Share it

Nitusingh Vinayiasacademy.com

सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत लगन के साथ ही योजना बेहतर होनी चाहिए. वर्ष 2024 में सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया जिसमें NIT राउरकेला से ग्रेजुएशन करने वाले अनिमेष प्रधान को अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया दूसरा रैंक हासिल हुआ है. यह परीक्षा काफी मुश्किल परीक्षा में से एक है और इसे कई स्टूडेंट एक बार में पास नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अनिमेष प्रधान ने एक ही बार में परीक्षा को पास करके यह दिखाया है कि जब आप यूपीएससी एस्पायरेंट है तो आपको हमेशा एक योजना बनाकर के चलना पड़ेगा और आपको सेल्फ स्टडी ज्यादा जरूरी है .अनिमेष प्रधान ने बताया कि वह किसी भी कोचिंग में जाकर तैयारी नहीं किया था .इस परीक्षा को उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही निकाला है. फाइनल इंटरव्यू राउंड से ठीक 1 महीने पहले उनकी मां का कैंसर के कारण निधन हो गया था. इसके बाद भी वह संकल्प के साथ इस परीक्षा में लगे. अनिमेष ने मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि साल 2022 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया था. शुरुआत में वह 6 घंटे तक तैयारी करते थे एवं किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिए और उसके पहले अनिमेष पिछले ढाई साल से दिल्ली में इंडियन ऑयल में काम कर रहे थे और नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दिया था लेकिन उन्होंने तैयारी के समय निरंतर 5 से लेकर 6 घंटे की पढ़ाई जारी रखी. कभी-कभी एक या दो घंटे ही पढ़ाई हुआ करता था. अनिमेष ने यह बताया कि मैं cab में ट्रेवल भी करता था या ऑफिस जा रहा था तो 5 मिनट ऑडियो नोटबुक सुन लिया करता था. मेरी कोशिश रहती थी कि छोटे-छोटे ब्रेक में पढ़ता रहूं .अनिमेष ने बताने की कोशिश की है कि कोई भी व्यक्ति नौकरी करते हुए भी यूपीएससी जैसी परीक्षा को पास कर सकता है. इसके लिए समय का सही प्रकार से उपयोग करना ही होगा. उन्होंने नए उम्मीदवारों को टिप देते हुए कहा कि ऑफिस घर से ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए ताकि travel के दौरान अधिक समय ना लगे. जिस दिन ऑफिस की छुट्टी होती है वह छुट्टी का इस्तेमाल अच्छे से करना चाहिए. ज्यादातर पढ़ाई ऑफिस जाने से पहले कर सकते हैं क्योंकि कई बार ऑफिस से आकर पढ़ाई करने में थकान महसूस होती है. मूल रूप से उड़ीसा के अंगुल जिले के तालचेर शहर के रहने वाले अनिमेष प्रधान की शैक्षणिक यात्रा उनके नगर केंद्रीय विद्यालय से शुरू हुई थी. बाद में अनिमेष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIR राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन का डिग्री हासिल किया.

स्रोत- विभिन्न मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू के आधार पर एवं सोशल मीडिया कंटेंट्स


Share it