत में स्थापित और संचालित होने वाले विदेशी बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाले सहायक बैंकों (बैंकिंग सब्सिडियरी) की न्यूनतम पूँजी 3 बिलियन रुपए होनी चाहिए. कथन । गलत है. ऐसे सहायक बैकों के बोर्ड में कम-से- कम 50% भारतीय नागरिक होने चाहिए कथन II सही है.

  1. (A) कम्पनियाँ (सीएसआर नीति) नियमावली 2014 के नियम 2(1)(d) (IV) के अनुसार सीएसआर नियम विनिर्दिष्ट करता है कि सीधे कम्पनी अथवा इसके कर्मचारियों को लाभ पहुँचाने वाले व्यय की सीएसआर कार्यकलापों के रूप में नहीं माना जाएगा. कथन । सही है.
    सीएसआर प्रावधानों के अन्तर्गत आने वाली प्रत्येक कम्पनी को अपने विगत 3 वर्षों में अर्जित निवल लाभ का 2% सीएसआर कार्यों पर खर्च करना होता है. कथन II गलत है.
  2. (B) विकिरण समस्थानिक ताप-वैद्युत् जेनरेटरों (रेडियोआइसोटोप थर्मो- इलेक्ट्रिक जनरेटर-RTGs) थर्मोकपल का उपयोग करके रेडियोधर्मी क्षय से ऊष्मा को विद्युत् में परिवर्तित करते हैं. वे अंतरिक्ष यान और दूरस्थ प्रतिष्ठानों को शक्ति प्रदान करते हैं, दशकों तक विश्वसनीय ऊर्जा प्रदान करते हैं.
    विकिरण समस्थानिक ताप-वैद्युत जेनरेटर लघु विखंडन रिएक्टर नहीं हैं. ये ऊष्मा उत्पन्न करने के लिए प्लूटोनियम-238 (शस्त्र विकास का एक उपोत्पाद) के प्राकृतिक रेडियोधर्मी क्षय का प्रयोग करते हैं, जिसे बाद में थर्मोकपल का उपयोग करके विद्युत् में परिवर्तित किया जाता है. आरटीजी में कोई परमाणु विखंडन नहीं होता है.
    अतः कथन 1 गलत है एवं कथन 3 सही है. विकिरण समस्थानिक ताप-वैद्युत जेनरेटर, अंतरिक्ष यान के लिए विद्युत् शक्ति प्रदान करते हैं, विशेषकर उन स्थितियों में जहाँ सौर ऊर्जा अव्यावहारिक या अपर्याप्त है. अतः कथन 2 सही है.
  3. (D) बृहत तारों का जीवनकाल वामन तारों की तुलना में छोटा होता है, क्योंकि उनके विशाल कोर परमाणु ईंधन के माध्यम से अधिक तेजी से जलते हैं, और उनका समग्र जीवनकाल कम हो जाता है. अतः कथन 1 सही नहीं है. बृहत तारे, अपने उच्च द्रव्यमान के कारण, अधिक गर्म और सघन होते हैं. परिणामस्वरूप, बृहत तारों में नाभिकीय अभिक्रियाओं की दर उच्च होती है. ये तीव्र परमाणु प्रतिक्रियाएं, उनकी चमक और ऊर्जा उत्पादन में योगदान करतीं हैं. अतः कथन 2 सही है.
  4. (A) नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) मानव शरीर में संश्लेषित होता है और वाहिका- प्रसरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह रक्त प्रवाह को आराम देता है, रक्त प्रवाह में सुधार करता है और ऊतकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है. नाइट्रिक ऑक्साइड, एक रासायनिक यौगिक है जो कोशिका चयापचय में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाता है. यह ऊतक ऊर्जा की माँग को आपूर्ति के साथ समन्वयित करने में भी महत्वपूर्ण है. यह एक न्यूरोट्रांसमीटर के रूप में भी कार्य करता है और न्यूरोनल गतिविधि और सीखने सहित विभिन्न कार्यों में शामिल होता है.
  5. (C) रडार तरंगों को संचारित करके और परावर्तित संकेतों का विश्लेषण करके वस्तुओं का पता लगाने और उनका पता लगाने के लिए रेडियो तरंगों का उपयोग करते हैं. रडार लम्बी दूरी और विभिन्न स्थितियों में सटीक ट्रैकिंग और निगरानी सक्षम करते हैं. रडार का उपयोग हवाई अड्डे पर या विमान में यात्रियों पर नशीले पदार्थों जैसे (ड्रग्स) की पहचान के लिए किया जा सकता है.
    मौसम रडार, वर्षा की निगरानी और ट्रैकिंग, वर्षा की तीव्रता को मापने और मौसम के पैटर्न की भविष्यवाणी करने में सहायक होते हैं. साथ ही रडार का उपयोग जानवरों, विशेषकर पक्षियों और चमगादड़ों के प्रवास को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है.
    अतः दिए गए तीनों कथन सहीं है.
  6. (D)
  • डसॉल्ट एविएशन (फ्रांस) द्वारा निर्मित राफेल 4.5वीं पीढ़ी लड़ाकू विमान है.
  • मिग-29, रूस द्वारा विकसित चौथी पीढ़ी का लड़ाकू जेट है.
  • तेजस एमके-1 एक स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित आधुनिक 4-प्लस पीढ़ी (4.5 पीढ़ी) का लड़ाकू विमान है.
    पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में आमतौर पर स्टील्थ, सुपर क्रूज, उन्नत एवियोनिक्स और स्थितिजन्य जागरूकता के लिए नेटवर्क डेटा फ्यूजन जैसी विशेषताएँ होती हैं. पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में लॉकहीड मार्टिन एफ-22 रैप्टर, लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II और सुखोई एसयू-57 शामिल हैं.
  1. (D) हाइड्रोजेल बहुलकीय पदार्थ होते हैं जो हाइड्रेटेड होते हैं तथा त्रि-आयामी (3D) स्तर पर अत्यधिक क्रॉस-लिंक्ड होते हैं तथा इनमें उच्च लोच होती है तथा इनकी संरचना के हाइड्रेशन स्तर के आधार पर फूलने और सिकुड़ने की क्षमता होती है. इनका उपयोग चिकित्सा अनुप्रयोगों में किया जाता है, जैसे घाव की ड्रेसिंग, दवा वितरण प्रणाली और ऊतक इंजीनियरिंग.
  • नियंत्रित औषधि वितरण प्रणालियों में हाइड्रोजेल का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, क्योंकि वे दवाओं को समाहित कर सकते हैं और उन्हें समय के साथ नियंत्रित तरीके से जारी कर सकते हैं. अतः कथन 1 सही है.
  • हाइड्रोजेल का उपयोग चल वातानुकूलित प्रणाली में किया जा सकता है, क्योंकि ये नमी को अवशोषित कर एवं छोड़ सकते हैं, जो आर्द्रता नियंत्रण में उपयोगी होता है. अतः कथन 2 सही है.
  • हाइड्रोजेल का उपयोग औद्योगिक स्नेहक में उनके गुणों में सुधार करने के लिए किया जा सकता है, जैसे घर्षण और घिसाव को कम करना और थर्मल स्थिरता में सुधार करना. अतः कथन 3 सही है.
  1. (D) ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) हाइड्रोजन द्वारा संचालित होते हैं. ये पारम्परिक आन्तरिक दहन इंजन वाहनों की तुलना में अधिक कुशल हैं और कोई हानिकारक टेलपाइप उत्सर्जन नहीं करते हैं. ये केवल जल वाष्प और गर्म हवा उत्सर्जित करते हैं.
  2. (C) ‘पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर’ एक प्रकार का दीर्घावधि ऊर्जा भण्डारण है, जिसे दो लम्बवत् रूप से अलग किए गए जल भण्डारों का उपयोग करके ऊर्जा संगृहीत करने की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है. यह एक प्रकार के जलविद्युत् ऊर्जा भण्डारण को संदर्भित करता है जहाँ विभिन्न ऊँचाई पर दो जल भण्डारों का उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है.
  3. (D) ‘मेम्ब्रेन बायोरिएक्टरों’ की चर्चा व्यापक रूप से औद्योगिक अपशिष्ट जल उपचार प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में की जाती है. यह प्रौद्योगिकी अपशिष्ट जल से प्रदूषकों को कुशलतापूर्वक हटाने के लिए झिल्ली निस्पंदन के साथ जैविक उपचार (सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके) को जोड़ती है. ये झिल्लियाँ अवरोधों के रूप में कार्य करती हैं, जो निलम्बित ठोस पदार्थों और सूक्ष्मजीवों को बनाए रखते हुए स्वच्छ पानी को गुजरने देती हैं.
  4. (C) ‘संपार्श्विकीकृत उधार लेन-देन सम्बन्धी दायित्व’ क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित मुद्रा बाजार उपकरण है, जिसके अन्तर्गत वित्तीय संस्थाएं निर्धारित प्रतिभूतियों को संपार्श्विक के रूप में प्रदान करके अल्पविधि के ऋण प्राप्त कर सकती है. कामकाज और उद्देश्यों के सन्दर्भ में संपार्श्विकीकृत उधार लेन-देन सम्बन्धी दायित्व लगभग भाग मांग बाजार के समान है.
  5. (A) भारत सरकार द्वारा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी 2008 के तहत् देश के विभिन्न भागों में 21 ग्रीन फील्ड विमानपत्तन स्थापित किए जाने की मंजूरी प्रदान की.
    इसमें शामिल हैं-मोपा (गोवा), नवी मुंबई, शिरडी एवं सिन्धुदुर्ग (महाराष्ट्र), कलबुर्गी, विजयपुरा, हासन एवं शिवमोगा (कर्नाटक), डबरा (मध्य प्रदेश), कुशीनगर एवं जेवर (उत्तर प्रदेश), धोलेरा एवं हिरासर (गुजरात), कराइकल (पुदुचेरी), दागादार्थी, भोगापुरम एवं ओरवाकुल (आन्ध्र प्रदेश), दुर्गापूर (प. बंगाल), पकयांग (सिक्किम), कन्नूर (केरल) डोनीपोलो (ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश).
  6. (A) कथन 1 सही है-वायुमण्डल में जल वाष्प का आंशिक दबाव ऊँचाई के साथ बहुत तेजी से घटता है. वायुमण्डलीय जल वाष्प भी ‘अक्षांश के साथ तेजी से घटता है.
    कथन 2 गलत है-भूमध्य रेखा पर वायुमण्डल में जल वाष्प की मात्रा ध्रुवों की तुलना में लगभग 10 गुना है.
  7. (D) समुद्री पश्चिमी तटीय जलवायु महाद्वीपो के पश्चिमी तट पर भूमध्य- सागरीय जलवायु से ध्रुव की ओर स्थित है, जिसके मुख्य क्षेत्र हैं-उत्तर-पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका का पश्चिमी तट, कैलिफोर्निया का उत्तर, दक्षिणी चिली, दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड. समुद्री प्रभाव के कारण, तापमान मध्यम होता है और सर्दियों में यह अपने अक्षांश की तुलना में गर्म होता है. गर्मियों के महीनों में औसत तापमान 15°-20°C और सर्दियों में 4°-10°C तक होता है. तापमान की वार्षिक और दैनिक सीमाएं छोटी होती हैं. पूरे वर्ष वर्षा होती है. वर्षा 50-250 सेमी से बहुत भिन्न होती है.
  8. (C) कथन 1 सही है-कोरिओलिस बल का परिमाण पवन के वेग के समानुपाती होता है. यदि पवन का वेग शून्य है, तो कोरिओलिस बल भी शून्य होगा. पवन की गति/वेग बढ़ने के साथ कोरिओलिस बल बढ़ता है. कोरिओलिस बल गति की दिशा (उत्तरी गोलार्ध में हवा के दाई ओर) के लम्बवत् कार्य करता है और इसलिए यह बल पवन के वेग को नहीं बदल सकता है. न ही कोरिओलिस बल पवन उत्पन्न कर सकता, यह केवल इसकी दिशा बदल सकता है.
    कथन 2 सही है-कोरिओलिस बल का परिमाण अक्षांश पर निर्भर करता है. भूमध्य रेखा पर कोरिओलिस बल शून्य है और यह ध्रुवों की ओर बढ़ता है.
  9. (D) कथन 2 और 4 सही हैं-ग्रीष्म संक्रांति, 21 जून, ग्रीष्म ऋतु का सबसे लम्बा दिन होता है. यह तब होता है जब सूर्य सीधे कर्क रेखा पर होता है, या अधिक विशेष रूप से 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर होता है. इस दिन की विशेषता सूर्य से प्राप्त ऊर्जा की अधिक मात्रा है तथा दिन की लम्बाई लगभग 13 घण्टे होती है.
    वहीं आर्कटिक वृत में, संक्रांति के दौरान सूर्य कभी अस्त नहीं होता. ग्रीष्म संक्रांति के बाद, सूरज क्षितिज की ओर डूबना शुरू कर देता है

