Share it

Nitusingh abtaknews.live

सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसमें कट ऑफ अंक प्रारंभिक परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग में 75.41 .रहा ईडब्ल्यूएस में 68.02 रहा .ओबीसी में 74.75 रहा. Sc में 59.25 रहा st में 47.82 रहा. यह अंक सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा का सामान्य अध्ययन पत्र (general studies)का है क्योंकि इसका दूसरा पत्र जो सिविल सर्विस एप्टीट्यूड होता है उसमें सिर्फ 33% अंक लाना अनिवार्य है. जिसे पास कर दिया जाता है. उसके बाद ही सामान्य अध्ययन का पत्र चेक किया जाता है. यानी कि अगर कोई स्टूडेंट 38 प्रश्न सही कर देता है ,सामान्य केटेगरी में तो उसका सलेक्शन हो गया है. यह बताते चले कि सिविल सेवा के सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होते हैं. जो इतिहास, भूगोल, भारतीय आर्थिक व्यवस्था, भारतीय राज व्यवस्था, सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित होता है. प्रत्येक प्रश्न के सही होने पर उसमें दो अंक दिया जाता है लेकिन गलत होने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाता है. अगर मुख्य परीक्षा की बात की जाए तो सामान्य वर्ग में 741 अंक लाने वाले सफल हुए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 706 अंक लाने वाले ,ओबीसी में 712 अंक लाने वाले ,शेड्यूल कास्ट में 694 अंक लाने वाले, शेड्यूल ट्राइब में 692 अंक लाने वाले सफल घोषित किए गए हैं .यह लास्ट कट ऑफ है .मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन का चार प्रश्न पत्र होता है .प्रत्येक प्रश्न पत्र 250 अंक का होता है, इसके अलावा एक वैकल्पिक विषय भी 500 अंक का होता है एवं एक निबंध भी 250 अंक का होता है यानी की कुल मिलाकर 1750 अंक का प्रश्न पत्र होता है.

इसी प्रकार से साक्षात्कार 275 अंक का होता है. यानी की 1750 अंक में जितना अंक कैंडिडेट का आता है अगर वह साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है और उसे 275 अंक में जितना अंक आता है उसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाती है .वर्ष 2023 के सिविल सेवा के फाइनल मेरिट लिस्ट में सामान्य केटेगरी में 953 अंक पर अंतिम चयन हुआ है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 923 अंक पर, ओबीसी कैटेगरी में 919 अंक पर ,शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में 890 अंक पर ,शेड्यूल ट्राइब कैटेगरी में 891 अंक पर चयन किया गया है.


Share it