Share it

सामान्य ज्ञान

  1. निम्न में से किस शासक के समय तम्बाकू की खेती शुरू हुई ?
    (a) अकबर         (b) शेरशाह सूरी
    (c) जहाँगीर        (d) औरंगजेब

2 किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपना सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया?
(a) अकबर              (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ             (d) औरंगजेब

  1. किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?
    (a) हुमायूँ           (b) अकबर
    (C) जहाँगीर        (d) औरंगजेब
  2. किसके शासनकाल में जजिया कर पुनः लगाया गया?
    (a) अकबर         (d) औरंगजेब
    (c) हुमायूँ            (b) जहाँगीर
  3. मलिक अम्बर निम्नलिखित में से किस एक राज्य का प्रधानमन्त्री था?
    (a) अहमदनगर         (b) बीजापुर
    (c) गोलकुण्डा           (d) खानदेश
  4. मुगलों की दरबारी भाषा निम्न में से क्या थी?
    (a) अरबी         (b) फारसी
    (c) सिन्धी         (d) तुर्की
  5. पुरन्दर की सन्धि किसके बीच हुई थी?
    (a) मुगल और मराठा  (b) मराठा और सिख
    (c) सिख तथा मैसूर    (d) अंग्रेज और सिख
  6. अपसारी प्लेट के किनारे के सहारे
    (a) प्लेट का विस्तार होता है।
    (b) प्लेट का विनाश होता है।
    (c) प्लेट आगे-पीछे खिसकती है।
    (d) उपरोक्त सभी क्रियाएँ होती है।
  7. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
    l. भू-पर्पटी की मोटाई महासागरों के नीचे 30 किमी एवं महाद्वीपों के नीचे 5 किमी है। इसका घनत्व 3 ग्राम/सेमी है।
    ll. मेंटल भू-पर्पटी से 2900 किमी गहराई तक विस्तृत है, जिसका ऊपरी भाग दुर्बलतामण्डल कहलाता है।
    lll. आन्तरिक क्रोड मुख्यतः निकिल और
    लोहे से बना है और 5100 किमी से पृथ्वी के केन्द्र तक विस्तृत है।
    lV. स्थलमण्डल में भू-पर्पटी व मेंटल को शामिल किया जाता है।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    कूट
    (a) l, ll और lV      (b) केवल lll
    (c) केवल lV          (d) इनमें से कोई नहीं
  8. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
    l. ट्रियासिक कल्प पृथ्वी पर सबसे कठोरतम कल्प था। चूँकि जलवायु शुष्क हो चुकी थी, जिससे उष्णता बढ़ गई। जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश जीव-जन्तु विनष्ट हो गए।
    ll. ट्रियासिक कल्प के अन्त तक गोण्डवानालैण्ड का विखण्डन हो गया और इसके टुकड़े ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण

भारत, दक्षिण एवं मध्य अफ्रीका तथा दक्षिणी अमेरिका के ठोस स्थल भागों में बँट गए।
lll. ट्रियासिक कल्प में उत्तरी गोलार्द्ध हिमाच्छादित था।
lV. क्रिटेशियस कल्प में जल-स्थलचारी (उभयचर) जीवों का बहुत विकास हुआ और इन्हीं की प्रधानता रही।
कूट
(a) l और ll           (b) केवल ll
(c) ll और lll         (d) केवल lV

