ब्रिक्स देश के सम्मेलन से भारत को क्या लाभ होगा? ब्रिक्स देश का संगठन क्या है?
Nilam Singh
Vinayiasacademy.com
इन दिनों ब्रिक्स की 13th बैठक चल रही है. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है तो आइए जानते हैं कि brics क्या है? दुनिया के 5 सबसे बड़े विकासशील देश ने मिलकर ब्रिक्स संगठन को तैयार किया है. इसमें दुनिया की लगभग 41% आबादी रहती है एवं पूरे विश्व के जीडीपी का 24% इन्हीं देशों में है .इसके साथ-साथ पूरे विश्व के व्यापार का 16% इन देशों में आता है.
ब्रिक्स संगठन में ब्राजील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है .इसके राष्ट्र के अध्यक्ष प्रत्येक वर्ष ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होते हैं. विश्व की प्रभावशाली अर्थव्यवस्था के इस मंच ने आतंक को लेकर कई कार्य योजना शुरू की है जिसमें आतंकवादियों को रोकने का योजना और आतंक रोधी कार्य योजना प्रमुख है .अगले 15 साल में कैसे brics से पूरा विश्व प्रभावित होगा इसे भी देखने की जरूरत है. इसमें मल्टीलेटरल सिस्टम की मजबूती और इससे कैसे सुधार किया जाए, सभी देशों ने एक साझा स्टैंड लिया है इसके पहले 2012 में 2016 में भारत ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है .यह भारत के लिए तीसरा मौका है 2016 के बाद दूसरी बार इसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्र अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं. इसमें हिंसा को विशेष रूप से ध्यान दिया गया है कि शांतिपूर्ण तरीके से ही हर स्थिति से निपटें. देश में स्थिरता हो, नागरिक शांति हो ,कानून और व्यवस्था का शासन, समावेशी अंतर ,व अफगान वार्ता को बढ़ाया जाए. सारे देशों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है .अलग-अलग देश ने कहा है कि अफगानिस्तान की समस्या से पूरा विश्व चकित है. और ऐसा लगता है कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार होती हैं तो प्रजातंत्र खतरे में आ सकता है
यूपीएससी परीक्षा में वर्ष 2023 के अनुरूप PT,MAINS और इंटरव्यू का न्यूनतम कट ऑफ कितना था?
Share itNilam Singh Vinayiasacademy.com यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में अंतिम न्यूनतम कट ऑफ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 75.41 है (यानी कि प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन पेपर में कैंडिडेट ने 38 प्रश्न सही किए थे...