Nilam Singh Vinayiasacademy.com
यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में अंतिम न्यूनतम कट ऑफ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 75.41 है (यानी कि प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन पेपर में कैंडिडेट ने 38 प्रश्न सही किए थे उनका सिलेक्शन हो गया था) मुख्य परीक्षा के लिए cutoff 741 है .मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को मिलाकर अंतिम कटoff 953 है. यानी की मुख्य परीक्षा लिखित की बात की जाए तो कुल 1750 अंक की यह परीक्षा होती है. जिसमें से 741 अंक लाने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था लेकिन यहां यह भी जानना है की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने के लिए कम से कम 953 अंक चाहिए था. यानी की मुख्य परीक्षा में अगर अधिक नंबर आ जाए तो साक्षात्कार में कम नंबर भी आता है तो उसका सलेक्शन हो जाता है. अगर किसी स्टूडेंट को IAS का पद निश्चित रूप से चाहिए तो उनको लगभग 1000 अंक तक लाना पड़ता है. साक्षात्कार के स्तर पर मामूली अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए औसत प्रदर्शन से भी स्टूडेंट को 165 या 170 अंक मिल जाता है .अगर किसी स्टूडेंट को मुख्य परीक्षा में 835 अंक तक आता है या इसके आसपास में रहते हैं तो मेरिट लिस्ट में इस में उनका नाम जरूर होगा. सिविल सर्विस जबकि मुख्य परीक्षा में 10343 स्टूडेंट सम्मिलित हुए इसी प्रकार से वर्ष 2021 के सिविल सर्विस परीक्षा में 11 लाख 12000 स्टूडेंट आवेदक थे .जबकि सम्मिलित 513000 स्टूडेंट हुए. मुख्य परीक्षा में सम्मिलित 8930 स्टूडेंट हुए .सिविल सर्विस 2022 के अनुसार कुल आवेदक 11 लाख 52000 से जबकि सम्मिलित 580000 स्टूडेंट हुए .जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 12775 लोग सम्मिलित हुए. वर्ष 2021 में कुल उम्मीदवारों में 242490 उम्मीदवार ऐसे थे जो अपना पहला प्रयास कर रहे थे यानी की परीक्षा में लगभग 50% लोग नए थे इनमें से 7% उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए और अंतिम रूप से भी उनकी हिस्सेदारी इतना ही प्रतिशत थी