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (a) भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है।
    (b) प्रधानमन्त्री की सलाह पर राष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष को मनोनीत करते हैं।
    (c) अपने कार्यकाल के कार्य का सम्पादन करते हुए भारत के महान्यायवादी राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं।
    (d) राज्यसभा के अध्यक्ष का चुनाव राज्यसभा के सदस्यों के द्वारा उनके बीच से किया जाता है।
  2. भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं
    (a) जनता द्वारा
    (b) निर्वाचक मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है
    (c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
    (d) राज्यों के विधानमण्डलों द्वारा
  3. भारत में केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् की बैठक की
    अध्यक्षता करता है।
    (a) राष्ट्रपति      
    (b) उपराष्ट्रपति
    (c) प्रधानमन्त्री
    (d) मन्त्रिपरिषद् के सदस्य बारी-बारी से
  4. परिमाणात्मक साख नियन्त्रण की विधि निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है?
    (a) बैंक दर
    (b) परिवर्तनशील कोष (चर आरक्षित) अनुपात
    (c) खुली बाजार कार्यवाही
    (d) साख की राशनिंग
  5. नरसिंहम समिति का सम्बन्ध है
    (a) उच्च शिक्षा सुधारों से
    (b) कर रचना सुधारों से
    (c) बैंकिंग संरचना सुधारों से
    (d) नियोजन क्रियान्वयन सुधारों से
  6. भारत का औद्योगिक वित्त निगम रूप में कार्य करता है।
    (a) एक व्यापारिक बैंक के रूप में
    (b) एक विकास बैंक के रूप में
    (c) एक औद्योगिक बैंक के रूप में
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
  7. भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च
    संस्था है
    (a) भारतीय रिज़र्व बैंक
    (b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
    (c) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
    (d) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  8. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का उद्देश्य है
    (a) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना
    (b) धन को इस प्रकार विनियोजित करना, जिससे औद्योगिक विकास का संवर्द्धन हो
    (c) लोगों की बचत को एकत्र करना
    (d) उपरोक्त सभी
  9. झेलम नदी के किनारे प्रसिद्ध ‘वितस्ता का युद्ध’
    किन-किन शासकों के बीच लड़ा गया था?
    (a) चन्द्रगुप्त मौर्य एवं सेल्यूकस
    (b) घनानन्द एवं चन्द्रगुप्त मौर्य
    (c) पोरस एवं सिकन्दर
    (d) सिकन्दर एंव आम्भी
  10. सिकन्दर के हमले के समय उत्तर भारत पर
    निम्नलिखित राजवंशों में से किस एक का शासन था?
    (a) नन्द
    (c) शुंग
    (b) मौर्य
    (d) कण्व
  11. सिकन्दर भारत को जीते बिना ही यहाँ से वापस क्यों लौट गया?
    (a) भारतीय नरेशों की बहादुरी के कारण
    (b) सिकन्दर काफी समय से बाहर था।
    (c) उसके सैनिक लम्बे समय से अपने देश से निकले होने के कारण थक गए थे, इस कारण उन्होंने आगे बढ़ने से इन्कार कर दिया
    (d) भारत उसे वीरान एवं गरीब लगा
  12. गान्धार कला शैली एक……… संश्लेषण है।
    (a) भारतीय तथा फारसी कला का
    (b) भारतीय तथा चीनी कला का
    (c) भारतीय तथा तुर्की-अफगानी कला का
    (d) भारतीय तथा यूनानी कला का
  13. अर्थशास्त्र निम्न में किस विषय से सम्बन्धित
    है?
    (a) अर्थशास्त्र           (b) पर्यावरण
    (c) राजनीतिक दर्शन  (d) प्रशासन में धर्म
  14. जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है, फिर भी सूती वस्त्र उद्योग विकसित है, क्योंकि
    (a) यहाँ की जलवायु सूती वस्त्र उद्योग के अनुकूल
    (b) यहाँ श्रम की अधिकता है
    (c) नवीन तकनीक तथा जल विद्युत की सुविधा उपलब्ध है।
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
  15. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
    उद्योग                  स्थान
    (a) कागज          ओण्टेरियो
    (b) सूती वस्त्र      डेट्रायट
    (c) रासायनिक    टेक्सास
    (d) मोटर कार     नागोया
  16. सूती वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में होने वाले निम्नलिखित आविष्कारों को कालानुक्रम (सबसे पहले से शुरू कर) में लगाइए।
    l. जेम्स हारग्रीव्ज की स्पिनिंग जेनी
    ll. जॉन के की फ्लाइंग शटल
    lll. सैमुएल क्रॉम्पटन का म्युल
    lV. रिचर्ड आर्कराइट का वॉटर फ्रेम
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
    चुनिए
    (a) l, lll, lV, ll      (b) ll, l, lV, lll
    (c) lV, l, lll, ll      (d) ll, lV, l, lll
  17. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    ( संविधान में समय-समय पर संशोधन करना आवश्यक होता है, क्योंकि
    (a) परिस्थितियाँ बदलने पर संविधान में उचित संशोधन करना आवश्यक हो जाता है।
    (b) किसी समय विशेष में लिखा गया दस्तावेज कुछ समय बाद अप्रासंगिक हो जाता है।
    (c) हर पीढ़ी के पास अपनी पसन्द का संविधान चुनने का विकल्प होना चाहिए।
    (d) संविधान में मौजूद सरकार का राजनीतिक, दर्शन प्रतिविम्बित होना चाहिए।
  18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत संविधान संशोधन किया जाता है।
    (a) अनुच्छेद 368        (b) अनुच्छेद 360
    (c) अनुच्छेद 356        (d) अनुच्छेद 352
  19. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है?
    (a) साधारण विधेयक
    (b) धन विधेयक
    (c) वित्त विधेयक
    (d) संविधान संशोधन विधेयक

30………….’संविधान संशोधन द्वारा संविधान में नौवीं अनुसूची को समाहित किया गया।
(a) प्रथम          (b) द्वितीय
(c) तृतीय          (d) चतुर्थ

