Share it

झारखंड करंट अफेयर्स

CCL प्रबंधन ने अपने CSR योजना के अंतर्गत झारखण्ड के कितने जिलों के लिए लगभग 10 करोड़ रूपये का MoU किया है ?

8
• कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के लिए CCL (सेंट्रल कोलफ़ील्डस लिमिटेड) प्रबंधन ने अपने CSR योजना के अंतर्गत झारखण्ड के 8 जिलों के लिए लगभग 10 करोड़ रूपये का MoU किया है, जिसमे कुल 6.25 करोड़ रुपये संबंधित जिला को दिए जा चुके है।
• CCL ने अपने कमांड क्षेत्र में आने वाले जिले – रामगढ़ (99 लाख), लातेहार(95 लाख) चतरा (95 लाख) बोकारो (99 लाख), गिरिडीह (60 लाख) पलामू (50 लाख) और हजारीबाग (95 लाख) में मदद पहुंचाने के लिए MoU किया है

झारखण्ड सरकार के किस विभाग के द्वारा पलाश होम डिलिवरी की शुरुआत की गयी है ?

ग्रामीण विकास विभाग
• इससे सखी मंडल की दीदियों बाजार मिल गया है । जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों के कार्यों को जहां पलाश ब्रांड मिला है, वहीं पलाश मार्ट ऑनलाइन माध्यम से पलाश होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध करा रही
• गुमला जिले के बाद अब रांची जिले में भी इसकी शुरुआत की जा चुकी है ।

पुस्तक “योर ऑन थॉट” के लेखक का क्या नाम है ?

अंशुमन भगत
जमशेदपुर के युवा लेखक अंशुमन भगत की किताब “योर ओन थॉट” के लिए “ओएमजी बुक ऑफ़ रिकार्ड्स का पुरस्कार मिला है।
• साथ ही INDIA’s मोस्ट पोपुलर यंग फेस इन द RIGHTING वर्ल्ड इन 2021.

झारखण्ड के किस हॉस्पिटल में चाइल्ड डेडिकेटेड कॉविड वार्ड का निर्माण किया जा रहा है ?

सदर अस्पताल रांची
• कोरोना की संभावित तीसरी लहर के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग और रांची जिला प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल में चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड वार्ड का निर्माण किया जा रहा है ।
• इस यूनिट को तैयार करने में होने वाले खर्च को देने के लिए सीएमपीडीआई तैयार है। सीएमपीडीआई सीएसआर फंड से यह खर्च करेगा ।

लॉकडाउन 2021 के कारण किस देश में फंसे झारखंड के मजदूरों को झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड वापस लाया जा रहा है ?

नेपाल
• लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों को झारखण्ड वापस लाया जा रहा है। इसमें पूर्व विधायक सह बाजेपी प्रवक्ता कुणाल बाड़ंगी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है ।
• राज्य सरकार के निर्देश पर दुमका जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को वापस लाने के लिए बस और एम्बुलेंस को नेपाल भेजा गया है।


Share it