.26. (B) ब्राजील और इंडोनेशिया के साथ- साथ कांगो बेसिन दुनिया के सबसे बड़े उष्णकटिबंधीय पीट-भूमि के स्थान है.
कांगो बेसिन के पीट दलदली जंगल में लगभग 29 बिलियन टन कार्बन जमा होता है, जो वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लगभग 3 वर्ष के बराबर है, जबकि कांगो बेसिन कुल मिलाकर प्रति वर्ष लगभग 1.5 बिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है. यह बेसिन छह देशों कैमरून, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी और गैबॉन तक फैला हुआ है.

  1. (D)
  • कथन 1 सही है-परफ्लुओरोएल्काइल और पॉलीफ्लुओरोएल्काइल पदार्थ (PFAS) सिंथेटिक रसायन हैं, जो कई उत्पादों में पाए जाते हैं, जैसे कि कपड़े, कालीन, फर्नीचर के लिए कपड़े, चिपकने वाले पदार्थ, भोजन के लिए कागज की पैकेजिंग और गर्मी प्रतिरोधी/नॉन-स्टिक कुकवेयर.
  • कथन 2 सही है – PFAS पर्यावरण में स्थायी होते हैं यानी, वे टूटते नहीं हैं.
  • कथन 3 सही है-विषाक्त पदार्थों और रोग रजिस्ट्री एजेंसी (एटीएसडीआर) के अनुसार, कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि कुछ PFAS निम्न स्वास्थ्य विकारों से जुड़े हो सकते हैं, जैसे- जानवरों के शरीर में जैव संचय, प्रजनन सम्बन्धी समस्याएं, कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि और प्रतिरक्षा प्रणाली में परिवर्तन आदि.
  1. (A)
  2. (C)
  3. (C)
  • कथन I सही है-भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची V और अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) के तहत्, भारतीय फ्लाइंग फॉक्स (पेरोपस गिगेंटस) प्रजाति को इस आधार पर ‘वर्मिन’ या ‘पीड़क जन्तु’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, क्योंकि यह बगीचों से पके फलों को काटकर और सार्वजनिक स्थानों पर शौच कर विभिन्न हानिकारक बीमारियों का कारण और वाहक बनता है.
  • कथन II गलत है-भारतीय फ्लाइंग फॉक्स फलभक्षी या फूलों का रस पीती है. यह किसी अन्य जन्तु का रक्त या मांसाहार का सेवन नहीं करती है.
  1. (D) कथन I गलत है-पृथ्वी गर्म होने के बाद खुद एक विकिरणकारी पिंड बन जाती है और यह दीर्घ तरंग के रूप में वायुमण्डल में ऊर्जा विकीर्ण करती है. यह विकिरणकारी ऊर्जा स्थल से वायुमण्डल को गर्म करती है. इस प्रक्रिया को पार्थिव विकिरण के रूप में जाना जाता है.
    कथन II सही है-दीर्घ तरंग विकिरण वायुमण्डलीय गैसों द्वारा विशेष रूप से कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीन हाउस गैसों द्वारा अवशोषित किया जाता है.
  2. (A) कथन I सही है-क्षोभमण्डल वायुमण्डल की सबसे निचली परत है. इसकी औसत ऊँचाई 13 किमी है और ध्रुवों के पास लगभग 8 किमी की ऊँचाई तक और भूमध्य रेखा पर लगभग 18 किमी तक फैली हुई है.
    कथन II सही है-भूमध्य रेखा पर क्षोभमण्डल की मोटाई सबसे अधिक होती है, क्योंकि मजबूत संवहन धाराओं द्वारा ऊष्मा को बहुत ऊँचाई तक पहुँचाया जाता है.
  3. (D) सभी कथन सही हैं-ज्वालामुखी उदगार के दौरान जो उत्पाद बाहर निकलते है वे हैं-लावा प्रवाह, पाइरोक्लास्टिक मलबे, ज्वालामुखी बम, राख, धूल और गैसें जैसे नाइट्रोजन यौगिक, सल्फर यौगिक और क्लोरीन और हाइड्रोजन.
  4. (A) कथन 1 सही है-जनवरी में समतापी रेखाएं महासागर के ऊपर उत्तर की ओर और महाद्वीप के ऊपर दक्षिण की ओर विचलित हो जाती हैं. इसे उत्तरी अटलांटिक महासागर पर देखा जा सकता है.
    कथन 2 गलत है-क्योंकि गर्म महा- सागरीय धाराओं, गल्फ स्ट्रीम और उत्तरी अटलांटिक बहाव की उपस्थिति, उत्तरी अटलांटिक महासागर को गर्म बनाती है और समतापी रेखाएं उत्तर की ओर झुक जाती हैं.
  5. (C) पिछले कोको सीजन में, दुनिया भर में लगभग 4.9 मिलियन टन कोको का उत्पादन किया गया था. कोटे डी आइवर और घाना अब तक के दो सबसे बड़े कोको उत्पादक देश हैं, जो वैश्विक कोको उत्पादन का लगभग 60% हिस्सा हैं, इसके बाद इक्वाडोर 9% के साथ दूसरे स्थान पर है. एशिया में, इंडोनेशिया सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
  6. (B) गोमती नदी वाराणसी जिले से 27 किमी दूर कैथी के सैदपुर के पास गंगा नदी से मिलती है.
    घाघरा नदी बिहार के छपरा के पास गंगा नदी में मिलती है. गंडक नदी पटना के पास हाजीपुर शहर में गंगा नदी में मिलती है. कोसी नदी बिहार के कठिहार जिले में कुर्सेला के पास गंगा नदी में मिलती है.
  7. (A) कथन 1 सही है. वर्षा और तापमान चट्टानों के अपक्षय की दर को प्रभावित कर सकते हैं. उच्च तापमान और अधिक वर्षा रासायनिक अपक्षय की दर को बढ़ाती है.
    कथन 2 सही है. सामान्य वर्षा का pH लगभग 5.6 होता है; यह थोड़ा अम्लीय होता है, क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) इसमें घुलकर कमजोर कार्बोनिक एसिड बनाता है.
    कथन 3 सही है. वायुमण्डल में ठोस कण (धूल) और गैसें (O2, CO2, NO3, H₂S…) वर्षा जल में घुल जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप रासायनिक संरचना में व्यापक रेंज होती है, साथ ही pH में भी भिन्नता होती है.
  8. (B) उत्तरी सागर (North Sea) को घेरने वाले देशों में यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, जर्मनी, डेनमार्क और नॉर्वे शामिल हैं.
  9. (A) पंक्ति 1 गलत है. धुआँधार जल- प्रपात मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा नदी पर है.
    पंक्ति 2 सही है. झारखण्ड, छोटा नागपुर क्षेत्र और सुवर्णरेखा नदी पर हुंडरू झरना.
    पंक्ति 3 गलत है-पश्चिमी घाट और शरावती नदी पर स्थित गेरसोप्पा झरना.
  10. (B) पंक्ति 1 गलत है. वॉसजेस भ्रंशोत्थ (ब्लॉक) प्रकार का पर्वत है और फ्रांस में स्थित है.
    पंक्ति 2 गलत है. आल्प्स यूरोप में है और वलित पर्वत का प्रकार है.
    पंक्ति 3 सही है. अप्लेशियन उत्तरी अमेरिका में है और वलित पर्वत का प्रकार है.
    पंक्ति 4 सही है. एंडीज दक्षिण अमेरिका में है और वलित पर्वत का प्रकार है.
  11. (C)
  • सिकाडा (साइकेडा), मंडूकफुदक (फ्रॉगहॉपर) और ताल विसर्पी (पॉन्ड स्केटर) पक्षी, मछली या सरीसृप न होकर तीनों ही कीट के प्रकार हैं.
  • गौरतलब है कि नर सिकाडा अपनी अनोखी आवाज से पहचाने जाते हैं. मंडूकफुदक या फ्रॉगहॉपर अपनी लम्बी दूरी की छलांग लगाने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं. सतही तनाव और विशेष रूप से डिजाइन किए गए पैरों के कारण ताल विसर्पी या पॉन्ड स्केटर, जिन्हें वॉटर स्ट्राइडर भी कहा जाता है, ऐसे कीट हैं, जो पानी पर चल सकते हैं.
