About Us
I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet.
I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet.
विनय आईएएस अकैडमी वर्ष 2000 ईस्वी में विनय सिंह एवं आईएएस आईपीएस के मार्गदर्शन में शुरुआत की गई थी इसकी स्थापना जमशेदपुर में की गई थी एवं इसका कॉरपोरेट ऑफिस शिमला में स्थापित है .विनय आईएएस एकेडमी के वर्तमान में 40 शाखा कार्य कर रहे हैं तथा अभी तक विनय आईएएस अकैडमी में वर्ष 2020 ईस्वी तक में लगभग 200000 छात्र-छात्राओं ने मार्गदर्शन प्राप्त किया है आईएएस एवं झारखंड लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षा की तैयारी करवाने वाली के प्रमुख संस्था बन गई है. एडमिट क्लासेस जून 2020 से शुरू हो रही है. विनय आईएएस अकैडमी में वर्ष 2002 ईस्वी से बैंक पीओ रेलवे एसएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी एयरफोर्स नेवी एवं अप्रेंटिस की तैयारी शुरू कराई गई है. विनय आईएएस अकैडमी में वर्ष 2008 ईस्वी से आईआईटी मेडिकल की तैयारी शुरू कराई गई है
विनय आईएएस अकैडमी के सभी सदस्य विभिन्न सेवाओं में कार्यरत रहे हैं. एवं वर्तमान में पढ़ाने वाले अधिकांश शिक्षक सरकार के विभिन्न विभाग में कार्यरत है ,अधिकांश शिक्षक के द्वारा स्वैच्छिक शिक्षा दी जा रही है ,गरीब छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा उपलब्ध है. इसी प्रकार से विनय आईएएस एकेडमी द्वारा गरीब और निर्धन छात्र-छात्राओं को अलग से कक्षाएं दी जाती है, छोटे-छोटे क्लासरूम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में खासकर झारखंड में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना और यहां के युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी में योगदान दिलवाना ही विनय आई एस एकेडमी का मुख्य योगदान है
विनय आईएएस अकैडमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है, यहां पर करवाए जाने वाले प्रमुख कोर्सेज हैं- आईएएस परीक्षा, झारखंड लोक सेवा आयोग एवं बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक मुख्य एवं साक्षात्कार परीक्षा, बैंक पीओ एवं बैंक क्लर्क की परीक्षा, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा, रेलवे परीक्षा, नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं कंबाइंड डिफेंस एकेडमी की परीक्षा, एयरफोर्स, नेवी परीक्षा, अप्रेंटिस परीक्षा यूजीसी , नेट परीक्षा . एकेडमी में कॉलेज की क्लासेस भी दी जाती है विनय आईएएस का अपना यूनिवर्सिटी है और यहां से बच्चों को कॉलेज की क्लासेज के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है इसके लिए एकेडमी में बॉयज और गर्ल्स के लिए अलग-अलग हॉस्टल की भी व्यवस्था है
वर्ष 2001 में कुल 30 स्टूडेंट का सिलेक्शन विभिन्न सेवाओं के लिए हुआ. वर्ष 2002 से 2005 के बीच 400 स्टूडेंट का सिलेक्शन IAS, जेपीएससी, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे एवं अन्य सरकारी नौकरी में हुआ. वर्ष 2006 से 2010 तक कुल 800 स्टूडेंट का सिलेक्शन विभिन्न बैंक, रेलवे ,स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ,अप्रेंटिस, एयर फोर्स ,नेवी एवं विभिन्न प्राइवेट बैंक के लिए हुआ.<br /> वर्ष 2011 से 2020 के बीच लगभग 2000 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन आईएएस, जेपीएससी, बीपीएससी, बैंक पीओ, रेलवे ,क्लर्क, एयर फोर्स, नेवी ,एनडीए एवं विभिन्न प्राइवेट बैंक के लिए हुआ. आज विनय आईएएस अकैडमी के बच्चे विभिन्न सरकारी सेवा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं
Started Our Journey
Started Our Journey
Started Our Journey
Started Our Journey
Director of Vinay's Group