सामान्य विज्ञान

  1. सर्दी के दिनों की अपेक्षा गर्मी के दिनों में कार के इंजन को चालू करना सरल रहता है, क्योंकि कार की बैटरी का आन्तरिक प्रतिरोध
    (a) ताप बढ़ने पर कम हो जाता है।
    (b) ताप के बढ़ने पर बढ़ता है
    (c) ताप कम होने पर कम होता है।
    (d) ताप परिवर्तन से अपरिवर्तित रहता है
  2. यदि सेलों के संयोजन में R, तथा R2 क्रमशः कुल आन्तरिक तथा कुल बाह्य प्रतिरोध हों, तो सेलों का श्रेणीक्रम संयोजन उपयोगी होता है, जब
    (a) R, <  R2     (b) R, <  R2
    (C) R, = R2     (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
  3. आसमान का रंग नीला दिखता है।
    (a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
    (b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
    (c) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
    (d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
  4. साबुन के बुलबुले का रंगीन दिखाई देना उत्तरदायी है।
    (a) प्रकीर्णन        (b) व्यतिकरण
    (c) विक्षेपण        (d) विवर्तन
  5. प्रकाश तरंगों का किसी अवरोध की कोर से उसकी ज्यामितीय छाया में मुड़ना कहलाता है
    (a) प्रकाश का व्यतिकरण  (b) विवर्तन
    (c) ध्रुवण                    (d) वर्ण विक्षेपण
  6. जल में नमक को विलेय करने से बनता है।
    (a) समांगी मिश्रण (b) विषमांगी मिश्रण
    (c) यौगिक           (d) पायस
  7. मिश्रण का निर्माण किस प्रकार के तत्वों के संयोग से होता है?
    (a) केवल ठोस       (b) केवल द्रव
    (c) ठोस व द्रव दोनों (d) ठोस, द्रव व गैस
  8. जल एक………है |
    (a) तत्व   (b) यौगिक   (c) धातु    (d) मिश्रण
  9. ठोस में ठोस विलयन का एक उदाहरण है
    (a) पीतल           (b) धुआँ
    (c) हाइड्रोजन गैस (d) मदिरा
  10. संक्रामक रोग है
    (a)खसरा, कुष्ठ, केंसर
    (b) कुष्ठ, खसरा
    (c) वर्णान्धता, खसरा
    (d) कुष्ठ, एल्बीनिज्म
  11. वह जीव, जो पौधों व जन्तुओं में रोग उत्पन्न
    करते हैं, कहलाते हैं
    (a) रोगजनक      (b) वाहक
    (c) कीट             (d) कृमि
  12. विषाणुजनित रोगों का समूह है
    (a) चेचक, पीतज्वर, कुकर खाँसी
    (b) चेचक, पीतज्वर, रेबीज
    (c) कुकर खाँसी, एड्स, कैंसर
    (d) रेबीज, हैजा, एड्स
  13. इन्फ्लुएन्जा का विषाणु……..है
    (a) आर्थोमिक्सोविषाणु (b) रिट्रोविषाणु
    (c) टोगा विषाणु            (d) रेहब्डोविषाणु
  14. जुकाम का रोगजनक है
    (a) राइनोविषाणु        (b) कोरोना विषाणु
    (c) (a) और (b) दोनों(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
  15. बथुआ (चेनापोडियम अल्बम)……..ऋतु का खरपतवार है।
    (a) वर्षा            (b) शरद
    (c) द्विवर्षीय      (d) बहुवर्षीय
  16. एक काष्ठीय खरपतवार …….है।
    (a) दूब               (b) बनचरी
    (c) जंगली चौलाई (d) लैन्टाना
  17. निम्न में से रबी के खरपतवार का उदाहरण…..है।
    (a) लहसुआ    (b) सत्यानाशी
    (c) पथरचट्टा    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
  18. यू. पी. मिक्सचर नं. 1 में उपलब्ध नत्रजन की मात्रा है।
    (a) 8%   (b) 6%   (c) 12%    (d) 16 %
  19. निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रित उर्वरक है?
    (a) म्यूरेट ऑफ पोटाश    (b) यू. पी. मिक्चर नं. 3
    (c) सिंगल सुपर फॉस्फेट (d) अमोनियम सल्फेट
  20. यूरिया प्रयोग की अच्छी विधि मानी जाती है।
    (a) छिटकवाँ         (b) साइड ड्रेसिंग
    (c) हिल प्लेसमेन्ट  (d) पर्णीय छिड़काव