  1. (A)
  • च्युइंग गम मुख्य रूप से सिंथेटिक रबर से बना होता है, जो मूल रूप से प्लास्टिक का ही एक रूप है. जब हम इसे चबाते हैं, तो ये गम कण छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं, जिन्हें अक्सर माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है. ये माइक्रोप्लास्टिक एक बड़ी समस्या पैदा करते हैं, क्योंकि ये बायोडिग्रेड नहीं होते हैं, लेकिन पर्यावरण में वर्षों तक बने रहते हैं, जो पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनता है.
  1. (D) युग्म 1 सही सुमेलित नहीं है. इंड्री मेडागास्कर के उत्तर-पूर्वी भाग में पाए जाने वाला जन्तु है, जो समुद्र तल से 1,800 मीटर की ऊँचाई तक तटीय और पर्वतीय वर्षावन में रहते हैं.
    युग्म 2 सही सुमेलित नहीं है. एल्क कभी उत्तरी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में पाए जाते थे, लेकिन उन्हें मार दिया गया और उन्हें अधिक दूरस्थ स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर किया गया. आज वे मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तरी अमेरिका में रहते हैं, विशेष रूप से व्योमिंग के राष्ट्रीय एल्क शरण और येलोस्टोन नेशनल पार्क जैसे पहाड़ी परिदृश्यों में.
    युग्म 3 सही सुमेलित नहीं है. जंगली बोनोबो केवल कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में कांगो नदी के दक्षिण में जंगलों में पाए जा सकते हैं.
  2. (A)
  • कथन 1 गलत है. 19 नवम्बर, 2001 को स्थापित, विश्व शौचालय संगठन एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है, जो दुनिया भर में शौचालय और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
  • कथन 2 सही है. विश्व शौचालय संगठन (WTO) ने वैश्विक स्वच्छता को बढ़ावा देने में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं. 2001 में, इसने विश्व शौचालय दिवस और विश्व शौचालय शिखर सम्मेलन की स्थापना की, इसके बाद 2005 में विश्व शौचालय कॉलेज की स्थापना की. 24 जुलाई, 2013 को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली, जब 122 देशों ने 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस के रूप में नामित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को सह- प्रायोजित किया. गौरतलब है कि सतत् विकास लक्ष्य # 6 का उद्देश्य स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच और 2030 तक खुले में शौच को समाप्त करना है.
  • कथन 3 गलत है. WTO शिक्षा, प्रशिक्षण और स्थानीय बाजार के अवसरों के निर्माण के माध्यम से व्यक्तियों को उनके समुदायों में स्वच्छ और सुरक्षित स्वच्छता सुविधाओं तक पहुँच प्रदान करने के लिए सशक्त बनाता है.
  1. (A)
  • कथन 1 सही है. शेरों का कोई विशिष्ट प्रजनन काल नहीं होता है, जबकि कुछ अन्य जानवर वर्ष के विशेष समय में प्रजनन करते हैं.
  • कथन 2 सही है. शेरों, बाघों और तेंदुओं जैसी अधिकांश अन्य बड़ी बिल्लियों के विपरीत, चीतों में दहाड़ने की विशेषता नहीं होती है. इसके बजाय, वे म्याऊँ, गुर्राना, फुफकारना और चहकना सहित विभिन्न प्रकार की आवाजों के माध्यम से संवाद करते हैं.
  • कथन 3 गलत है. तेंदुए अपनी गहरी इंद्रियों के कारण अपने क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं. नर और मादा दोनों मूत्र चिह्नों का उपयोग करते हैं, नर अक्सर क्षेत्रीय गश्त के दौरान अपने पैरों पर गंध स्थानांतरित करने के लिए पेशाब करने के बाद जमीन को खुरचते हैं. इसके अतिरिक्त, तेंदुए अपने चेहरे और गर्दन को वनस्पतियों पर रगड़ते हैं, गाल की ग्रंथियों से स्राव स्थानांतरित करते हैं.
  1. (A) 100 मिलियन फार्मर्स एक ऐसा मंच है, जो निजी और सार्वजनिक नेताओं को वैश्विक जलवायु और प्रकृति एजेंडे पर खाद्य और किसानों को केन्द्रीय स्तंभों के रूप में स्थापित करने और जलवायु और प्रकृति के अनुकूल कृषि प्रथाओं को बढ़ाने के लिए सामूहिक कार्रवाई में तेजी लाने में सहायता करता है. इसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक शुद्ध- शून्य और प्रकृति-सकारात्मक खाद्य और जल प्रणालियों में परिवर्तन का समर्थन करना है.
  2. (D) वितरित ऊर्जा संसाधन (डीईआर) से तात्पर्य अक्सर छोटी उत्पादन इकाइयो से होता है, जो मीटर के उपभोक्ता पक्ष पर स्थित होती हैं. वितरित ऊर्जा संसाधन छोटी, मॉड्यूलर, ऊर्जा उत्पादन और भण्डारण प्रौद्योगिकियाँ हैं, जो आपको जहाँ आवश्यकता हो वहाँ विद्युत् क्षमता या ऊर्जा प्रदान करती हैं. वितरित ऊर्जा संसाधनों में शामिल हैं-
  • पवन उत्पन्न करने वाली. इकाइयाँ
  • बैटरी भण्डारण
  • छत के ऊपर सौर फोटोवोल्टिक इकाइयाँ
  • बायोमास जनरेटर
  • ईंधन सेल
  • खुले और बंद चक्र गैस टर्बाइन
  • प्रत्यागामी इंजन (डीजल, तेल)
  • इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरियों का उपयोग
  1. (A)
  • विकल्प (A) सही है. अंजीर और अंजीर ततैया प्रजनन के लिए एक-दूसरे पर निर्भर करते हैं और यह सह-विकास का एक बेहतर उदाहरण है.
  1. (C)
  • तितलियाँ – आमतौर पर, तितलियाँ मनुष्यों के लिए जहरीली नहीं होती हैं. हालाँकि, कुछ प्रजातियाँ, विशेष रूप से कैटरपिलर, विषाक्त हो सकती हैं यदि उन्हें निगला जाए, क्योंकि वे उन पौधों से विषाक्त पदार्थ प्राप्त करती हैं जिन पर वे भोजन करती हैं.
  • मछली-मछली की कई प्रजातियाँ, विशेष रूप से उष्णकटिबंधीय जल में, जहरीली या विषैली हो सकती हैं. उदाहरणों में शेर मछली, स्टोनफिश और पफरफिश (फुगु) शामिल हैं. ये मछलियाँ अपने मांस में या रीढ़ के माध्यम से विषाक्त पदार्थ पैदा करती हैं
  • मेढक-कुछ मेढक, विशेष रूप से डेंड्रोबैटिडे (जहरीले डार्ट मेढक) परिवार के मेढक, अपनी विषाक्तता के लिए जाने जाते हैं.
  1. (A)
  2. (A) कथन 1 सही है. बुर्किना फासो, माली, मॉरिटानिया और नाइजर के अन्तर्गत आने वाला केन्द्रीय साहेल क्षेत्र एक गम्भीर मानवीय और सुरक्षा संकट का सामना कर रहा है.
    कथन 2 सही है. बार-बार तख्तापलट, एक गहन और विस्तारित सशस्त्र संघर्ष और अत्यधिक गरीबी की विशेषता वाली राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक स्थिति 2024 में और भी खराब होने की उम्मीद है.

