भुइयां जाति के अंतर्गत कितनी उप जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रतिवेदन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति दी है?
भुइयां जाति के अंतर्गत नौ उप जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रतिवेदन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति दी है। इन जनजातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए डॉ रामदयाल मुंडा जनजाति है कल्याण शोध संस्थान के द्वारा प्रतिवेदन दिया गया था।
झारखंड सरकार की नई निर्यात नीति के अनुसार अब निर्यातकों को सालाना कितने रुपए तक की ट्रांसपोर्ट में सब्सिडी दी जाएगी?
झारखंड सरकार की नई निर्यात नीति के अनुसार अब निर्यातकों को सालाना ₹1000000 तक की ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिलेगी। राज्य सरकार के द्वारा यह भुगतान उन्हें निर्यात विदेश भेजने के लिए झारखंड से हल्दिया बंदरगाह या पारादीप बंदरगाह तक मान ले जाने के एवज में दिया जाएगा। यह नई नीति 1 सितंबर 2020 के बैक डेट से ही लागू होगी निर्यात नीति की समय सीमा 31 अगस्त 2020 को ही समाप्त हो गई। नई निर्यात नीति 21 अगस्त 2025 तक लागू रहेगी।
झारखंड के उद्योग सचिव पूजा सिंघल है।
सीमा सड़क संगठन ने झारखंड के किस रिसर्च संस्थान के साथ एमओयू किया है?
सीमा सड़क संगठन ने झारखंड के सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च धनबाद के साथ देश की सीमा पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण में सहयोग के लिए एमओयू किया है। सड़क निर्माण स्थल पर पत्थरों के उत्खनन में सिंफर के वैज्ञानिक नियंत्रित ब्लास्टिंग के माध्यम से इनकी मदद करेंगे। पिछले एमओयू के दौरान सिंपल द्वारा प्रदान किए गए वैज्ञानिक आउटपुट ने विभिन्न रणनीतिक सड़कों पर प्रगति को लगभग 30 से 40% बढ़ा दिया है।
झारखंड के सभी स्कूलों में केंद्र प्रायोजित हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत कब से की जाएगी?
झारखंड के सभी स्कूलों में केंद्र प्रायोजित हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत 3 दिसंबर से की जाएगी। इसमें छठी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इस कार्यक्रम के तहत मिडिल हाई और प्लस 2 स्कूलों के प्रधानाध्यापक के अलावा 2 ,2 शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद शिक्षक छात्र छात्राओं को इसकी जानकारी देंगे। केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल ही स्कूल हेल्थ प्रोग्राम लांच किया गया था लेकिन झारखंड सरकार ने इसे लागू नहीं किया था। करुणा के बढ़ते प्रकोप और स्कूली बच्चों के हित में राज्य में भी अब इसकी जरूरत देखते हुए इसे लागू किया जा रहा है।
एनसीसी रांची की ओर से आयोजित संविधान दिवस के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया था?
एनसीसी रांची की ओर से आयोजित संविधान दिवस के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया था। वर्तमान में झारखंड में एनसीसी की दो बटालियन है एक हजारीबाग में और एक रांची में। जिस 32000 नौजवान जुड़े हुए हैं।
पीटीजी डाकिया योजना की शुरुआत झारखंड के किस जिले से की गई है?
पीटीजी योजना की शुरुआत गोड्डा की सुंदर पहाड़ी, साहिबगंज के बरहेट और पलामू के चैनपुर में एक साथ की गई । इस योजना के अनुसार राज्य सरकार आदिम जनजाति परिवारों को हर महीने उनके घरों तक अनाज पहुंचा रही है तथा प्रति परिवार हर माह 35 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। इस योजना से तकरीबन एक लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है।
झारखंड का पहला निजी मेडिकल कॉलेज कहां खोला जाएगा?
झारखंड का पहला निजी मेडिकल कॉलेज मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के बारीडीह में खुलेगा। इसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के तरफ से मान्यता मिल गई है। इस कॉलेज का संचालन मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन ट्रस्ट और टाटा स्टील संयुक्त रूप से करेंगे। इस कॉलेज का बिल्डिंग और छात्रावास बारीडीह में बनाया गया है।