यह सुरंग कुछ खास है- भारत में लद्दाख क्षेत्र में अटल सुरंग प्रत्येक मायने में खास है ।यह समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर है। इसे बनाने में लगभग 15 00 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह सुरंग 9 किलोमीटर से भी लंबा है और यह लेह से मनाली जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है। इसे बनाने में 150 इंजीनियर और 1000 श्रमिक ने 10 वर्ष तक कड़ी मेहनत की है ।
यह सुरंग का विचार तो काफी पुराना है लेकिन वर्तमान में यह सुरंग हाइड्रो एंड अंडरग्राउंड कारोबार के निदेशक सतीश पाटेकर के निर्देशन में बना है ।सुरंग के भीतर किसी कार की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। मनाली को लाहौल और स्पीति की घाटी से जुड़ेगा। इससे मनाली रोहतांग दर्रा और राजमार्ग पर 40 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी और यात्रा का समय भी 5 घंटा कम होगा