52.(D)

  1. (A) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार लोक सभा के अधिवेशनों की अध्यक्षता करने हेतु दो अधिकारियों का उल्लेख है. प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात् राष्ट्रपति द्वारा नियत दिन / तारीख को लोक सभा अपने सदस्यों में से अध्यक्ष का निर्वाचन करती है. लोक सभा अध्यक्ष सदन का संवैधानिक और औपचारिक प्रमुख होता है.
    लोक सभा अध्यक्ष का पद निम्नलिखित परिस्थितियों में रिक्त हो सकता है-
  • जब वह लोक सभा का सदस्य न रहे.
  • अध्यक्ष उपाध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा पद त्याग सकता है.
  • अध्यक्ष को अपने पद से लोक सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा हटाया जा सकता है.
    अध्यक्ष का पद से हटाया जाना- अध्यक्ष को हटाने का संकल्प प्रस्तावित करने के 14 दिन पूर्व संकल्प प्रस्तावित करने के आशय की सूचना दी जानी चाहिए. जब अध्यक्ष को हटाने के संकल्प पर विचार चल रहा हो तब अध्यक्ष पीठासीन नहीं होगा (कथन 1 सही है) किन्तु उसे सभा में बोलने तथा कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार होगा (कथन 2 सही नहीं है). उसे संकल्प पर प्रथमतः मत देने का अधिकार होगा, परन्तु यदि मत बराबर हों तो उसे निर्णायक मत देने का अधिकार नहीं होगा. (कथन 3 सहीं नहीं है)
  1. (B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 107 में कुछ ऐसी परिस्थितियों का उल्लेख है जिनमें कोई विधेयक व्यपगत हो जाता है. विधेयक के व्यपगत हो जाने पर वह संसद के समक्ष नहीं रहता. ऐसी स्थिति में विधेयक को पुनः पुरःस्थापित करना होगा तथा सभी प्रक्रियाओं को फिर से अपनाना होगा.
    विधेयक के व्यपगत हो जाने से सम्बन्धित परिस्थितियाँ
  • लोक सभा में लम्बित विधेयक लोक सभा के विघटन पर व्यपगत हो जाता है चाहे विधेयक का आरम्भ लोक सभा में हुआ हो या वह राज्य सभा से पारेषित होकर लोक सभा में आया हो. (कथन 1 सही है)
  • लोक सभा द्वारा पारित विधेयक जो राज्य सभा में लम्बित है, लोक सभा के विघटित होने पर व्यपगत हो जाएगा. (कथन 2 सही है)
  • कोई विधेयक जो दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया गया है और राष्ट्रपति को अनुमति के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है, व्यपगत नहीं होगा.
  • राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाया गया विधेयक व्यपगत नहीं होगा.
  • कोई विधेयक जिसके बारे में राष्ट्रपति नें सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने के अपने आशय की सूचना दे दी है, लोक सभा के विघटन से व्यपगत नहीं होगा. (कथन 3 सही नहीं है)
  • लोक सभा के विघटन पर उसमें लम्बित सभी प्रस्ताव, संकल्प, संशोधन आदि व्यपगत हो जाते है.
  1. (C) सदन का सत्रावसान राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है. राष्ट्रपति यह कार्य मंत्रिपरिषद् के परामर्श पर करता है (कथन 1 सही नहीं है). जब सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित होता है, तो उसके पश्चात् ही साधारणतः सत्रावसान किया जाता है, किन्तु जो सदन सत्र में है उसका राष्ट्रपति द्वारा सत्रावसान किए जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है. उल्लेखनीय है कि सत्रावसान से सत्र समाप्त हो जाता है.
  • विघटन करना भी राष्ट्रपति की शक्ति में निहित है. आपवादिक परिस्थितियों को छोड़कर राष्ट्रपति यह कार्य भी मंत्रिपरिषद् के परामर्श से करता है (कथन 3 सही है). उल्लेखनीय है कि विघटन केवल लोक सभा का ही हो सकता है, राज्य सभा का नहीं क्योंकि राज्य सभा एक स्थायी सदन है. विघटन लोक सभा के जीवन का अंत है. विघटन के पश्चात् नए निर्वाचन होते है और नई लोक सभा का गठन होता है.
  1. (C) यूरोपीय संघ ने 2050 तक शुद्ध- शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन प्राप्त करने का कानूनी रूप से बाध्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया है.
  2. (D) वेनेजुएला के पास विश्व के सबसे बड़े तेल भण्डार हैं जिनका आकार 300 बिलियन अरब डॉलर से अधिक है. तीन अंकीय मुद्रा स्फीति सं. रा. अमेरिका द्वारा कच्चे तेल के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्धों से लाखों लोग वेनेजुएला से पलायन कर गए, लेकिन 2023 के अन्तिम भाग में और 2024 के प्रथम भाग में वेनेजुएला की सरकारी तेल कम्पनी PDVSA द्वारा राजकोष में 6.23 अरब डॉलर का योगदान किए जाने से आर्थिक संकट से उबरने में सहायता मिली है.

