Share it

Nitusingh Vinayiasacademy.com

पिछले कई दिनों से झारखंड में युवा नौकरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं .झारखंड की सरकार ने सभी पदों के लिए बहाली निकाल दी है .सितंबर महीने तक का समय सीमा रखा गया है. सितंबर महीने तक में लगभग 40000 युवाओं को नौकरी मिल जाएगी .अगर एग्जाम सही समय पर हो जाता है और पारदर्शी तरीके से होता है तब इसमें सबसे महत्वपूर्ण झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जेएसएससी सीजीएल है .इसके अलावा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के 1868 पद है ,झारखंड डिप्लोमा अस्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 153 पद है, झारखंड नगर पालिका सेवा संपर्क संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 921 पद है, झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के 904 पद हैं, सहायक आचार्य संयुक्त प्रयुक्त परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर की 11000 पद, सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अलावा भी अन्य वैकेंसी को निकाल दिया गया है.जिसमें महिला पर्यवेक्षक का प्रतियोगिता परीक्षा के 488 पद ,झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 2532 पद, झारखंड उत्पाद प्रतियोगिता परीक्षा के 580 पद, झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पद है. सरकार कोई भी समय अब नष्ट करना नहीं चाहती है और मानसून के आने के बाद इसी महीने झारखंड उत्पाद प्रतियोगिता परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षण शुरू हो जाएगा .अभ्यर्थियों की सूची जेएसएससी को उपलब्ध करा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि झारखंड उत्पाद सिपाही और झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा की भर्तियों की शारीरिक प्रशिक्षण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कीजिए. इस बार की परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण होगा परीक्षा में पेपर लीक नहीं हो. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर पेपर लीक होता है तो इस बार कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.


Share it