झारखंड——–

  1. उमरांव सिंह एवं शेख भिखारी को 8 जनवरी 1858 ई. को कहाँ फाँसी दी गई थी?
    (a) चतरा     (b) राँची     (c) चाईबासा   (d) पलामू
  2. देशरे कथा की रचना निम्न में से किसने की थी ?
    (a) पुपुल जयकर
    (b) रवींद्रनाथ टैगोर
    (c) सखाराम गणेश देउस्कर
    (d) के. एम. पणिक्कर
  3. वर्ष 1857 के विद्रोह के दौरान अलीपुर जेल में किसको नज़रबंद किया गया था?
    (a) नील मणि सिंह    (b) अर्जुन सिंह
    (c) (1) एवं (2)       (d) इनमें से कोई नहीं
  4. “दुका हों” किस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे?
    (a) हरिबाबा आंदोलन (b) संथाल आंदोलन
    (c) खरवार आंदोलन   (d) इनमें से कोई नहीं
  5. ताना भगत आंदोलन की शुरूआत किस वर्ष हुई थी?
    (a) 1924   (b) 1914   (c) 1912   (d) 1916
  6. खरवार आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?
    (a) 1874           (b) 1860
    (c) 1865           (d) 1870
  7. भारत में कुल लौह उत्पादन का कितने प्रतिशत झारखंड राज्य से प्राप्त किया जाता है?
    (a) 45 प्रतिशत     (b) 55 प्रतिशत
    (c) 60 प्रतिशत     (d) 62 प्रतिशत
  8. झारखंड में प्रति एक लाख आबादी पर कितने किलोमीटर लम्बी सड़क है?
    (a) 150 कि.मी.  (b) 130 कि.मी.
    (c) 140 कि.मी.  (d) 137 कि.मी.
  9. किस संविधान संशोधन के अनुसार झारखंड में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम सदस्यों की संख्या 12 हो सकती है?
    (a) 91 वाँ    (b) 56 वाँ
    (c) 92वाँ     (d) इनमें से कोई नहीं
  10. राज्य में राज्यपाल को किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने का अधिकार है?
    (a) अनुच्छेद-49    (b) अनुच्छेद-164
    (c) अनुच्छेद-356 (d) अनुच्छेद-23
  11. राँची नगर निगम की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 15 दिसम्बर, 1979
    (b) 15 नवम्बर, 1980
    (c) 15 दिसम्बर, 1981
    (d) इनमें से कोई नहीं
  12. निम्नलिखित में से झारखण्ड का सबसे ऊँचा भू-भाग कौन-सा है ?
    (a) मध्यवर्ती पहाड़ियां  (b) पाट क्षेत्र
    (c) बाह्य पठार            (d) राजमहल की पहाड़ियां
  13. निम्नलिखित में से किसकी तुलना दक्षिण पठार की मोसा आकृति से की जाती है?
    (a) हजारीबाग का पठार (b) पाट क्षेत्र
    (c) कोडरमा का पठार    (d) गिरिडीह का पठार
  14. चाईबासा के मैदान की औसत ऊँचाई कितनी है?
    (a) 150 मी.       (b) 200 मी.
    (c) 300 मी.       (d) 100 मी.
  15. निम्नलिखित में से किन चट्टानों से राजमहल ट्रेप का निर्माण हुआ है?
    (a) आर्कियन         (b) बेसाल्ट
    (c) धारवाड़           (d) इनमें से कोई नहीं
  16. झारखंड का सर्वोच्च पर्वत शिखर पारसनाथ जो जैन समुदाय का धार्मिक स्थल है, समुद्र तल से उसकी ऊँचाई कितनी है ?
    (a)1.365 मी.     (b) 1.266 मी.
    (c)1.448 मी.     (d) 1.265 मी.
  17. बिहार स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस का 16वाँ अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था?
    (a) सी. एफ. एण्ड्रयूज (b) श्रीमती सरला देवी
    (c) श्याम कृष्ण सहाय (d) इनमें से कोई नहीं
  18. एन्साइक्लोपीडिया मुंडारिका किसकी अमरकृति है?
    (a) पंडित रघुनाथ मुर्मू   (b) डॉ. रामदयाल मुंडा
    (c) फादर हाफमैन        (d) डॉ. मन मसीह मुंडू
  19. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी. डी. पी.) में कृषि का कितना प्रतिशत योगदान है?
    (a) 21 प्रतिशत    (b) 20 प्रतिशत
    (c) 28 प्रतिशत    (d) 18 प्रतिशत
  20. किस व्यक्ति ने क्रिश्चयन स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की?
    (a) विशप कैनेडी   (b) जे. बारथोलम
    (c) बेनिफेस लकड़ा (d) थियोडोर सुरीन
  21. झारखंड राज्य निर्माण प्रक्रिया को किस जनजाति के लोगों ने शुरू किया?
    (a) हो जनजाति       (b) संथाल जनजाति
    (c) बिरहोर जनजाति (d) मुंडा जनजाति
  22. किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों की सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकारों को संरक्षण प्रदान किया गया है?
    (a) अनुच्छेद-49   (b) अनुच्छेद-164
    (c) अनुच्छेद-330 (d) अनुच्छेद-29
  23. उलिहातु झारखंड का वह स्थान है जहाँ पर एक क्रांतिकारी का जन्म हुआ था वह क्रांतिकारी कौन था ?
    (a) जतरा भगत   (b) भागीरथ मांझी
    (c) बिरसा मुण्डा  (d) सिद्धू
  24. संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
    (a) 1850   (b) 1855  (c) 1860  (d) 1880
  25. वर्ष 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमाण्डरे को हराया था?
    (a) कैप्टेन नेक फेविले (b) बास्टीन
    (c) मेजर बरो             (d) इनमें से कोई नहीं
  26. कोल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
    (a) जतरा भगत     (b) तिलका मांझी
    (c) सुर्गामुण्डा       (d) बुद्ध भगत
  27. बिरसा आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
    (a) पोरहाट      (b) राजमहल
    (c) खूँटी          (d) नगर उंटारी
  28. किस अधिनियम के द्वारा जनजातियों को उनके पुस्तैनी भूमि का अधिकार दिया गया ?
    (a) छोटानागपुर काश्तकारी कानून (1908)
    (b) संथाल परगना काश्तकारी कानून(1949)
    (c) (1) एवं (2)
    (d) इनमें से कोई नहीं
  29. बिरसा आंदोलन के दौरान कौन-सा गीत सर्वाधिक लोकप्रिय हुआ था?
    (a) कटोंग बाबा कटोंग (b) अंग्रेजों भारत छोड़ो
    (c) करो या मरो          (d) इनमें से कोई नहीं
  30. किस क्रांतिकारी ने आंदोलन के दौरान घोषणा की “अबुआ राज एटेजाना एवं महारानी राज इंडू” ?
    (a) सिद्ध               (b) भागीरथ मांझी
    (c) जतरा भगत     (d) बिरसा मुण्डा
  31. झारखंड राज्य में प्रथम रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक बनाया गया ?
    (a) राजमहल से मुगलसराय तक
    (b) मेदिनी नगर से लेसलीगंज
    (c) रांची से नामकुम
    (d) इनमें से कोई नहीं
  32. झारखंड राज्य में गरीबी रेखा से नीचे की आबादी कुल आबादी कितनी प्रतिशत है?
    (a) 52.5 प्रतिशत (b) 60.02 प्रतिशत
    (c) 54.9 प्रतिशत (d) 56.09 प्रतिशत
  33. झारखंड राज्य के जनसंख्या में 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?
    (a) 15.03 प्रतिशत (b) 16.33 प्रतिशत
    (c) 14.03 प्रतिशत (d) 12.03 प्रतिशत
  34. राज्य में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत कितनी है?
    (a) 5.02 यूनिट     (b) 4.52 यूनिट
    (c) 4.44 यूनिट     (d) 5.52 यूनिट
  35. राज्य में नगरों की कुल संख्या कितनी है?
    (a) 162 नगर      (b) 152 नगर
    (c) 105 नगर      (d) 110 नगर
  36. झारखंड की जनजातियों में सर्वाधिक विकसित जनजाति कौन-सी है?
    (a) संथाल   (b) मुंडा    (c) उरांव   (d) असुर
  37. गाँधी जी ने भारत के किस आंदोलन में ‘करो या मरो’ का नारा दिया था ?
    (a) असहयोग आंदोलन
    (b) भारत छोड़ो आंदोलन
    (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
    (d) इनमें से कोई नहीं
  38. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था?
    (a) 23 मार्च, 1942
    (b) 24 फरवरी, 1942
    (c) 22 मार्च, 1942
    (d) 22 अप्रैल, 1942
  39. गाँधीजी अंतिम बार राँची कब और किस उद्देश्य से आये थे?
    (a) 29 मार्च 1940, निवारण बाबू को देखने
    (b) 29 अप्रैल 1940, उल्फत हुसैन को देखने
    (c) 25 मार्च 1940, श्री कृष्ण प्रसाद को देखने
    (d) इनमें से कोई नहीं
  40. रॉलट एक्ट विरोधी सत्याग्रह (1919ई.)का राँची से नेतृत्व किसने किया?
    (a) नारेश्वर सहाय   (b) गुलाब तिवारी
    (c) (1) एवं (2)    (d) दोनों में से कोई नहीं

