Share it

Q. वित्तीय वर्ष 2020 से 21 की पहली तिमाही अप्रैल से जून में झारखंड राज्य को कुल कितने करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है?
Ans- वित्तीय वर्ष 2020 से 21 की पहली तिमाही अप्रैल से जून में झारखंड राज्य को 9556.55 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है। सरकार की आमदनी वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 11.55% रही है पिछले वित्तीय वर्ष 2019 से 20 के दौरान सरकार को अपने वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 15% राजस्व प्राप्त हुआ था सरकार को जीएसटी के रूप में सिर्फ 632. ₹97मिले हैं जो वार्षिक लक्ष्य का 6.70% है।

Q. झारखंड के शिक्षकों को डिजिटली स्ट्रांग करने की जिम्मेदारी परिमल फाउंडेशन को सौंप दी गई है इसकी फंडिंग किस कंपनी के द्वारा किया जाएगा?
Ans-झारखंड के शिक्षकों को डिजिटरी स्ट्रांग करने की जिम्मेदारी परिमल फाउंडेशन को सौंप दी गई है इसकी फंडिंग गूगल कंपनी के द्वारा किया जाएगा। पहले डिजिटल कंटेंट यूनिसेफ के मदद से उपलब्ध कराया जा रहा था। कोरोना महामारी में शिक्षा का पैटर्न बदल गया है इसलिए अब शिक्षकों को तकनीकी परिवर्तन लाने की तैयारी की जा रही है और शिक्षकों को डिजिटल ही स्ट्रांग किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। डिजिटल स्ट्रांग करने की प्रस्ताव को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके लिए जिला बार प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार किया जाएगा पहले चरण में सभी टीचर को 6 घंटे प्रशिक्षित करना है विभाग की कोशिश है कि सभी शिक्षक केवल अपने-अपने विषयों की डिजिटरी पड़ा सकने में समर्थ ही ना हो बल्कि अपने विषयों का डिजिटल कंटेंट भी तैयार करें और उसे छात्रों को भेजें। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है कोविड-19 के संदर्भ में शिक्षकों को डिजिटल मोड के विभिन्न पहलुओं और ऑनलाइन कंटेंट के निर्माण से परिचित कराते हुए उन्हें दक्ष बनाना। छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के दृष्टिकोण से शिक्षकों में इस क्षमता का विकास करना महत्वपूर्ण है।

Q.सीसीएल कंपनी का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है?
Ans-सीसीएल कंपनी का चेयरमैन पी एम प्रसाद को बनाया गया है। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है जय भारत के केंद्रीय प्रभाग की खानों का प्रबंधन करती है। इसका मुख्यालय दरभंगा भवन रांची मैं स्थित है। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी। इसका मुख्यालय रांची में है। बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद का तबादला सीसीएल और सीसीएल सीएमडी का ट्रांसफर बीसीसीएल कर दिया गया है। कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दी है। केंद्रीय कोयला सचिव एके जैन है।

Q. हाल ही में पशुओं की बीमारी लंबी स्किन डिजीज झारखंड के किस जिले में देखने को मिला है?
Ans-झारखंड में फिर मवेशियों में लंफी स्किन डिजीज के मामले दिखने लगे हैं यह छुआछूत की बीमारी है। यह एक से दूसरे जानवरों में फैलता है। कोरोना की तरह इसका भी अभी तक कोई दवा नहीं मिल पाया है। झारखंड में ऊटी, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम में यह बीमारी पशुओं में पाई गई है। इसकी जांच पशुपालन विभाग ने कोलकाता स्थित टेस्टिंग सेंटर से कराया था।

Q.झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- कौशल विकास मिशन सोसायटी के मिशन निर्देशक के रूप में सुनील कुमार को नियुक्त किया गया है झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत युवाओं को रोजगार आधारित ट्रेनिंग दी जाती है और प्लेसमेंट की भी सुविधा दी जाती है।

Q. राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हिमांशु शेखर झा का संबंध झारखंड के किस विद्यालय से हैं?
Ans-राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हिमांशु शेखर झा का संबंध झारखंड के रांची विश्वविद्यालय से है। यह बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थे इन्हें 15 अगस्त को राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान से सम्मानित किया गया है। अभी हिमांशु शेखर जो रेल मंत्रालय में सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।

Q. फाइड का ऑनलाइन शतरंज ओलिंपियाड किस देश के साथ भारत ने जीता?
Ans-इंटरनेशनल चेस फेडरेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मैं भारत और रूस ने संयुक्त रूप से जीत दर्ज की। अंतिम समय में इंटरनेट कनेक्शन खराब हो जाने के कारण खेल बीच में खत्म हो गया था जिसके बाद भारत के द्वारा अपील किए जाने पर संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। भारत की ओर से मुख्य रूप से निहाल सरीन, दिव्या देशमुख, विश्वनाथन आनंद के साथ हरि कृष्णा और विदित ने भाग लिया था। राष्ट्रीय स्तर का बहुत ही बड़ा चैंपियनशिप है जिसमें 163 देशों ने भाग लिया था।

Q.यू ए ई की एक कंपनी दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर ने एक कृषि आधारित व्यापार प्लेटफार्म एग्रीवोटा यह मार्केट प्लेस किस देश के साथ लांच किया है?
Ans- यूएई के एक व्यापार कंपनी दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर ने भारत के गांव से खाद्यान्न एवं सब्जियों की आपूर्ति के लिए ब्लॉकचेन बनाने के लिए एग्री वोटा नामक e-marketplace लॉन्च किया है जो भारत और यूएई के बीच व्यापार को बढ़ावा देने का काम करेगा। दुबई केराष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नयान है तथा इसकी राजधानी अबू धाबी है।

Q. देश में पहला सी प्लेन कहां उड़ाया जाएगा?
Ans-भारत का पहला सी प्लेन गुजरात में शुरू किया जाएगा। यह 31 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा। अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट से स्टैचू ऑफ यूनिटी केवाडिया गुजरात को जोड़ेगा जिस का संचालन स्पाइसजेट एयरलाइन करेगी। यहां सी प्लेन गुजरात सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सहमति से शुरू किया जा रहा है।

Q. पेंशन कॉर्नर नामक मोबाइल एप्लीकेशन किसके द्वारा लांच किया गया है?
Ans-पेंशन कॉर्नर नामक मोबाइल एप्लीकेशन सीआईएसफ इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा लांच किया गया है। इसका उद्देश्य पेंशन धारी को घर से ही डिजिटल माध्यम द्वारा सुविधा देना है। सीआईएसफ की स्थापना 10 मार्च 1969 को की गई थी इस के महानिदेशक राकेश रंजन है।

Q.दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री कौन सा देश बनाया है?
Ans-दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री भारत के द्वारा बनाया गया है इसका डिजाइन सीएमआईआरआई के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें एक साथ 35 सोलर फोटोवोल्टिक पैनल लगाए जाएंगे जिससे 330 वाट पावर मिलेगी। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा योजना के तहत इसका प्रयोग किया जाएगा। हाथी इसका प्रयोग गांव में ई सुविधा केंद्र में ऊर्जा के लिए प्रयोग में किया जा सकता है।


Share it