58.(D) डिजिटल इण्डिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम 1 अप्रैल 2016 से केन्द्रीय क्षेत्रक योजना के रूप में केन्द्र सरकार द्वारा 100% वित्त पोषण से चलाया जा रहा है. भू संपत्ति (Cadastral) मानचित्र डिजिटलीकरण इसका एक संघटक है अभी तक स्थानीय भाषाओं में रखे जाने वाले भू- अभिलेखों को अब भारतीय संविधान का आठवीं अनुसूची में उल्लिखित सभी भाषाओं में उपलब्ध कराए जाने की परियोजना पुणे स्थित सी-डैक के सहयोग से प्रारम्भ की गई है.

  1. (B) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को दूसरी एवं तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने बाद) के दोरान प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता हैं. कथन I अशतः सही है, क्योंकि इसमें प्रसवोन्तर देखभाल शामिल नहीं है. इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र के विशेष सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वैच्छिक रूप से सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, कथन II सही है.
  2. (B) प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की अंशदायी योजना है. जिसमें नामांकन के लिए
    प्रवेश आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष है.
    कथन I गलत है. लाभार्थी द्वारा आयु विशिष्ट अंशदान दिया जाता है.
    कथन II सही है. प्रत्येक ग्राहक (सब्सक्राइबर) की 60 वर्ष आयु प्राप्त कर लेने के बाद ₹ 3,000 प्रतिमाह की न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी.
    कथन III सही है. अभिदाता द्वारा अपना अशंदान नियमपूर्वक प्रत्येक माह जमा करने के दौरान यदि उसकी मृत्यु 60 वर्ष से कम आयु में हो जाती है. तो उसकी पत्नी/पति नियमित रूप से अंशदान देते हुए योजना में बने रहकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं अथवा ब्याज सहित जमा धनराशि वापस ले सकते हैं. यह सुविधा अविवाहित पुत्रियों के लिए नहीं है. कथन IV गलत है.
  3. (C) संविधान (एक सौ अट्ठाइसवाँ संशोधन) विधेयक, 2023 जिसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से जाना जाता है, को लोक सभा तथा राज्य सभा से क्रमशः 20 तथा 21 सितम्बर, 2023 को पारित किया गया. राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात् इसने अधिनियम का रूप ले लिया है तथा यह आधिकारिक रूप से संविधान (106वाँ संशोधन) अधिनियम के रूप में जाना जाएगा. यह अधिनियम लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में कुल सीटों में से एक-तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान करता है.

