Share it

INDIAN ECONOMY,GLOBALISATION AND SUSTAINABLE DEVELOPMENT

PAPER 5

निर्देश:

The question paper consists of five sections. Each section carries 40 marks. Section-I is compulsory and contains twenty objective questions. Each carries two marks (20×2=40). Sections-ll to V contain two optional long descriptive questions each. The candidate is required to answer one questions from each section.

प्रश्न-पत्र पाँच खण्डों में विभक्त है। प्रत्येक खण्ड 410 अंकों का है। खण्ड। अनिवार्य है, जिसमें दो-दो अंकों के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं (20×2=40)। खण्ड-1 से में प्रत्येक खण्ड में दो-दो वैकल्पिक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। परीक्षार्थियों को प्रत्येक खण्ड में से एक का उत्तर देना है।

SECTION 1 (20X2=40)

1.हरित सूचकांक (ग्रीन इण्डेक्स) किसके द्वारा विकसित किया गया था?

(a) विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सुस्थिर विकास प्रभाग (वर्ल्ड बैंक एन्वायरनमेण्ट एण्ड सोशियली सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट डिविजन)

(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स एन्वायरनमेण्ट प्रोग्राम)

(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेण्ट प्रोग्राम)

(d) क्योटो-प्रोटोकॉल

1.Green Index was developed by whom?

(a) Environmental and Socially Sustainable Development Division of the World Bank (World Bank Environment and Socially Sustainable Development Division)

(b) United Nations Environment Program     (c) United Nations Development Program     (d) Kyoto Protocol

2.निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) जनश्री बीमा योजना-2000    (b) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन-2005

(c) एम जी नरेगा-2003    (d) आम आदमी बीमा योजना-2007

2.Which of the following pairs is not correctly matched?

(a) Janashree Insurance Scheme-2000       (b) National Rural Health Mission-2005

(c) MGNREGA-2003          (d) Aam Aadmi Insurance Scheme-2007

3.किस वर्ष कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गई थी? 3.In which year did the annual average growth rate (at constant prices) of agriculture and allied sectors become negative?

(a) वर्ष 2002-03   (b) वर्ष 2003-04   (c) वर्ष 2005-06    (d) वर्ष 2006-07

4. निम्नलिखित में से किस देश में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम लागू किया गया था?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका   (b) फ्रांस   (c) भारत   (d) जर्मनी

4. In which of the following countries was zero-based budget implemented for the first time?

(a) United States of America   (b) France  (c) India   (d) Germany

5.निम्नलिखित में से किस एक को भारत के तेहरवे वित्त आयोग ने केन्द्रीय करों की सृजित आय को राज्यों के मध्य बँटवारे की संस्तुति करते समय सर्वाधिक भार दिया है?

(a) क्षेत्रफल  (b) वित्तीय अनुशासन  (c) जनसंख्या   (d) वित्तीय क्षमता अन्तराल

5.Which one of the following has been given maximum weightage by the Thirteenth Finance Commission of India while recommending the distribution of income generated from central taxes among the states?

(a) area   (b) Financial discipline  (c) population   (d) Financial capability gap

6. WTO के प्रावधानों के अन्तर्गत…..

(a) G-7 देशों के पास ‘विवाद निपटारा निकाय’ द्वारा दिए गए अधिमत को अस्वीकार करने का विशेषाधिकार है।

(b) सेवाओं में व्यापार पर कोई समझौता नहीं है।  (c) एक देश या देश-समूह द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने की तिथि से 15 माह के अन्दर अभिमत लेना होता है।

(d) उपरोक्त सभी

6. Under the provisions of WTO…..

(a) G-7 countries have the prerogative to reject the award given by the ‘Dispute Settlement Body’.

(b) There is no agreement on trade in services.

(c) Opinion has to be taken within 15 months from the date of filing of the case by a country or group of countries.

(d. All of the above

7.सर्वप्रथम डिजिटल इकोनॉमी रिपोर्ट 2019 किसके द्वारा जारी की गई?

(a) विश्व बैंक   (b) नीति आयोग  (c) विश्व आर्थिक फोरम   (d) अंकटाड

7.Who released the first Digital Economy Report 2019?

