क्या उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव शिफ्ट हो रहा है? यह polar शिफ्टिंग क्या है?
Vinayiasacademy.com
नॉर्वे और नॉर्थ पोल के बीच आर्कटिक महासागर पर कुछ छोटे-छोटे टापू है, जिसमें नाईआलूहसन महत्वपूर्ण है. वर्तमान में यहां पर 10 देश के वैज्ञानिक यह रिसर्च कर रहे हैं कि क्या पृथ्वी का polar shift यानी ध्रुवों में होने वाला परिवर्तन तेजी से हो रहा है, वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी का उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव बहुत तेजी से अपना स्थान बदल रहे हैं और इसे रिवर्स पोलराइजेशन कहा जाता है .पिछले 7.8 lakh वर्ष में यह पहला बार होगा इसलिए वैज्ञानिक समझने का प्रयास कर रहे हैं इसका प्रमुख कारण क्या है और इससे पूरे विश्व के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन कहां है?
Vinayiasacademy.com
एशिया का सबसे बड़ा tulip गार्डन श्रीनगर में है .यहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं .यहां पर 68 प्रजाति का करीब 15 लाख ट्यूलिप फूल के पेड़ है. श्रीनगर में रात का तापमान लगभग 8 डिग्री सेंटीग्रेड होता है. इसके बावजूद ट्यूलिप के फूल काफी बड़ी संख्या में खिल गए हैं. टयूलिप गार्डन में जापान के तर्ज पर सकुरा फेस्टिवल भी शुरू हो रहा है. इसके लिए टयूलिप गार्डन के किनारे लकड़ी का cafetoria बनकर तैयार है. tery व अन्य पेड़ के लिए जल्द ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा.