Share it

nitu Singh Vinayiasacademy.com

जब आप यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर पेशेंस रखना सबसे जरूरी होता है .कभी-कभी कुछ स्टूडेंट एक अथवा दो बार में ही हिम्मत हार जाते हैं और दूसरी नौकरी की तैयारी शुरू कर देते हैं लेकिन इस वर्ष 206 रैंक लाने वाली गाजियाबाद की मेघा अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में आईपीएस अधिकारी बनी है .मेघा अग्रवाल का पांचवा अटेम्प्ट था. इस पांचवा अटेम्प्ट में मेघा ने हमेशा पीटी परीक्षा पास किया और मेंस लिखा. मेघा गाजियाबाद की है और 2015 में NIT इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद 2 साल बेंगलुरु में नौकरी भी .बाद में यूपीएससी की परीक्षा देने को लेकर उसने अपनी स्ट्रेटजी बनाई और यह सोचा की परीक्षा को ईमानदारी से देना है. जॉब छोड़ने के बाद वर्ष 2018 से तैयारी में लग गई लेकिन अंत में पांचवें अटेम्प्ट में सफलता मिली .मेघा ने अलग-अलग चैनल को दिए गए अपने सक्सेज जर्नी में बताया है कि कोई भी जर्नी में सक्सेस और फैलियर दोनों का चांस होता है. उन्हें तैयारी के समय हर बार ऐसा लगता था कि अब धैर्य समाप्त हो रहा है और अब अगला अटेम्प्ट दे अथवा नहीं दे लेकिन परिवार ने सहयोग किया और उसके बाद धीरे-धीरे लोगों के मोटिवेशन से तैयारी में लगी रही और उसके बाद सफलता में उन्होंने यह कहा कि सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने के लिए टॉपिक वाइज स्टडी करना बहुत जरूरी है. स्ट्रेटजी बनानी होगी. चुकी अभी बहुत सारे किताब मौजूद है ,सोशल मीडिया मौजूद है, जिसमें टॉपिक के अकॉर्डिंग पढ़ाई करके बेहतर नोट्स बनाना होगा और कॉन्सेप्ट तैयार करनी होगी. धीरे-धीरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ही अपना दोस्त पढ़ाई के लिए बनाना चाहिए और यह समझना चाहिए कि अगर उनके नोट्स अच्छे नहीं बने हैं तो फिर क्वालीफाई करने में दिक्कत होगा. मुख्य परीक्षा को आधार बनाते हुए प्रतिदिन प्रैक्टिस करनी चाहिए और प्रैक्टिस करते-करते एक दिन सफलता आपका कदम चूमेगी.

स्रोत- सोशल मीडिया कंटेंट्स विभिन्न न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू के आधार पर


Share it