(a) World Bank   (b) NITI Aayog   (c) World Economic Forum    (d) UNCTAD

8.मानव विकास सूचकांक के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का विकास वर्ष 1990 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम से सम्बन्धित अर्थशास्त्री साइमन कुजनेट्स ने किया था

(b) मानव विकास सूचकांक की रचना तीन सूचकों-जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक के आधार पर की जाती है

(c) ‘मानव विकास सूचकांक’ के लिए आँकड़ों के संग्रह का उत्तरदायित्व विश्व बैंक को प्रदान किया गया है।

(d) ए.के. सेन व सिंगर हंस ने मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन करने में सहयोग दिया

8.Which of the following statements regarding Human Development Index is false?

(a) The concept of Human Development Index was developed by Simon Kuznets, an economist associated with the United Nations Development Program, in the year 1990.

(b) Human Development Index is composed on the basis of three indicators – Life Expectancy Index, Education Index and Gross Domestic Product Index.

(c) The responsibility of collecting data for ‘Human Development Index’ has been given to the World Bank.

(d) A.K. Sen and Singer Hans contributed in propounding the concept of Human Development Index.

9.राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा बेरोजगारी मापन की तीन अवधारणाओं पर विचार करें

1. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) ने बेरोजगारी मापन की तीन अवधारणाएँ विकसित की हैं-सामान्य बेरोजगारी, साप्ताहिक बेरोजगारी और दैनिक बेरोजगारी। इनमें दैनिक स्थिति बेरोजगारी की सर्वोत्तम माप प्रस्तुत करती है।

2. सामान्य बेरोजगारी में दीर्घकालिक बेरोजगारी को दर्शाया जाता है। साप्ताहिक सात दिनों को तथा दैनिक प्रतिदिन की बेरोजगारी को दर्शाते हैं।

3. सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर तथा साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी दर व्यक्ति दरें हैं, जबकि चालू दैनिक स्थिति बेरोजगारी दर समय दर प्रदर्शित करती है।

उपरोक्त में से सही कथन का चयन करें

(a) केवल 1   (b) केवल 2  (c) केवल 3  (d) ये सभी

9.Consider three concepts of unemployment measurement by National Sample Survey Organisation.

1. National Sample Survey Organization (NSSO) has developed three concepts of unemployment measurement – ​​general unemployment, weekly unemployment and daily unemployment. Among these, the daily situation provides the best measure of unemployment.

2. Long term unemployment is reflected in general unemployment. Weekly represents seven-day unemployment and daily represents daily unemployment.

3. Under normal circumstances, unemployment rate and weekly unemployment rate are individual rates, while current daily unemployment rate represents time rate.

Select the correct statement from the above (a) Only 1 (b) Only 2 (c) Only 3 (d) All of these

10.मुद्रास्फीति की शून्य दर उस वर्ष में आवश्यक मानी जाती है, जब…

(a) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य रहे

 (b) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटती जाए

(c) वर्ष में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटे भी और बढ़े भी

(d) वर्ष में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर केवल बढ़े

10.Zero rate of inflation is considered necessary in a year when…

(a) The annual rate of inflation remains zero in every week of the year

 (b) The annual rate of inflation decreases in every week of the year.

(c) The annual rate of inflation may increase or decrease during the year.

(d) The annual rate of inflation increases only in the year

11.भारत में कृषि के पिछड़ेपन के लिए निम्नलिखित प्रमुख कारण जिम्मेदार हैं

1. जोतों का अनार्थिक आकार    2. कृषक की ऋणग्रस्तता   3. उचित कृषि मूल्य नीति का अभाव

कूट

(a) 1 और 2   (b) 2 और 3   (c) 1 और 3  (d) 1.2 और 3

11.The following are the main reasons responsible for the backwardness of agriculture in India:1. Uneconomic size of land holdings 2. Indebtedness of farmers 3. Lack of proper agricultural price policy

Code (a) 1 and 2 (b) 2 and 3 (c) 1 and 3 (d) 1.2 and 3

12.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. भारत के प्रथम EPZ की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी।