रीजनिंग

  1. कथन इस वर्ष देश में आयोजित विविध परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा कदाचार के उपयोग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
    कार्यवाहियाँ :
    l. इन परीक्षाओं को संचालित करने वाली सभी सम्बद्ध प्राधिकारियों को इस हानिकारक प्रवृत्ति को प्रतिबंधित करने के लिए तात्कालिक प्रभावशाली कदम उठाना
    चाहिए।
    II. अनुचित तरीका अपनाने वाले सभी विद्यार्थियों
    को इन परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने के लिए तीन वर्ष तक प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
    III. आवश्यक विधेयक पारित कर अनुचित रीति की तत्काल संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रख देना चाहिए।
    (a) केवल 1 अनुसरण करता है
    (b) केवल 1 और ॥ अनुसरण करते हैं।
    (c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
    (d) केवल I और III अनुसरण करते हैं
  2. कुछ शब्दों का काल्पनिक भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
    relftaga अर्थ carefree (निश्चित)
    otaga अर्थ careful (सतर्क)
    fertaga अर्थ careless (लापरवाह)
    निम्नलिखित चार विकल्पों में से किसका अर्थ “aftercare” (परवाह करना) हो सकता है?
    (a) zentaga    (b) tagafer
    (c) tagazen    (d) relffer
  3. निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अक्षर गायव
    (missing) है?
       a     c     e      ?     i
    (a) f      (b) g     (c) h    (d) J
  4. निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अक्षर गायब (missing) है?
      h    g      ?    e     d
    (a) a     (b) b    (c) c     (d) f
  5. निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अक्षर गायब (missing) है?
        a        a        b       b      ?     c
    (a) a      (b) b     (c) c      (d) d
  6. निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अक्षर गायत्र
    (missing) है?
    c    c    d   ?   e    f    g     g   h
    (a) b      (b) c       (c)  d      (d) e

निर्देश (97-100): निम्नलिखित श्रेणी में एक गलत संख्या है। उसको पहचानो (Identify)

97 .21,  28,  33,  35,  37,  36
(a) 33    (b) 35     (c) 21    (d) 36

  1. 5,  13,  29,  61,  120,  253
    (a) 61      (b) 29    (c) 120    (d) 253

99.  0,   7,   28,   63,   124,   215
(a) 7      (b)63     (c) 28      (d) 215

100.  9,  19,  40,  83,  170,  340
(a)340      (b) 170     (c) 83  (d) 40

निर्देश (101-102) दिए गए प्रश्न में संबंध ज्ञात करने के लिए एक अच्छा तरीका है पहले दो शब्दों के बीच के संबंध को दर्शाने के लिए एक वाक्य बनाया जाए तब उस कथन का उपयोग उत्तर विकल्पों में से उस शब्द को ज्ञात करने लिए करना चाहिए जो वैसा ही संबंध तीसरे शब्द के साथ रखता हो।

