झारखंड में निशक्त बच्चों के लिए कितने नए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे?
झारखंड में निशक्त बच्चों के लिए 7 जिलों में 8 आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। इन आवासीय स्कूलों में बच्चों के रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था निशुल्क होगी। इन्हें शिक्षण सामग्री भी मुफ्त दी जाएगी स्कूलों पर पांच 5 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जिनमें से एक प्रभारी प्रधानाध्यापक होंगे। इन सभी स्कूलों में प्रथम चरण में झारखंड के 50-50 स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा।
झारखंड का कौन सा जिला राज्य का पहला डिजिटल जिला बनने जा रहा है?
झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य का पहला डिजिटल जिला बनने जा रहा है। यह मार्च तक 100 फ़ीसदी डिजिटल हो जाएगा। डिजिटल बनने के लिए रोडमैप तैयार करके 70 से 80 फ़ीसदी हिस्से का काम पूरा कर लिया गया है। नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत तक पूर्वी सिंहभूम में पूरी तरीके से कैशलेस लेनदेन शुरू हो जाएगा तथा बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग के तहत डिजिटल शाखा की संख्या बढ़ाई जाएगी।
झारखंड के किस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से चौक चौराहों में ADAPTIVE TRAFFIC CONTROL SYSTEM लगाया जा रहा है?
झारखंड के रांची जिले में यह सिस्टम लगाया जा रहा है। शुरू होते ही शहर के अगले चौराहे पर दुर्घटना जाम समेत अन्य किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर सिग्नल रूट डायवर्ट कर देगा और पूरा सिस्टम इंटीग्रेटर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत रेगुलेटेड होगा। अभी या फिलहाल तीन प्रमुख स्थानों पर लगाया जा रहा है और इन तीनों स्थानों पर 60 से लेकर 180 सेकेंड तक की टाइमिंग सेट की जाएगी।
झारखंड के किस जिले में अकादमी ऑफ सोशल एंड एनवायरनमेंट स्टडी की शुरुआत की गई है?
झारखंड के पलामू जिले में अकादमी ऑफ सोशल एंड एनवायरनमेंट स्टडी की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत जापान सरकार के सहयोग से की गई है तथा इस संस्थान का उद्घाटन सरयू राय और इंदर सिंह नामधारी के द्वारा किया गया है। इस अकादमी में जनजातियों और गरीब महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी।
ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में पूरे देश में झारखंड का कौन सा स्थान है?
ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में पूरे देश में झारखंड का 13वां स्थान है। कोली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूली बच्चों के ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर रिपोर्ट तैयार की है। झारखंड के 47.9 फीसदी स्कूली बच्चों के पास स्मार्टफोन है। ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में पंजाब पहले स्थान पर है केरल दूसरे, हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर है। इन राज्यों में इस स्मार्टफोन का उपयोग कर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों का प्रतिशत 80 प्रतिशत है।
Fame India ,Asia Post Best MLA Survey अवार्ड झारखंड के किस एमएलए को दिया गया है?
Fame India ,Asia Post Best MLA Survey अवार्ड झारखंड के अंबा प्रसाद को दिया गया है।