भारत के संविधान की रोचक जानकारी
- संविधान में प्रथम हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति और अंतिम हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति कौन थे?
Vinayiasacademy.com ans-भारत के संविधान पर प्रथम हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति जवाहरलाल नेहरू एवं सबसे अंतिम हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद थे. - संविधान सभा में कुल कितने वाचन एवं बैठक हुए थे?
Vinayiasacademy.com संविधान सभा में कुल 3 वाचन हुए थे. अंतिम वाचन 17 नवंबर 1949 से 26 नवंबर 1949 तक हुआ था. संविधान सभा में कुल 105 बैठक और 12 अधिवेशन संपन्न हुआ .भारत विभाजन के पहले चार अधिवेशन संपन्न हो चुका था. - संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से किनके द्वारा लिखा गया था?
Vinayiasacademy.com संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी में प्रेम बिहारी रायजादा ने लिखा था. उन्होंने होल्डर nib से कैलीग्राफी बेहतर तरीके से करते हुए इसे लिखा था. - संविधान की मूल प्रति में चित्रकारी किसने किया था और कितने चित्र बने हुए हैं?
Vinayiasacademy.com
Ans-संविधान की मूल प्रति में चित्रकारी शांतिनिकेतन से जुड़े हुए नंदलाल बोस ने किया था. इसकी शुरुआत भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के शेर से होती है. इसके अगले भाग में भारत के प्रस्तावना लिखी है. जिसे सुनहरे बॉर्डर से घिरा गया है . - संविधान के प्रत्येक भाग में किस आकार में चित्र है? इसे बनाने में कितना दिन लगा?
Vinayiasacademy.com संविधान के प्रत्येक भाग में 8 गुना 13 इंच का चित्र बनाया गया है. 22 चित्र को बनाने में लगभग 4 साल लगा था .इसके लिए नंदलाल बोस को ₹21000 उपहार के रूप में दिया गया था. - संविधान बनने के बाद से हाथ से लिखने में कितना वक्त लगा था Vinayiasacademy.com
Ans-संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा था लेकिन इसे हाथ से लिखने में 6 महीने का समय लगा था .इसके लिए प्रेम बिहारी रायजादा ने कोई मेहताना नहीं लिया था, ना ही कोई उपहार लिया था . - संविधान के मूल प्रति में किस किस काल के चित्रकारी को दर्शाया गया है ?Vinayiasacademy.com
संविधान में मोहनजोदड़ो ,वैदिक काल, रामायण ,महाभारत ,बुद्ध के उपदेश, महावीर के जीवन, maurya, गुप्त और मुगल काल इसके अलावा गांधी जी, सुभाष चंद्र बोस ,हिमालय से लेकर हिंद महासागर तक के चित्र सुंदर तरीके से बनाए गए हैं. भारतीय संविधान के मूल प्रति के कवर पेज पर अशोक स्तंभ के तीन शेर अंकित है एवं इसके अंदर अलग-अलग डिजाइन बताए गए हैं ,इसे इंदौर का कलाकार दीनानाथ भार्गव ने बनाया था. - भारत के संविधान में कुल कितने पेज है?
Vinayiasacademy.com ans-भारत के संविधान में कुल 251 पेज है .संविधान 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ एवं 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ - भारत के संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी? उसमें कितने लोगों का हस्ताक्षर है?
Vinayiasacademy.com भारतीय संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी 1950 को हुआ था. इसमें कुल 284 सदस्य का हस्ताक्षर है. - भारत के संविधान में कुल कितने शब्द हैं?
Vinayiasacademy.com ans-भारत के संविधान में अंग्रेजी भाषी संस्करण में 146385 शब्द है - वर्तमान में विश्व में सबसे छोटा संविधान किस देश का है?
Vinayiasacademy.com ans-उसमें सबसे छोटा संविधान मोनाको देश का है - संविधान की मूल प्रति में पहले पन्ने पर किसका चित्र है?
Vinayiasacademy.com ans-संविधान के मूल प्रति में पहले पन्ने पर राम सीता और लक्ष्मण की तस्वीर है. - भारत का संविधान कितने देशों से लिया गया है?
Vinayiasacademy.com ans-भारत के संविधान में 60 देशों से अध्ययन करके बनाया गया है. - संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
Vinayiasacademy.com ans-डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे एवं हरेंद्र कुमार मुखर्जी इस के उपाध्यक्ष थे. - वर्तमान में संविधान को कहां रखा गया है ?
Vinayiasacademy.com ans-संविधान की मूल प्रति ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में रखी हुई है. इस प्रति में पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित 284 लोगों के हस्ताक्षर हैं.