  1. जैसा गज और इंज का संबंध है वैसा ही  संबंध…… का क्वार्ट (quart) के  साथ है।
    (a) गैलन      (b) औस
    (c) दूध        (d) प्रवाही
  2. जैसा सचेत और सावधान का संबंध है वैसा शेखी का संबंध निम्नलिखित विकल्प में से किसके साथ है?
    (a) अभिमानी       (b) विनम्र
    (c) हर्षपूर्ण            (d) संदेहास्पद
  3. विकल्प में दिए गए एक शब्द दूसरे विकल्प से मिलता-जुलता नहीं है, उसका  चयन कीजिए।
    (a) जीवविज्ञान   (b) रसायन विज्ञान
    (c) धर्मशास्त्र      (d) प्राणीशास्त्र
  4. विकल्प में दिए गए एक शब्द दूसरे विकल्प से मिलता-जुलता नहीं है। उसका चयन कीजिए।
    (a) किताब              (b) अनुक्रमणिका
    (c) शब्द कोश          (d) अध्याय
  5. श्रेणी के पैटर्न को ध्यानपूर्वक देखिए। दिए गए विकल्प में से कौन-सी संख्या का युग्म अगला (next) होगा?
    2   8   14    20    26   32    38
    (a) 2    46        (b) 44  50
    (c) 42  48        (d)40   42
  6. निम्नलिखित प्रश्न में संबंधित शब्दों की जोड़ी है, उसके साथ शब्दों की चार जोड़ियाँ दी गई हैं। जिस शब्द जोड़ी का संबंध प्रारंभिक शब्दों की जोड़ी के
    ‘समान है उसका चयन कीजिए :
    फूल की पंखुड़ी  :  पुष्प
    (a) नमक  :   काली मिर्च
    (b) टायर   :  साइकिल
    (c) नींव     :    गेंद
    (d) सैंडल  :    जूता
  7. कौन-सी संख्या श्रेणी में आगे आएगी?
    58,  52,  46,  40,  34..
    (a) 26      (b) 28     (c) 30.   (d) 32
  8. श्रेणी : (1/9), (1/3), 1,………..9,  के रिक्त स्थान में कौन-सी संख्या होगी?
    (a) (2/3)     (b) 3   (c) 6   (d) 27
  9. कथन कम्प्यूटर की शिक्षा विद्यालय से ही शुरू होना चाहिए।
    धारणा :
    l. कम्प्यूटर सीखना सरल है।
    II. कम्प्यूटर की शिक्षा से नौकरी सरलता से मिलती है।
    (a) केवल धारणा । अंतर्निहित है
    (b) केवल धारणा II अंतर्निहित है
    (c) या तो 1 या II अंतर्निहित है।
    (d) न तो 1 न ही I अंतर्निहित है।
  10. दिए हुए विकल्प में से रेखांकित शब्द के
    आवश्यक भाग का चयन कीजिए।
    antique (प्राचीनकाल की मूल्यवान वस्तु)
    (a) दुर्लभ वस्तु     (b) शिल्पकृति
    (c) पुरानी वस्तु     (d) प्रागैतिहासिक

Math

  1. मान लें A और B दो ऐसे सिलेण्डर हैं, कि A की धारिता, B की धारिता के बराबर है। A और B के व्यास का अनुपात 1:4 हैं। A और B की ऊँचाई का अनुपात ज्ञात करें।
    (a) 16:1      (b) 1:16   (c) 3:16  (d) 16:3
  2. एक बेलन के आधार की त्रिज्या 14 सेमी है।
    और इसका आयतन. 6160 सेमी है। इसके वक्रपृष्ठ का क्षेत्रफल (सेमी2) में ज्ञात करें।
    (a) 660   (b) 778    (c) 880   (d) 940
  3. एक बेलन का वक्रपृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन क्रमश: 264 सेमी और 924 सेमी हैं। इसकी त्रिज्या और ऊँचाई का अनुपात क्या हैं?
    (a) 4:3    (b) 3:2   (c) 7:6   (d) 5:4
  4. पानी से पूरी तरह भरे हुए पानी के घनाकार
    टैंक से, यदि 64 बाल्टी पानी निकाल लिया जाता हैं, तो 1/3 टैंक पानी से भरा रहता है। टैंक की प्रत्येक भुजा की लम्बाई 1.2 मी है। माना सभी बाल्टियाँ समान माप की हैं, तो प्रत्येक बाल्टी में पानी का आयतन (लीटर में) कितना होगा?
    (a) 12     (b) 16   (c) 18     (d) 15
  5. दो घनों के आयतन का अनुपात 8 : 125 हैं।
    उनके पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात हैं।
    (a) 4:25         (b) 2:75
    (c) 2 : 15       (d) 4:15
  6. 10 मी लम्बाई, 5 मी चौड़ाई और 6 मी ऊँचाई वाले हॉल को पेण्ट किया जाना है। (केवल एक तरफ) । पेण्ट किया जाने वाला सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।(खिड़कियों और दरवाजों के क्षेत्रफल को
    नजर अन्दाज करें) फर्श क्षेत्रफल पर पेण्ट नहीं किया जाना है।
    (a) 330 मी          (b) 300 मी
    (c) 230 मी²         (d) 280 मी²
  7. मोम के एक घनाभाकार ठोस ब्लॉक के तीन
    आसन्न फलकों के क्षेत्रफल 216 सेमी, सेमी² और 144 सेमी 2 हैं। इसे पिघलाकर समान आकार वाले 8 घन बनाए जाते हैं।  3 घनों का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल (सेमी² में) कितना होगा?
    (a) 576   (b) 288    (c) 432   (d) 648
  8. शान्त जल में एक नाव की चाल 10 किमी/घण्टा है। यह धारा के प्रतिकूल 6 घण्टे में 45 किमी की दूरी तय करती है। धारा की चाल (किमी/घण्टा में) है
    (a) 2.5    (b) 3    (c) 3.5     (d) 4
  9. कोई नाव 6 घण्टे में धारा की विपरीत दिशा में 27 किमी की दूरी और धारा की दिशा में 33 किमी की दूरी तय करती है। इतने ही समय में, यह नाव धारा की विपरीत दिशा में 36 किमी की दूरी और धारा की दिशा में 22 किमी की दूरी तय कर सकती है। यह नाव
    धारा की विपरीत दिशा में 36 किमी की दूरी और धारा की दिशा में 44 किमी की दूरी कितने समय में तय करेगी?
    (a) 8 घण्टे 10 मिनट (b) 8 घण्टे 30 मिनट
    (c) 8 घण्टे                (d) 7 घण्टे 50 मिनट

