झारखंड करंट अफेयर्स
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पाने में झारखंड का पूरे देश में कौनसा स्थान है?
8
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पाने में झारखंड का पूरे देश मैं आठवां स्थान है
केंद्रीय उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार अप्रेल 2020 से मार्च 2021 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पाने वाले राज्यों में झारखण्ड का पूरे देश में 8 वां स्थान है|
झारखण्ड में इस समय अवधि के दौरान 5,993 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में झारखण्ड को देश में आये कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 1.35 फीसदी हिस्सा मिला है।
झारखण्ड के सरकारी स्कूल के कितने कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाएगी ?
8-9
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं और नौवीं के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब साढ़े छह लाख छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाएगी ।
साइकिल वितरण की जिम्मेदारी अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की है। पूर्व में आठवीं के छात्र छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए राशि दी जाती थी, लेकिन पिछले वर्ष से ही राशि की जगह सीधे साइकिल खरीद कर देने
का निर्णय लिया गया है।
झारखंड गठन के दो साल बाद से राज्य में साइकिल वितरण की शुरुआत की गई थी। शुरू में साइकिल खरीद कर दी जाती थी, बाद में डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राशि ट्रांसफर की जाने लगी । वर्तमान में राज्य सरकार ने साइकिल की 35 सौ रुपये कीमत निर्धारित की है।
देश के पहले जिला का क्या नाम है जहाँ सरकार और बाल कल्याण संघ के माध्यम से संवर्धन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है ?
खूंटी
अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर 12 जून को एक वेबिनार का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन बाल कल्याण संघ, एसटेक इंडिया व राज्य संसाधन केंद्र ने संयुक्त रूप में किया था ।
इसका विषय था बचपन सुरक्षित देश सुरक्षित |
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी के अनुसार देश में पहली बार खूंटी जिला में सरकार और बाल कल्याण संघ के माध्यम से संवर्धन कार्यक्रम का शुरू किया गया है और जिले के चार हजार से अधिक बच्चों को चिह्नित किया गया है, जो कठिन परिस्थितियों में जीवन बसर करने को
मजदूर थे।
देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर के मामले में इतना करो ना झारखंड का पूरे देश में क्या स्थान है
6
देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर के मामले में झारखंड का पूरे देश में 6 वा स्थान है
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMII) के आंकड़े के अनुसार, अप्रैल 2021 में झारखंड की बेरोजगारी दर 16.5 फीसदी रही है वहीं नवंबर 2020 में यह 9.5 फीसदी थी। 6 महीने के दौरान औसत बेरोजगारी दर में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान झारखंड की बेरोजगारी दर काफी अधिक हो गयी थी | मई 2020 में झारखंड की बेरोजगारी दर 59.2 फीसदी पहुंच गयी|सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी एक निजी संस्था है। यह हर माह बेरोजगारी का सर्वे करती है। यह सैंपल सर्वे के आधार पर डाटा इकट्ठा करती है। इसमें मूल प्रश्न यह होता है कि क्या आप काम करना चाहते हैं। अगर करना चाहते हैं और काम नहीं मिल रहा है, तो उसको बेरोजगारी के आंकड़ों से जोड़ा जाता है| सरकारी आंकड़े एक साल बाद में आते हैं|इस कारण प्रतिष्ठित रिसर्च सीएमआईआई के डाटा का इस्तेमाल करते हैं|
अक्टूबर 2020 से शुरू किये गये बाघों की तलाश प्रक्रिया में अब तक तक पलामू टाइगर रिज़र्व में बाघों की कितनी संख्या ज्ञात हुई है ?
0
ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन (एआईटीई) -2018 की रिपोर्ट अनुसार के देश में बाघों की संख्या 33 फीसदी बढ़ी है। इस रिपोर्ट में झारखंड में पांच बाघों के होने का प्रमाण मिला, लेकिन पीटीआर में बाघ नहीं दिखे ।पीटीआर से मध्यप्रदेश का संजय राष्ट्रीय उद्यान जुड़ता है। इसी क्षेत्र में संजय -दुबरी टाइगर रिजर्व है, जो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तक फैला हुआ है। पीटीआर छत्तीसगढ़ के अचानकमार से भी जुड़ा हुआ है।