मुख्य प्रावधान

  • विधेयक में लोक सभा, राज्य विधान सभाओं और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधान सभा में महिलाओं के लिए लगभग एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गई हैं. यह लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों पर भी लागू होगा.
  • इस विधेयक के लागू होने के बाद की गई जनगणना के प्रकाशित होने के बाद आरक्षण प्रभावी होगा. जनगणना के आधार पर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने के लिए परिसीमन किया जाएगा. आरक्षण 15 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा. हालाँकि, यह संसद द्वारा बनाए गए कानून द्वारा निर्धारित तिथि तक जारी रहेगा. (कथन 1 सही नहीं है, जबकि 2 सही है)
  • इस अधिनियम में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए लोक सभा तथा राज्य विधान सभा में आरक्षित कोटे के भीतर अनुसूचित जातियो तथा अनुसूचित जनजातियों की महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण का प्रावधान किया गया है. (कथन 3 सही है)
  1. (D) संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति-2023’ का 9वाँ संस्करण औंध (पुणे) में सम्पन्न हुआ. यह अभ्यास 16 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2023 तक आयोजित किया गया. इस सैन्य अभ्यास में 120 कर्मियों की भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया गया.
  2. (C) प्रतिषेध (Prohibition) शब्द का शाब्दिक अर्थ है-‘निषेध करना’. यह रिट उच्चतम या उच्च न्यायालय द्वारा निचली अदालत या न्यायाधिकरण को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर निकलकर कार्य करने से रोकने हेतु जारी की जाती है. प्रतिषेध रिट का मुख्य उद्देश्य किसी अधीनस्थ न्यायालय को अपनी अधिकारिता का अतिक्रमण करने से रोकना है.
  • उल्लेखनीय है कि यह रिट केवल न्यायिक या अर्द्ध-न्यायिक संस्था के विरुद्ध जारी की जा सकती है, विधायिका, कार्यपालिका या किसी निजी व्यक्ति या निजी संस्था के विरुद्ध यह जारी नहीं की जा सकती है.
  1. (B)
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342(1) के अनुसार “राष्ट्रपति किसी राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश के सम्बन्ध में और जहाँ वह राज्य है, वहाँ राज्यपाल से परामर्श के पश्चात् सार्वजनिक अधिसूचना द्वारा उस राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश के सम्बन्ध में जनजातियों या जनजातीय समुदायों या जनजातियों या जनजातीय संमुदायों के भाग या समूहों को अनुसूचित जनजाति के रूप में निर्दिष्ट कर सकते हैं.’ (कथन 1 सही नहीं है)
  • अनुसूचित जनजातियों की सूची राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र विशेष पर आधारित है और किसी राज्य में अनुसूचित जनजाति के रूप में घोषित समुदाय को दूसरे राज्य में भी अनुसूचित जनजाति घोषित करना आवश्यक नहीं है. (कथन 2 सही है)
  1. (B) ● भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत् राष्ट्रपति को यह कर्तव्य सौंपा गया है कि वह प्रत्येक वित्तीय वर्ष के सम्बन्ध में संसद के दोनों सदनों
    के समक्ष भारत सरकार की उस वर्ष के लिए प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखवाएगा. संविधान में इसे वार्षिक वित्तीय विवरण कहा जाता है. सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे बजट कहते है. यद्यपि की संविधान में कहीं भी बजट शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है. (कथन 1 सही नहीं है)
  • संघीय स्तर पर संचित निधि पर भारित व्यय के इतर सभी व्यय को लोक सभा में अनुदान की माँगों के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. इन माँगों पर लोक सभा में मतदान हो सकता है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति की अनुशंसा के बिना कोई माँग नहीं की जा सकती है. (कथन 2 सही है)
  1. (D)
  2. (B)
  3. (A) कथन 1 सही है. स्वेज भूमध्यसागरीय पाइपलाइन (SUMED) फारस की खाड़ी से यूरोप तक तेल और प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए एक रणनीतिक मार्ग है. यह मिस्र में 200 मील लम्बी पाइपलाइन है, जो स्वेज की खाड़ी से भूमध्य सागर तक चलती है. पाइपलाइन स्वेज नहर के विकल्प के रूप में कार्य करती है.
    कथन 2 सही है. SUMED पाइपलाइन लाल सागर को भूमध्य सागर से जोड़ती है. यह मिस्र के माध्यम से उत्तर में कच्चे तेल का परिवहन करती है और इसकी क्षमता 2.5 मिलियन बैरल प्रति दिन है. इसलिए, कथन 2 कथन 1 का सही स्पष्टीकरण है, क्योंकि SUMED पाइपलाइन लाल सागर को भूमध्य सागर से जोड़ती है. फलस्वरूप यह फारस की खाड़ी से यूरोप तक तेल और प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए एक रणनीतिक मार्ग है.
  4. (C) कथन 1 सही है. लाल सागर हिन्द महासागर का एक समुद्री प्रवेश द्वार है, जो अफ्रीका और एशिया के बीच स्थित है. इसका महासागर से सम्बन्ध दक्षिण में, बाब-अल-मंडेब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी के माध्यम से है. इसके उत्तर में सिनाई प्रायद्वीप, अकाबा की खाड़ी और स्वेज की खाड़ी स्थित है. लाल सागर क्षेत्र में किसी भी रूप में बहुत कम वर्षा होती है. लाल सागर शुष्क भूमि, रेगिस्तान और अर्ध-रेगिस्तान के बीच है.
    कथन 2 सही है. नदियों से कोई जल लाल सागर में प्रवेश नहीं करता है. लाल सागर दुनिया के सबसे खारे पानी के निकायों में से एक है, जो उच्च वाष्पीकरण और कम वर्षा के कारण है; समुद्र में बहने वाली कोई महत्वपूर्ण नदियाँ या धाराएं नहीं हैं, और हिन्द महासागर की एक शाखा, अदन की खाड़ी से इसका दक्षिणी सम्बन्ध संकीर्ण है.
  5. (D)• वायुमण्डल में SO₂ का सबसे बड़ा स्रोत बिजली संयंत्रों और अन्य औद्योगिक सुविधाओं द्वारा जीवाश्म ईंधन का जलना है. SO₂ उत्सर्जन के अन्य स्रोतों में शामिल हैं: अयस्क से धातु निकालने जैसी औद्योगिक प्रक्रियाएं; ज्वालामुखी जैसे प्राकृतिक स्रोत; और लोकोमोटिव, जहाज आदि.
  6. (D)
  • संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को हुई. इस बैठक में डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा के अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया. 11 दिसम्बर, 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया.
  1. (A) मुख्य प्रावधान –
  • इसमें एक अखिल भारतीय संघ की स्थापना का प्रावधान किया गया जिसमें ब्रिटिश भारतीय प्रांतों और देशी रियासतों को इकाई के रूप में शामिल किया गया (कथन 1 सही है).
  • इसने केन्द्र और इकाइयों के बीच शक्तियों को तीन सूचियों- संघीय सूची, प्रांतीय सूची और समवर्ती सूची के आधार पर विभाजित किया. अपशिष्ट शक्तियाँ वायसराय को दी गईं. हालाँकि, यह संघ कभी सफल नहीं हो सका, क्योंकि रियासतें इसमें शामिल नहीं हुईं.
  • इसने प्रान्तों में द्वैध शासन को समाप्त कर दिया और उसके स्थान पर ‘प्रांतीय स्वायत्तता’ लागू की.
  • इस अधिनियम ने प्रांतों में उत्तरदायी सरकार की शुरुआत की अर्थात राज्यपाल को प्रांतीय विधायिका के प्रति उत्तरदायी मंत्रियों की सलाह से कार्य करना आवश्यक था
  • इस अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्रीय स्तर पर द्वैध शासन लागू किया गया तथा रक्षा और विदेशी मामले जैसे प्रमुख विषय गवर्नर जनरल के सीधे नियंत्रण में थे.
  • पृथक् निर्वाचिका को दलित वर्गों, महिलाओं और श्रमिकों तक बढ़ाया गया.
  • 1858 के अधिनियम के अनुसार स्थापित भारतीय परिषद् को समाप्त कर दिया गया तथा इसके स्थान पर राज्य सचिव को सलाहकारों की एक टीम प्रदान की गई.
  • इस अधिनियम में निम्नलिखित की स्थापना का प्रावधान किया गया- संघीय लोक सेवा आयोग, प्रांतीय लोक सेवा आयोग, संयुक्त लोक सेवा आयोग, संघीय न्यायालय, भारतीय रिजर्व बैंक.
  1. (C) महाकवि भास संस्कृत नाट्य- साहित्य के प्राचीनतम एवं प्रमुख नाट्यकार हैं. इनका समय 300-200 ईसा पूर्व के लगभग माना जाता है. भास के कुल त्रयोदश रूपक प्राप्त होते हैं- दूतघटोत्कच, कर्णभार, मध्यमव्यायोग, ऊरुभङ्ग, दूतवाक्य, पञ्चरात्र, बालचरित, अभिषेक, प्रतिज्ञायौगन्धरायण अविमारक, प्रतिमा, स्वप्नवासवदत्तम् तथा चारुदत्त. प्रश्नगत ग्रंथो के लेखक निम्नवत है- ग्रन्थ, लेखक
    काव्यालंकार, भामह
    नाट्यशास्त्र, भरतमुनि
    महाभाष्य पतंजलि
    मध्यम-व्यायोगः भास
  2. (C) संघभूति कश्मीर का निवासी था, जो लगभग 385 ई. में उत्तरी चीन के चांगअन नगर पहुँचा. चांगअन का एक प्रसिद्ध चीनी भिक्षु ताओं-एन उसकी विद्वता से बहुत प्रभावित हुआ. संघभूति ने तार्तार गर्वनर के अनुरोध पर अनेक बौद्ध ग्रंथों का चीनी भाषा में अनुवाद किया.
    इन ग्रंथों में अभिधर्म-विभाष-शास्त्र, आर्य-वसुमित्र-बौधिसत्व-संगीतीशास्त्र और संघ रक्षा-संचय-बुद्ध चरित-सूत्र प्रमुख हैं.
  3. (B) वर्ष 2023 में, शांतिनिकेतन और होयसल के पवित्र मंदिर समूहो (कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुर के प्रसिद्ध होयसल मंदिरों) को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था.
  4. (D)• संविधान के अनुच्छेद 368 के अनुसार, इस संविधान में किसी बात के होते हुए भी, संसद अपनी संवैधानिक शक्ति का प्रयोग करते हुए, इस अनुच्छेद में
    निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, संविधान के किसी भी प्रावधान को जोड़ने (परिवर्धन), बदलने (परिवर्तन) या निरस्त (निरसन) करने के माध्यम से संशोधित कर सकती है.
  • संविधान में संशोधन केवल संघीय संसद के किसी भी सदन में एक विधेयक पेश करके शुरू किया जा सकता है. विधेयक को दोनों सदनों में कुल सदस्यता के बहुमत और उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों में से दो-तिहाई की अधिकता से पारित किया जाना चाहिए. विधेयक को राष्ट्रपति के सामने पेश किया जाता है और उनकी सहमति के बाद ही संविधान में संशोधन किया जाता है.
  1. (A)
  2. (C)• भारतीय संविधान का अनुच्छेद 109 धन विधेयक के सम्बन्ध में विशेष प्रक्रिया से सम्बन्धित है. धन विधेयक केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है, राज्य सभा में नहीं. धन विधेयक राष्ट्रपति की अनुशंसा से ही पुरःस्थापित या प्रस्तावित किया जा सकता है. (कथन 1 तथा 2 सही है)
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 119(2) में यह उल्लेख है कि धन विधेयक राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित किया जाता है. इससे तात्पर्य है कि राज्य सभा धन विधेयक में न तो संशोधन कर सकती है न ही इसे अस्वीकार कर सकती है प्रत्युत केवल सिफारिशों कर सकती है (कथन 3 सही है).
  • इसके अतिरिक्त राज्य सभा के लिए यह भी आवश्यक है कि वह विधेयक को उसकी प्राप्ति की तारीख से 14 दिन की अवधि के भीतर लौटा दे. यदि विधेयक को 14 दिन के भीतर नहीं लौटाया जाता तो यह समझा जाता है कि वह उक्त अवधि की समाप्ति पर उस रूप में पारित कर दिया गया है जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था.
  • राज्य सभा द्वारा धन विधेयक के संदर्भ में की गई सभी या किन्ही अनुशंसाओं को लोक सभा द्वारा स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है. लोक सभा अनुशंसाओं को स्वीकार करने हेतु बाध्य नहीं है.