2. भारत में SEZ नीति वर्ष 2000 में बनाई गई थी।

3. कृषि निर्यात क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2001-2002 में AEZ की स्थापना की गई है।

4. निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क (EPIP) परियोजना लागत में केन्द्र और राज्य की लागत 25: 75 होती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) 1.2 और 3   (b) 2,3 और 4  (c) 3 और 4  (d) ये सभी

12.Consider the following statements

1. India’s first EPZ was established in the year 1965.

2. SEZ policy in India was made in the year 2000.

3. AEZ has been established in the year 2001-2002 to promote agricultural export sector.

4. Export Promotion Industrial Park (EPIP) project cost consists of 25:75 sharing between the Center and the State.

Which of the above statements are correct?

(a) 1.2 and 3 (b) 2,3 and 4 (c) 3 and 4 (d) All of these

13.संसद में बजट पारित करने का सही अनुक्रम निर्धारित कीजिए

(a) लेखानुदान-वित्त विधेयक-विनियोग विधेयक-बजट पर चर्चा

(b) वित्त विधेयक-विनियोग विधेयक बजट पर चर्चा- लेखानुदान

(c) बजट पर चर्चा-लेखानुदान-वित्त विधेयक-विनियोग विधेयक

(d) बजट पर चर्चा-विनियोग विधेयक-वित्त विधेयक लेखानुदान

13.Determine the correct sequence of passing the budget in Parliament

(a) Vote on Account – Finance Bill – Appropriation Bill – Discussion on Budget

(b) Finance Bill – Appropriation Bill Discussion on Budget – Vote on Account

(c) Discussion on Budget – Vote on Account – Finance Bill – Appropriation Bill

(d) Discussion on Budget – Appropriation Bill – Finance Bill Vote on Account

14.लीड बैंक योजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. लीड बैंक योजना वर्ष 1979 में प्रारम्भ हुई।

2. इस योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की समस्याओं को पहचान कर उनकी क्षमताओं का विकास करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

3. यह योजना क्षेत्रवार दृष्टिकोण पर आधारित है। उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2   (b) 1 और 3   (c) 2 और 3   (d) 1.2 और 3

14.Consider the following statements in the context of Lead Bank Scheme

1. Lead Bank Scheme started in the year 1979.

2. Under this scheme, the responsibility of identifying the problems of public sector banks and developing their capabilities was assigned.

3. This scheme is based on sector wise approach. Which of the above statements are correct?

(a) 1 and 2 (b) 1 and 3 (c) 2 and 3 (d) 1.2 and 3

15.निम्न में से कौन-सा/से हाल ही में संघ के मन्त्रिमण्डल द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय आयुष (AYUSH) मिशन का/के उद्देश्य है/हैं?

1. उन्नत शैक्षिक संस्थानों की संख्या में वृद्धि द्वारा आयुष की शिक्षा में सुधार।

2. आयुष अस्पतालों और औषधालयों, औषधि तथा मानव शक्ति की उपलब्धता में वृद्धि द्वारा आयुष सेवाओं तक बेहतर पहुँचा

3. आयुष चिकित्सा प्रणाली में गुणवत्तायुक्त कच्ची सामग्री की निरन्तर उपलब्धता बनाना।

कूट

(a) 1 और 2   (b) 2 और 3   (c) केवल 1(d) उपरोक्त स

15.Which of the following is/are the objectives of the National AYUSH Mission recently approved by the Union Cabinet?

1. Improvement in AYUSH education by increasing the number of advanced educational institutions.

2. Better access to AYUSH services by increasing the availability of AYUSH hospitals and dispensaries, drugs and manpower

3. To make continuous availability of quality raw material in AYUSH system of medicine.

Code  (a) 1 and 2 (b) 2 and 3 (c) 1 only (d) All of the above

16.केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा पहली बार राष्ट्रीय आय के आकलन के दौरान किस वर्ष को आधार वर्ष के रूप में प्रयोग किया गया था

(a)वर्ष 1948 से 1949 को  (b) वर्ष 1947 -1948  (c)1950-51   (d) not

16.Which year was used as the base year for the first time by the Central Statistics Office during the estimation of national income?

