राज्य के मुख्य सचिव का कार्य क्या होता है?
राज्यों में जो मुख्य सचिव होते हैं वह केंद्र में किस अधिकारी के समकक्ष होते हैं?
Vinayiasacademy.com
भारत में लार्ड वेलेजली के शासन काल में मुख्य सचिव का पद बनाया गया था। मुख्य सचिव जिस प्रकार से राज्य का प्रमुख होता है इस प्रकार का कोई भी पद केंद्र में नहीं है, अगर केंद्र से तुलना किया जाए तो केंद्र में गृह सचिव मंत्रिमंडल सचिव, वित्त सचिव के बराबर का पद राज्य में मुख्य सचिव का होता है। मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का सबसे प्रमुख सलाहकार होता है व कैबिनेट मंत्रालय का भी सलाहकार है। वह लोक सेवा का अध्यक्ष होता है एवं राज्य सरकार का प्रवक्ता होता है। वह राज्य सरकार में जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में कार्य करता है एवं सामान्य प्रशासन का अध्यक्ष होता है ।मुख्य सचिव को सावधि प्रणाली से अलग रखा गया है यानी कि वह मुख्य सचिव के पद पर जब ज्वाइन कर लेता है। उसके बाद वह अवकाश प्राप्त भी इसी पद से करता है। अवकाश प्राप्ति के बाद अथवा उसके पहले उसे केंद्र में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है लेकिन राज्य में वह किसी दूसरे पद पर नहीं जाएगा। जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है उस समय वह केंद्र सरकार का एक प्रमुख इकाई के रूप में कार्य कर सकता है ,अगर उस राज्य में केंद्र ने अपना सलाहकार नियुक्त नहीं किया है तो उस समय राज्य का मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के कार्य को करेंगे लेकिन जैसे ही केंद्र सरकार का सलाहकार आ जाएगा वह मुख्य सचिव के ऊपर का पद माना जाएगा क्योंकि उसे केंद्र ने भेजा है ।जब राज्य में अलग-अलग मंत्री विधायक के लिए प्रस्ताव देते हैं, इस पर प्रशासनिक टिप्पणी करने का अधिकार मुख्य सचिव का होता है। कैबिनेट बैठक की रूपरेखा तय करता है कैबिनेट सेक्रेटरी के रूप में भी काम कर रहा होता है इसलिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के बीच संबंध बनाने की जिम्मेदारी उसकी होती है ।वह राज्य में कई समिति का अध्यक्ष होता है, जिस राज्य के मुख्य सचिव है क्षेत्रीय परिषद की बैठक होती है तो उस विशेष राज्य का होने के चलते क्षेत्रीय परिषद का भी सचिव बन जाएगा ।इसके अलावा राज्य की सुरक्षा एजेंसी, राज्य की लाइब्रेरी ,आवंटन पर नियंत्रण भी उसी की जिम्मेवारी होती है जबकि राज्य सरकार की कोई समस्या आती है तो उसमें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह सही सलाह दे। हाल के दिनों में बंगाल के गवर्नर के साथ मुख्यमंत्री का विवाद और मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव का केंद्र सरकार के मामले में मुख्य सचिव ने त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार का पद में योगदान दिया यह संवैधानिक ही है
Vinayiasacademy.com
राज्य सचिवालय
Share itराज्य सचिवालय का अर्थ क्या है? राज्य सचिवालय का संगठन कैसा होता है? राज्य सचिवालय के कौन कौन से प्रमुख कार्य हैं?राज्य सचिवालय कैसे राज्य के कार्यों को नियंत्रित करता है?Vinayiasacademy.comजैसा कि हम जानते...