79.(D) भारतीय सशस्त्र सेनाओं के समकक्ष रैंक की सूची

              कमीशन अधिकारी

थलसेना नौसेना वायु सेना

जनरल एडमिरल एयर चीफ मार्शल

लेफ्टिनेंट
जनरल वाइस एडमिरल एयर मार्शल

मेजर जनरल रिअर एडमिरल एयर वाइस मार्शल

बिग्रेडियर कोमोडोर एयर कोमोडोर

कर्नल कैप्टन ग्रुप कैप्टन

लेफ्टिनेंट
कर्नल कमांडर विंग कमांडर

मेजर लेफ्टिनेंट कमांडर स्क्वाड्रन लीडर

कैप्टन लेफ्टिनेंट फ्लाइट लेफ्टिनेंट

लेफ्टिनेंट सब लेफ्टिनेंट फ्लाइट ऑफिसर

  1. (A)• एनईसी अधिनियम को संसद द्वारा 2002 में संशोधित किया गया था (2002 का अधिनियम संख्या 68). “पूर्वोत्तर क्षेत्र का अर्थ अब असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मिजोरम राज्यों से मिलकर बना क्षेत्र है.” पूर्वोत्तर परिषद् का अध्यक्ष गृह मंत्री होता है और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री उपाध्यक्ष होता है. इसका मुख्यालय शिलांग में स्थित है और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के अन्तर्गत आती है.
  • परिषद् में उपर्युक्त बताए गए राज्यों के राज्यपाल, उक्त राज्यों के मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा नामित तीन सदस्य हैं. राष्ट्रपति परिषद् के अध्यक्ष को नामित करेंगे और उन्हें अन्य सदस्यों में से नामित करने की आवश्यकता नहीं है. पूर्वोत्तर परिषद् (संशोधन) अधिनियम, 2002 ने एनईसी को ‘क्षेत्रीय नियोजन निकाय’ के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया.
  1. (A)
  2. (C) सामूहिक उधार व्यवस्था कॉर्पोरेट जगत् की बड़ी परियोजनाओं के वित्तीयन की व्यवस्था है, जिसमें उधार देने वाले कई निकाय (उदाहरणार्थ- बैंक) एक साथ मिलकर एक ही ऋण समझौता पत्र के तहत् उधार देते हैं. सामूहिक उधार बहु उधारदाताओं के मध्य उधारकर्ता चूक (डिफॉल्ट) को स्प्रेड कर देता है. कथन I सही है. सामूहिक उधार एकमुश्त/नियत धनराशि अथवा क्रेडिट लाइन अथवा दोनों ही हो सकते हैं. कथन II गलत है.
  3. (D) डिजिटल रुपया मुद्रास्फीति के विरुद्ध बीमाकृत नहीं है, क्योंकि इसका स्वरूप मौद्रिक नीति के अनुरूप जारी की गई राष्ट्रिक (सॉवरेन) मुद्रा की ही भाँति है.
  4. (B) बौद्ध धर्म की स्थापना गौतम बुद्ध ने की थी. बुद्ध का जन्म 566 ईसा पूर्व कपिलवस्तु (वर्तमान नेपाल में) के पास लुंबिनी में राजकुमार सिद्धार्थ के रूप में हुआ था. वह शुद्धोधन और महामाया के पुत्र थे. शुद्धोधन शाक्य वंश का प्रमुख था. इसी कारण बुद्ध को ‘शाक्यमुनि’ भी कहा जाता था. निरंजना नदी के किनारे उरुवेला (बोध गया) में एक पीपल के पेड़ के नीचे 49 दिनों के निरन्तर ध्यान के बाद 35 वर्ष की उम्र में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ. इसके बाद वह तथागत कहलाए.
  5. (B)• चंद्रकेतुगढ़, पश्चिम बंगाल का एक प्राचीन पुरातात्विक स्थल है. यह तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में एक विकसित व्यापार केन्द्र था.
  • इनामगाँव दक्कन पठार के सबसे गहन और बड़े पैमाने पर उत्खनित और अच्छी तरह से पुनर्निर्मित ताम्रपाषाण स्थलों में से एक है.
  • केरल में मंगडु, एक नया खोजा गया प्रागैतिहासिक स्थल है, जहाँ महापाषाण स्थल बड़ी संख्या में पाए गए हैं.
  • वंशधारा नदी के तट पर स्थित सालिहुंडम से उत्खनन में बौद्ध स्तूप पाए गए है.
  1. (A) पुर्तगाली गवर्नर अलबुकर्क की प्रार्थना पर कृष्णदेव राय ने पुर्तगालियों को भटकल में दुर्ग-निर्माण की स्वीकृति दी थी.
  2. (B) सन् 1820 में मद्रास के तत्कालीन गवर्नर टॉमस मुनरो ने रैयतवाड़ी व्यवस्था आरम्भ की. यह व्यवस्था मद्रास, बंबई एवं असम के कुछ भागों में लागू की गई. रैयतवाड़ी व्यवस्था के तहत् लगभग 51 प्रतिशत भूमि आई. इसमें रैयतों या किसानों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया गया. अब किसान स्वयं कम्पनी को भू-राजस्व देने के लिए उत्तरदायी थे. इस व्यवस्था में भू-राजस्व का निर्धारण उपज के आधार पर नहीं बल्कि भूमि के क्षेत्रफल के आधार पर किया गया.
    कार्नवालिस ने वारेन हेस्टिंग्स द्वारा बंगाल में सन् 1772 में लागू की गई इजारेदारी व्यवस्था के दोषों को दूर करने के उद्देश्य से ‘स्थायी बंदोबस्त’ आरम्भ की. यह व्यवस्था बंगाल, बिहार, उड़ीसा, बनारस और उत्तरी कर्नाटक में लागू की गई. स्थायी बंदोबस्त के तहत् जमींदारों को भूमि का स्थायी मालिक बना दिया गया. स्थायी बंदोबस्त के तहत् जमींदार किसानों से वसूले गए कुल रकम का दसवाँ भाग (10/11 भाग) कम्पनी को देते थे एवं शेष 1/11 भाग स्वयं रखते थे. यदि कोई जमींदार निर्धारित तिथि तक भू-राजस्व की निश्चित राशि नहीं जमा करता था तो उसकी जमींदारी नीलाम कर दी जाती थी.
  3. (B) उपनिषद शब्द उप (पास) और षड (बैठना) से बना है. औपनिषदिक संकल्पना गुरु के चरणों में बैठकर ज्ञानप्राप्ति की अवधारणा पर आधारित है. उपनिषदों में मुख्य रूप से आत्मविधा का प्रतिपादन है, जिसके अन्तर्गत ब्रह्म और आत्मा के स्वरूप, उसकी प्राप्ति के साधन और आवश्यकता की समीक्षा की गई है. इस गूढ़ को सरलीकृत करने के लिए उपनिषदों के रचनाकारों ने कई स्थानों पर नीति कथाओं को माध्यम बनाया है. उपनिषदों की रचना 700 से 400 ईसा पूर्व के बीच की अवधि में हुई थी.
    पुराण का शाब्दिक अर्थ है प्राचीन आख्यान, इसके संकलनकर्ता महर्षि लोमहर्ष अथवा उनके पुत्र उग्रश्रवा माने जाते हैं. पुराणों की संख्या 18 मानी जाती है. इनमें वायु पुराण, मत्स्य पुराण, विष्णु पुराण, भागवत पुराण, मार्कण्डेय पुराण आदि प्रमुख हैं. इनमें मत्स्य पुराण (अथवा वायु पुराण) सबसे प्राचीन है. पुराण अपने वर्तमान रूप में संभवतः ईसा की तीसरी और चौथी शताब्दी में लिखे गए.
  4. (A)
  5. (C) दिसम्बर 2023 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने बोत्सवाना में अन्तर-सरकारी समिति के अपने 18वें सत्र के दौरान आधिकारिक तौर पर गुजरात के प्रतिष्ठित गरबा नृत्य को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की अपनी प्रतिष्ठित प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है.
  6. (D)
  • परिसीमन का शाब्दिक अर्थ है किसी देश या प्रांत में विधायी निकाय वाले क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रं की सीमा तय करने की क्रिया या प्रक्रिया. परिसीमन का काम एक उच्चाधिकार निकाय को सौंपा जाता है. ऐसे निकाय को परिसीमन आयोग या सीमा आयोग के रूप में जाना जाता है.
  • भारत सरकार द्वारा अब तक 1952, 1962, 1972 और 2002 के अधिनियमों के आधार पर चार बार वर्ष 1952, 1963, 1973 और 2002 में परिसीमन आयोगों का गठन किया गया है.
  1. (A)• 8वीं अनुसूची में भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषाओं को सूचीबद्ध किया गया है. भारतीय संविधान के भाग XVII में अनुच्छेद 343 से 351 तक शामिल अनुच्छेद आधिकारिक भाषाओं से सम्बन्धित हैं. संविधान में मूल रूप से 14 भाषाओं को शामिल किया गया था. पश्चातवर्ती समय में विभिन्न संविधान संशोधनों के माध्यम से अन्य भाषाओं को संविधान में सम्मिलित किया गया जिससे इनकी वर्तमान में कुल संख्या 22 है.
    21वें सविधान संशोधन अधिनियम 1967 सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया.
    71वें संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को शामिल किया गया.
    92वें सविधान संशोधन अधिनियम 2003 (2004 से लागू/प्रभावी) द्वारा बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया.
  2. (B)
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ का गठन 21 अक्टूबर, 1951 को पूरा हुआ. इसका गठन दिल्ली के राघोमल कन्या माध्यमिक विद्यालय में हुआ था.
  • कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना 1934 में जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव ने की थी.
  • कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी (सीएफडी) नामक राजनीतिक पार्टी की स्थापना 1977 में जगजीवन राम ने की थी. इसका गठन जगजीवन राम, हेमवती नंदन बहुगुणा और नंदिनी सत्पथी द्वारा इंदिरा गाँधी की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छोड़ने और भारतीय आपातकाल के दौरान उनके शासन की निंदा करने के बाद किया गया था.
  • स्वतंत्र पार्टी की स्थापना वर्ष 1959 में कांग्रेस सरकार की समाजवादी नीतियों का विरोध करने वाले नेताओं द्वारा की गई थी. उस समय के कुछ प्रमुख नेताओं सी. राजगोपालाचारी, मीनू मसानी और एन. जी. रंगा ने मिलकर एक उदारवादी-रूढ़िवादी पार्टी बनाई थी.
  1. (D)
  • भारतीय संविधान में 74वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा नगरपालिकाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया तथा इस संशोधन के माध्यम से संविधान में ‘भाग 9क’ जोड़ा गया. इसी संशोधन के माध्यम से संविधान में 12 वीं अनुसूची अंतःस्थापित की गई तथा नगरपालिका को सौंपे जाने वाले 18 विषयों का समावेश किया गया. (कथन 1 सही है)
  • आपात उपबंधों का उल्लेख संविधान के भाग XVIII (18) में अनुच्छेद 352 से 360 में किया गया हैं. (कथन 2 सही है)
  • भारतीय संविधान के भाग-XX (20) में निहित एकमात्र अनुच्छेद-368 संसद की शक्ति और संविधान में संशोधनों की प्रक्रिया से सम्बन्धित है. (कथन 3 सही है)
  1. (C)• अन्तर-राज्यीय व्यापार और वाणिज्य संविधान की 7वीं अनुसूची की संघ सूची के अन्तर्गत आता है. (कथन 1 सही नहीं है)
  • अन्तर-राज्यीय प्रवासन संविधान की 7वीं अनुसूची की संघ सूची के अन्तर्गत आता है. (कथन 2 सही नहीं है)
  • अन्तर-राज्यीय संगरोध संविधान की 7वीं अनुसूची की संघ सूची के अन्तर्गत आता है. (कथन 3 सही है)
  • निगम कर संविधान की 7वीं अनुसूची की संघ सूची के अन्तर्गत आता है. (कथन 4 सही नहीं है)
  1. (D) न्यायमूर्ति के.एस. पुट्टस्वामी (सेवानिवृत्त) बनाम भारत संघ मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने घोषित किया कि गोपनीयता संविधान के अनुच्छेद 21 में जीवन और दैहिक स्वतंत्रता की गारंटी के तहत् संवैधानिक रूप से संरक्षित अधिकार है.
  2. (D) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के मुख्य कर्तव्य और कार्य निम्नलिखित हैं-