120.30 मी/से की चाल से चलती हुई एक रेलगाड़ी एक 600 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को 30 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई (मी में) है.
(a) 120  (b) 150    (c) 200   (d) 300

  1. एकसमान चाल से चलती हुई एक रेलगाड़ी एक 162 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को 18 सेकण्ड तथा एक अन्य 120 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को 15 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल है।
    (a) 14 किमी/घण्टा   (b) 42 किमी/घण्टा
    (c) 50.4 किमी/घण्टा (d) 67.2 किमी/घण्टा
  2. एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 15 सेकण्ड तथा किसी 100 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को 25 सेकण्ड में पार करती है। इसकी लम्बाई (मी मे)है
    (a) 50    (b) 100    (c) 150    (d) 200
  3. P तथा Q, 27 किमी की दूरी पर हैं। दो रेलगाड़ियाँ क्रमश: 24 किमी/घण्टा तथा 18 किमी/घण्टा की गति से एकसाथ P तथा Q से चलती हैं और एक ही दिशा में यात्रा करती हैं। तद्नुसार, यदि वे Q से आगे एक बिन्दु R पर मिलती हों, तो QR की दूरी कितनी है?
    (a) 126 किमी        (b) 81 किमी
    (c) 48 किमी          (d) 36 किमी
  4. A और B एक-दूसरे से 1.7 किमी की दूरी पर हैं और वे एक-दूसरे की ओर क्रमशः 8 मी/से और 9 मी/से की गति से दौड़ना शुरू करते हैं। वे कितने समय के बाद एक-दूसरे से मिलेंगे?
    (a) 14 मिनट         (b) 1 मिनट 4 सेकण्ड
    (c) 14 सेकण्ड       (d) 1 मिनट 40 सेकण्ड
  5. यदि 50 मी की दूरी 1 मिनट में तय की जाती है, 90 मी की दूरी 2 मिनट में और 130 मी की दूरी 3 मिनट में तय की जाती है, तो 15 मिनट में तय की जाने वाली दूरी ज्ञात कीजिए|
    (a) 610 मी        (b) 750 मी
    (c) 1000 मी      (d) 650 मी
  6. एक टंकी को दो नालियों A तथा B द्वारा
    क्रमश:-20 तथा 30 मिनटों में भरा जा सकता है। खाली टंकी भरने के लिए पहले दोनों नालियाँ खोल दी जाती हैं, फिर कुछ समय बाद A को बन्द कर दिया जाता है। इस प्रकार वह टंकी कुल 18 मिनटों में भर जाती है। तद्नुसार, A को कितने समय (मिनटों में) बाद बन्द किया गया था?
    (a) 9     (b) 12     (c) 6      (d) 8
  7. A, B और C मिलकर ₹150 प्रतिदिन कमाते हैं, जबकि A और C मिलकर ₹94 कमाते हैं और B और C मिलकर ₹76 कमाते हैं। C की प्रतिदिन की कमाई कितनी है?
    (a) ₹56    (b) ₹20     (c) ₹34   (d) ₹75
  8. एक पुरुष और एक लड़के ने मिलकर 5 दिन काम किया और उन्हें कुल मिलाकर ₹800 मजदूरी प्राप्त हुई। पुरुष लड़के की अपेक्षा तीन गुना कार्य-कुशल है। लड़के की दैनिक मजदूरी कितनी है?
    (a) ₹76     (b) ₹56   (c) ₹44   (d) ₹40
  9. समीर और पुनीत, एक कार्य को क्रमश: 10 दिन और 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। इस कार्य के लिए ₹4500 की धनराशि आवण्टित की गई थी। समीर और पुनीत ने 3 दिन तक एकसाथ मिलकर कार्य करने के बाद, अशोक को कार्य में शामिल कर लिया। कार्य, कुल 5 दिन में पूरा हुआ। अशोक को भुगतान की गई राशि ज्ञात करें।
    (a) ₹750   (b) ₹1071 (c) ₹800  (d) ₹1500
  10. एक निर्माण स्थल पर राजू एक दीवार को 36 घण्टे में पेण्ट कर सकता है, जबकि अंगद उसी काम को 18 घण्टे में कर सकता है। सुमित उसी दीवार को 24 घण्टे में पेण्ट कर सकता है। यदि वे सभी एकसाथ काम करते हैं, तो वे दीवार को कितने समय में पेण्ट कर सकते हैं?
    (a) 12 घण्टे        (b) 6 घण्टे 
    (c) 9 घण्टे           (d) 8 घण्टे

कंप्यूटर

131……..डाटा और प्रोग्रामों को स्टोर करने के लिए आवश्यक स्पेस की मात्रा कम करते हुए कार्य को निष्पादित करता है।
(a) कैशिंग (b) डिस्क कैचिंग
(c) रैड (d) फाइल कम्प्रेशन

