Share it

  1. कौन-सा नागवंशी शासक मुगल बादशाह बहादुर
    शाह-1 के समकालीन था ?

(a) रघुनाथ शाह

(b) यदुनाथ शाह

(c) राम शाह

(d) उदयनाथ शाह

  1. वर्ष 1585 ई. में अकबर ने खुखरा (कोकरह). पर अधिकार करने के लिए अपने किस सेनापति भेजा था?
    (a) मान सिंह
    (b) शाहबाज खाँ कम्बू
    (c) इब्राहिम खाँ
    (d) कुतुल खाँ
  2. 1527 ई. में मुगल दरबार में एक हीरे की असलियत की पहचान कर लेने से खुश होकर जहाँगीर ने किसको ‘शाह’ की पदवी दी थी ?
    (a) मधुकरण शाह (c) दुर्जनशाल
    (b) रघुनाथ शाह (d) दर्पनाथ शाह
  3. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? –

(a) शाहपुर चांदनी प्रताप राय व मेदिनी राय

  • (b) पलामू किला किला चेरोवंशी राजा। (c) रोहिल्ला किला मुजफ्फर खान
    (d)चैनपुर महल चएरओवशईं राजा
  1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं ? सही
  2. रोहिल्ला किला : अलीनगर, पलामू. 2• चक्रधरपुर राजवाड़ा : पश्चिम सिंघभूम
  3. पद्मा का किला : हज़ारीबाग़
  4. नागफेनी राजभवन गुमला नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
    चुनिए-
    (a) 1, 2, 3 और 4
    (b) 1, 2 और 4
    (c)1,2 और3
    (d) 1 और 2
  5. सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही

उत्तर चुनिए-

सूची l. सूची-II (निर्माता)
A. मदन मोहन मंदिर 1. रामगढ़ नरेश
B.छिन्नमस्तिका मंदिर 2. रघुनाथ शाह
C. हल्दी घाटी मंदिर 3. रामशाह
D. कपिलनाथ मंदिर 4.छत्र कण

कूट:

ABCD

(a) 1 2 4 3

(b) 3 2 4 1 (c) 4 321

(d) 2 143

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य मई के महीने में
    अच्छी बारिश के लिए किया जाता है ?

(a) बरो
(b) चौठ
(c) हंटा
(d) मथा

  1. पूर्व मध्यकालीन संस्कृत साहित्य में झारखंड को
    क्या कहा जाता था ? (a) पुंडरीक देश
    (b) पशु भूमि
    (c) क्रिकट देश
    (d) कलिंद देश
  2. 12 वीं सदी में पहली बार ओडिशा के किस राजा
    ने खुद को झारखंड का राजा घोषित किया था ?
    (a) नरसिंह देव प्रथम
    (b) नरसिंह देव द्वितीय
    (c) सिंह देव
    (d) हर्मन तृतीय
  3. खानदेश के किस शासक को इतिहासकारों ने
    ‘झारखंडी सुल्तान’ की उपाधि दी है?
    (a) आदिल शाह प्रथम
    (b) आदिल शाह द्वितीय
    (c) अलाउद्दीन शाह
    (d) अलाउद्दीन द्वितीय

Share it