Share it

गंगा नारायण सिंह कौन थे?
गंगा नारायण सिंह भूमिज विद्रोह के नायक थे। इनका जन्म बड़ाबूम परिवार 1800 के आसपास हुआ था।

भूमिज विद्रोह: 1832-33 के बीच मानभूम में हुए आदिवासियों के विद्रोह को भूमिज विद्रोह का नाम दिया गया इस वीडियो को गंगा नारायण का हंगामा के नाम से भी जाना जाता है।

गंगा नारायण सिंह ने अपने विद्रोह की शुरुआत कब और कहां से की?
गंगा नारायण सिंह ने अपने विद्रोह की शुरुआत 32 वर्ष की आयु में 26 अप्रैल 1832 को बड़ाबूम परगना के जमींदार के सौतेले भाई दीवान माधव बाल सिंह की हत्या करके की।

गंगा नारायण सिंह के द्वारा कलेक्टर रसेल को कब बंदी बनाया गया?
गंगा नारायण सिंह और उनके तीन हजार सहयोगियों के द्वारा 14 मई 1832 को कलेक्टर रसेल को बंदी बनाया जहां से वह भागने में कामयाब रहा.

18 32 के विद्रोह में कौन-कौन सी घटनाएं हुई?
कलेक्टर रसेल की घटना के बाद विद्रोह को दमन करने के लिए कॉपर को भेजा गया परंतु वह भी असफल रहा अंत में वर्धमान और छोटा नागपुर के कमिश्नर ओने भूमिज के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की लेकिन बेबी विद्रोह को दबाने में असफल रहे. इस विद्रोह में गंगा नारायण को भूमि इसके अलावा हो जनजाति का भी समर्थन प्राप्त था 16 नवंबर 1832 को डेंट के नेतृत्व में कंपनी आर्मी की गंगा नारायण के साथ युद्ध में हार हुई गंगा नारायण और विद्रोहियों ने खरसावां के ठाकुर चेतन पर आक्रमण किया और 7 फरवरी 1839 को उनकी हत्या हो गई.


Share it