  1. CD-ROM और CD-RW के मध्य क्या अंतर है?
    (a) वे समान हैं- अंतर केवल इतना है कि विभिन्न निर्माताओं द्वारा दो विभिन्न शब्दों का प्रयोग किया जाता है
    (b) CD-ROM पर लिखा जा सकता है और CD-RW पर नहीं लिखा जा सकता
    (c) CD-ROM और CD-RW दोनों पर रीड किया जा सकता है लेकिन लिखा नही जा सकता
    (d) CD-ROM को केवल रीड किया जा सकता है लेकिन CD-RW को रीड करने के साथ-साथ राइट भी किया जा सकता है
  2. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है :
    (a) 128 (b) 1024 (c) 256 (d ) 152
  3. किसी डॉक्यूमेंट से कोई वाक्य डिलीट करने के लिए आप किसका प्रयोग करेंगे?
    (a) हाइलाइट एंड कॉपी (b) कट एंड पेस्ट
    (c) कॉपी एंड पेस्ट (d) हाइलाइट एंड डिलिट

:

  1. बना लिए गए डॉक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ है।
    (a) इसे सेव करना (b) इसे प्रिंट करना
    (c) इसे स्कैन करना (d) इसे करेक्ट करना
  2. कम्प्यूटर में एक निबल कितने बिट सूचित करती है ?
    (a) 4 (b) 8 (c) 16 (d) 32
  3. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्पाइलर के बारे में सत्य नहीं है?
    (a) उच्च स्तरीय भाषा के इन्स्ट्रक्शन का मशीन की भाषा में अनुवाद करता है
    (b) सारे सोर्स प्रोग्राम का मशीन की भाषा के प्रोग्राम में अनुवाद करता हैं
    (c) यह प्रोग्राम के एक्जीक्यूशन में शामिल होता है
    (d) यह अनुवाद का प्रोग्राम है
  4. की बोर्ड, स्कैनर और माइक्रोफोन………के उदाहरण है :
    (a) सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो (b) इनपुट डिवाइसों
    (c) आउटपुट डिवाइसों (d) यूटिलिटीज
  5. कम्प्यूटर प्रोग्राम हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैन्गुएज में लिखे जाते हैं, हालांकि प्रोग्राम का यूमेन रीडेबल वर्जन कहलाता है :
    (a) कैच (b) इंस्ट्रक्शन सेट
    (c) सोर्स कोड (d) वर्ड साइज
  6. प्रोसीजर की क्लॉक रेट ……. में मापी जाती है।
    (a) मेगाबाइटस या गीगाबाइट्स
    (b) मिलिसेंकड्स
    (c) मेगाहर्ट्ज या गीगाहर्ट्ज
    (d) नैनोसेकंड्स
  7. इंटरनेट के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में इलेक्ट्रॉनिक रूप से धन भेजने की प्रक्रिया का नाम बताएं।
    (a) इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
    (b) ईजी फंड ट्रांसफर
    (c) इंटरनेट मनी ट्रांसफर
    (d) इंटरनेट फंड ट्रांसफर

142.तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1982 (b) 1978 (c) 1964 (d)1974

143.कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(a) चार्ल्स बैबेज (b) विलियम थॉमसन
(c) एलन ट्यूरिंग (d) एडम कोरमैन

144.वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को यह कहते हैं।
(a) लघु पेज (b) होम पेज
(c) हाउस पेज (d) इनमें से कोई नहीं

  1. आपने कंप्यूटर ऑन किया। आपको CPU शुरू होने की आवाज सुनाई दी, पर मॉनिटर की स्क्रीन बिल्कुल काली है। समस्या क्या हो सकती है?
    (a) मॉनिटर को PC से जोड़ा नहीं गया है।
    (b) मॉनिटर को विद्युत स्रोत से जोड़ा नहीं गया है
    (c) या तो A या B
    (d) न तो A और ना B
  2. “बिट” का क्या मान हो सकता है?
    (a) 0 (b) 1
    (c) 0 और 1 (d) न तो 0A और ना ही
  3. इनमें से कौन वेब पृष्ठ लिखने में प्रयुक्त होने वाली एक भाषा है?
    (a) हाईपरटेक्स्ट मार्कप लेंगवेंज (HTML)
    (b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL)
    (c) हाईपरटेक्स्ट ट्रान्स्फर प्रोटोकाल (HTTP)
    (d) इनमें से कोई नहीं
  4. कंप्यूटर में भंडारित आंकड़े प्राय: किस रूप में भंडारित किए जाते हैं?
    (a) बिट्स (b) दशमलव
    (c) अक्षर (d) इनमें से कोई नहीं
  5. किसी कंप्यूटर पर कार्य करने हेतु प्रयुक्त प्रोग्राम को यह कहते हैं:
    (a) सॉफ्टवेयर (b) माउस
    (c) कीबोर्ड (d) हार्डवेयर
  6. Wi-Fi का पूरा नाम इनमें से कौन सा है?
    (a) वायर-फायर (Wire Fire)
    (b) वायर फ्री फिडेलिटि (Wirefree- Fidelity)
    (c) वायरलेस फिडेलिटि (Wireless – Fidelity)
    (d) वायर्ड फिडेलिटि (Wired – Fidelity)

Share it