Share it

Nitusingh abtaknews.live

प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की तैयारी और यूपीएससी किया पास .metreya कुमार शुक्ला अभी सिर्फ 23 वर्ष के हैं. वर्ष 2023 में जब अंतिम परिणाम यूपीएससी का आया तो लिस्ट में उनका नाम देखकर पूरे परिवार के लोग खुश हो गए. शुरुआती पढ़ाई गांव में हुई. उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई भोपाल भी हुआ. यूपीएससी की 2023 परीक्षा में 633rd रैंक लाने वाले मैत्रेय साधारण किसान परिवार से है .उन्होंने यूपीएससी के परीक्षा हिंदी मीडियम और तैयारी रणनीति बनाकर किया. वह सीधी जिले के साधारण अमिलिया गांव से है .यह गांव जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है .उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई गांव में किया और प्राइवेट स्कूल से पास किया. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई किया और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिला लेकिन दूसरे प्रयास में उनका रैंक 633rd आया .उन्होंने बताया यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी हिंदी मीडियम से ही किया थोड़ा बहुत कठिनाई का सामना उन्हें होता था क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए कोचिंग के लिए समुचित पैसा भी नहीं था तो उन्होंने पढ़ने का मन बनाया क्योंकि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था. एक रूटीन बना लिया और रूटीन में प्रत्येक मिनट का एक चार्ट बनाया. टाइम टेबल बनाया और 8 घंटे से लेकर 10 घंटे तक की पढ़ाई की.


Share it