(i) रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के विभाग का प्रमुख और इसके सचिव के रूप में कार्य करना.
(ii) सभी त्रि-सेवा मामलों पर माननीय रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करना.
(iii) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष के रूप में कार्य करना.
(iv) त्रि-सेवा संगठनों/एजेंसियों/आदेशों का प्रशासन करना.
(iv) माननीय रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद् का सदस्य बनना.

  1. (C) ऑपरेशन सद्भावना भारतीय सेना द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानीय आबादी के उत्थान के लिए की गई एक अनूठी मानवीय पहल है. ‘ऑपरेशन स‌द्भावना’ के माध्यम से राष्ट्रीय एकीकरण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण जैसे उद्देश्य प्राप्त किये जाते हैं.
  2. (A) दो देशों के बीच सबसे लम्बी सीमा अमेरिका और कनाडा के बीच है, जो लगभग 8893 किमी है. कजाकिस्तान और रूस के बीच सीमा की लम्बाई लगभग 7644 किमी, चिली और अर्जेंटीना के बीच लगभग 6691 किमी और भारत और चीन के बीच लगभग 3488 किमी है.

100 . (C)

  • 1996 में दिल्ली में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में पहली बार दोनों सदनों के लिए आचार समिति का विचार सामने आया था, लेकिन इसे 2000 में दिवंगत अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी द्वारा एक तदर्थ आचार समिति के रूप में गठित किया गया था, जो 2015 में ही सदन का स्थायी हिस्सा बन पाई. (कथन 1 सही है)
  • कोई भी व्यक्ति किसी सदस्य द्वारा कथित अनैतिक व्यवहार या आचार संहिता के उल्लंघन या किसी सदस्य के हितों की कथित गलत जानकारी के सम्बन्ध में समिति को शिकायत कर सकता है. (कथन 2 सही नहीं है)
  • समिति किसी ऐसे मामले पर विचार नहीं करेगी जो न्यायालय में विचाराधीन हो तथा समिति का यह निर्णय कि ऐसा मामला न्यायालय में विचाराधीन है या नहीं, इस नियम के प्रयोजनों के लिए अंतिम माना जाएगा. (कथन 3 सही है

Share it