(a) 1948 to 1949 (b) 1947-1948 (c) 1950-51 (d) not

17.2011 की जनगणना के अनुसार 2001 से 2011 के दशक में जनसंख्या का वृद्धि दर प्रतिशत कितना था?

17.According to 2011 census, what was the percentage growth rate of population in the decade 2001 to 2011?

(a) 19%  (b) 17.7%   (c)  18.7%   (d)not

18.भारत में शहरी सहकारी बैंकों को किस अधिनियम द्वारा अस्तित्व में लाया गया?

(a)बैंकिंग अधिनियम 2020    (b)   बैंक करी अधिनियम1949

©बैंककरी विनयमन अधिनियम 1949  (d)  not

18.By which Act urban co-operative banks were brought into existence in India?

(a)Banking Act 2020       (b)Banking Act 1949      ©Banking Regulation Act 1949    (d) not

19.विश्व बैंक शेयर के रूप में सहायता से आईसीआर द्वारा राष्ट्रीय किसी अभिनव परिवर्तन परियोजना चलाई जा रही है इसके कितने घटक हैं?

(a)4   (b)5  (c)  6  (d)2

20. निर्धनता के दश चक्र का सिद्धांत प्रोफेसर रेगुलर नक्श नर्से ने किस वर्ष प्रतिपादित किया?

(a)1953   (b)1954   (c)1956  (d)1965

Section  II  (40)

भारत की नई विदेश व्यापार नीति क्या है? इससे वर्तमान में क्या लाभ होगा?

                    Or /अथवा

विश्व व्यापार संगठन की नई आर्थिक नीति क्या है? भारत जैसे विकासशील देश को इसका समर्थन करना चाहिए अथवा नहीं? इससे भारत में क्या प्रभाव पड़ेगा?

What is the new foreign trade policy of India? What benefit will this bring at present?

                    Or

What is the new economic policy of the World Trade Organization? Should a developing country like India support it or not? What impact will this have in India?

            Section III  (40)

भारत में अनाज भंडारण एक चुनौती है इसका वर्णन कीजिए ?यह बताइए कि भारत सरकार किस प्रकार से किसानों के लिए काम करते हुए यह कोशिश कर रही है कि अन्न भंडार प्रत्येक क्षेत्र में विकसित हो और किसानों को लाभ हो.

                Or/ अथवा

भारत में बेरोजगारी के आंकड़े को मापने का विभिन्न उपागम पर चर्चा कीजिए और यह बताइए कि भारत वर्तमान समय में स्वरोजगार को लेकर कितना विकास किया है?

Describe how grain storage is a challenge in India? Explain how the Government of India, while working for the farmers, is trying to develop grain stores in every area and benefit the farmers.

Or

Discuss the various approaches to measure unemployment figures in India and tell how much development India has made in the field of self-employment at present?

Section 4   (40)

1990 के दशक से लेकर वर्तमान समय तक भारत में किस प्रकार के आर्थिक सुधार हुए हैं ?इसका आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत करें?

                Or/ अथवा

विशेष आर्थिक क्षेत्र क्या है? विशेष आर्थिक क्षेत्र भारत में कितना लाभप्रद है? इसे और बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव प्रस्तुत करें?

What types of economic reforms have taken place in India from the 1990s to the present time? Present a critical account of it

     Or

What is Special Economic Zone? How profitable are special economic zones in India? Submit your suggestion to make it better?

Section 5 (40)

झारखंड सरकार की खनन नीति पर चर्चा कीजिए? इसे बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार द्वारा उठाए गए कदम का विवेचना करें?

            Or/ अथवा

झारखंड के मत्स्य उद्योग पर चर्चा करें ?यह बताएं कि झारखंड सरकार मत्स्य उद्योग को बढ़ाने के लिए कौन-कौन से योजना चल रही है.

Discuss the mining policy of Jharkhand government? Discuss the steps taken by Jharkhand government to promote it?

            Or
Discuss the fishery industry of Jharkhand? Tell us what schemes are being run by the Jharkhand government to increase the fishery industry.

Share it