Vinay IAS Academy https://vinayiasacademy.com Rashtra Ka Viswas Thu, 20 Aug 2020 13:01:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.3.4 नीति आयोग व इसके कार्य https://vinayiasacademy.com/?p=2998 https://vinayiasacademy.com/?p=2998#respond Thu, 20 Aug 2020 13:01:09 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2998 नीति आयोग क्या है? इसके क्या कार्य है ? इसका गठन कब किया गया? vinayiasacademy.com नीति आयोग नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ,इसका गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ। यह मुख्य रूप से से नीति बनाने वाली एक संस्था है, जो भारत के अलग-अलग क्षेत्र का समेकित विकास कैसे हो इस पर विचार करती है।vinayiasacademy.com […]

The post नीति आयोग व इसके कार्य appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
नीति आयोग क्या है? इसके क्या कार्य है ? इसका गठन कब किया गया?

vinayiasacademy.com नीति आयोग नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ,इसका गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ। यह मुख्य रूप से से नीति बनाने वाली एक संस्था है, जो भारत के अलग-अलग क्षेत्र का समेकित विकास कैसे हो इस पर विचार करती है।vinayiasacademy.com यह सहकारिता संघवाद की संकल्पना को भी विकसित करती है। जिसमें ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी स्तर तक विकास की योजनाएं लागू कैसे होनी चाहिए ?इसके लिए कार्य करती है यह राज्य को निर्देश देती है कि वह जन कल्याणकारी योजना एवं राज्य के नीति निदेशक तत्व को लागू करें ।लंबे समय तक की योजना बनाना जैसे कि 15 वर्ष तक का अथवा 7 वर्षों तक का एक ठोस योजना जो मुख्य रूप से आम जनता तक पहुंच पाए। यह नीति आयोग के मुख्य कार्य है जैसे कि डिजिटल भारत की संकल्पना, अटल इनोवेशन मिशन, मेडिकल संबंधी खोज, कृषि सुधार, जल संसाधन प्रबंधन,। प्रधानमंत्री इसके चेयरपर्सन होते हैं ।इसमें एक उपाध्यक्ष का पद होता है एवं एक सीईओ का पद होता है। इसके अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री इसके पदेन सदस्य होते हैं ।सभी राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली एवं पांडिचेरी के मुख्यमंत्री भी इसके सदस्य होते हैं। सभी केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल भी के सदस्य होते हैं ।

vinayiasacademy.com इसके भारत के बड़े और टॉप विश्वविद्यालय के कुलपति भी इसके सदस्य होंगे ।शोध संस्थान के भी सदस्य इसके सदस्य होंगे इसमें एक सीईओ एवं चार पदेन सदस्य होते हैं तथा दो पार्ट टाइम सदस्य के रूप में रहते हैं। नीति आयोग का मुख्य कार्य राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाना और इसमें राज्य कैसे शामिल हो इसे देखना है। सामाजिक संघवाद और सहयोगी संघवाद की अवधारणा को पूरे भारत में विकसित करना है। किसी भी राज्य स्तर का कार्यक्रम ग्रामीण स्तर में कैसे हो, गांव का विकास कैसे हो, राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना ,राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना ,आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े और गरीब लोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना ,लंबे समय के लिए नीतियों का निर्धारण करना ,नए-नए खोज करना ,शोध करना, ज्ञानवर्धक टॉपिक पर चर्चा करना ,एक सुशासन की व्यवस्था हो ,सफलता कैसे मिले इस पर विचार करना ।सुशासन को इंटरनेट के माध्यम से तैयार करना, नए-नए ऐसे उपाय खोजना जिससे सरकार की चलाई जाने वाली योजना धरातल तक पहुंच जाएं नीति आयोग का मुख्य उद्देश्य हैvinayiasacademy.com

The post नीति आयोग व इसके कार्य appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2998 0
राष्ट्रीय विकास परिषद के कार्य https://vinayiasacademy.com/?p=2996 https://vinayiasacademy.com/?p=2996#respond Thu, 20 Aug 2020 12:57:28 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2996 राष्ट्रीय विकास परिषद के क्या कार्य है ? इसका गठन कब हुआ ? इसके सदस्य कौन होते हैं ? इसका उद्देश्य क्या है? राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 1952 ईस्वी में हुआ। इसे गैर संवैधानिक संस्था कहते हैं क्योंकि मूल संविधान में इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है। सरकारिया आयोग ने अपनी सिफारिश में यह कहा […]

The post राष्ट्रीय विकास परिषद के कार्य appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
राष्ट्रीय विकास परिषद के क्या कार्य है ? इसका गठन कब हुआ ? इसके सदस्य कौन होते हैं ? इसका उद्देश्य क्या है?


राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 1952 ईस्वी में हुआ। इसे गैर संवैधानिक संस्था कहते हैं क्योंकि मूल संविधान में इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है। सरकारिया आयोग ने अपनी सिफारिश में यह कहा था कि इसे संवैधानिक आयोग की तरह देखा जाना चाहिए और इसकी अनुशंसा भी किया था ।यह बताया था जिसका नाम राष्ट्रीय आर्थिक और विकास परिषद रखा जाए लेकिन सरकार ने इसे उसी रूप में रहने दिया जिस रूप में या पहले से संविधान में था ।यानी कि गैर संवैधानिक संस्था। प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं ,1967 ईस्वी से मंत्री मंडल के सभी सदस्य भी इसके सदस्य होते हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री ,केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री ,अगर है तो अथवा प्रशासक और योजना आयोग के सदस्य भी इसके सदस्य होते हैं ।इसका मूल उद्देश्यों को सहायता करना है कि राज्य विकास कैसे करें ,एवं राज्य में जो संसाधन दिया गया, उस संसाधन का प्रयोग कैसे करें ?इसका यह भी काम है कि पूरे भारत के प्रत्येक क्षेत्र का चाहे वह पर्वतीय राज्य ,मरुस्थलीय राज्य, आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य ,आर्थिक रूप से विकसित राज्य ।

सभी राज्यों में एक जैसा विकास होना चाहिए। किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। आर्थिक नीति सभी राज्यों के लिए एक जैसी हो पूरे देश के लिए योजना बनाना, योजना आयोग जो योजना को बनाती है उसके लिए योजना को निर्देशन देना। संसाधन का आकलन करना ,संसाधन का प्रयोग कैसे किया जाएगा यह बताना संसाधन को बेहतर रूप से प्रयोग कर सकते हैं यह भी बताना। उद्देश्य प्राप्ति कैसे होगा? यह समझाने की कोशिश करना ।जब योजना आयोग की योजना को प्रारूप तैयार करती है ।वह प्रारूप केंद्रीय मंत्रिमंडल को दिया जाता है और केंद्रीय मंत्रिमंडल से राष्ट्रीय विकास परिषद को दे देती है ।राष्ट्रीय विकास परिषद जब पूरी योजना को अच्छे प्रकार से अध्ययन कर लेते हैं तथा उसमें संसाधनों के प्रयोग को लिखते हैं तो फिर फिर इसके बाद इसे संसद में रखा जाता है। संसद की स्वीकृति अगर मिल जाती तो अधिकारिक रूप से योजना लागू हो जाता है सही मायने में राष्ट्रीय विकास परिषद वह संस्था है जो योजना आयोग को योजना बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैvinayiasacademy.com

The post राष्ट्रीय विकास परिषद के कार्य appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2996 0
योजना आयोग का गठन https://vinayiasacademy.com/?p=2994 https://vinayiasacademy.com/?p=2994#respond Thu, 20 Aug 2020 12:54:19 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2994 योजना आयोग का गठन कब किया गया था? योजना आयोग किस प्रकार की संस्था है? योजना आयोग के सदस्य कौन होते हैं ? योजना आयोग में कितने विभाग हैं ? योजना आयोग का मुख्य काम क्या है ? योजना आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय कहां है ? योजना आयोग में तकनीकी सलाहकार हाउसकीपिंग प्रशासनिक विभाग का […]

The post योजना आयोग का गठन appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
योजना आयोग का गठन कब किया गया था? योजना आयोग किस प्रकार की संस्था है? योजना आयोग के सदस्य कौन होते हैं ? योजना आयोग में कितने विभाग हैं ? योजना आयोग का मुख्य काम क्या है ? योजना आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय कहां है ? योजना आयोग में तकनीकी सलाहकार हाउसकीपिंग प्रशासनिक विभाग का क्या काम है?

योजना आयोग का उद्देश्य क्या है?vinayiasacademy.com योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था ।यह एक सलाहकारी संस्था है ।यह स्टाफ एजेंसी के रूप में कार्य करती है ।यह संवैधानिक संस्था नहीं है ना ही कानूनी संस्था है क्योंकि इसे संविधान के नीति निदेशक तत्व के द्वारा सलाह देने के लिए बनाया गया है ।इसका मुख्य जिम्मेदारी केंद्र और राज्य के बीच संबंध को बेहतर करना ।संसाधनों का प्रयोग बेहतर तरीके से करना समस्या को समझते हुए सही रूप में योजना को लागू करना है। जैसे कि बेरोजगारी बच्चों का शोषण गरीबी सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग स्वास्थ्य की समस्याएं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ही योजना आयोग की आवश्यकता महसूस होती है ।चाहे मानव का संसाधन हो या भौतिक संसाधन योजना आयोग का काम दोनों के बीच सामंजस्य बैठाकर पूरे देश में एक जैसी योजना को लागू करने की है ।इसमें जो बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने की योजना आयोग का है ।वह सभी योजना की जांच करते रहे आज के वर्तमान समय में योजना चलाई जा रही है इस को ध्यान में रखकर वर्तमान की योजना तैयार करना ,पर्वत, पठार ,स्थल के लिए अलग-अलग बनाना। योजना आयोग के कार्य में लोगों की सहभागिता कैसे बढ़े समझाना ।राष्ट्रीय सुरक्षा को विकसित करना मानव संसाधन का प्रयोग कहां पर करना है और कैसे करना है, भविष्य में और क्या बेहतर हो सकता है। शुरू से लेकर अंत तक योजना की जानकारी देना।

अचानक महामारी से कैसे रोका जा सकता है ?जीवन स्तर कैसे उठाया जा सकता है जिससे राष्ट्र का विकास होगा? प्रधानमंत्री इसके प्रमुख होते हैं। इसका उपाध्यक्ष कैबिनेट स्तर का होता है, वह कैबिनेट की बैठक में जा सकता है लेकिन वोट नहीं करेगा ।इसका मुख्य काम केंद्रीय मंत्रिमंडल को सारी रिपोर्ट सौपना होता है ।वित्त मंत्रालय और योजना मंत्री के पदेन सदस्य होते हैं। इसमें 4 या 7 सदस्य पूर्णकालिक विशेषज्ञ राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाता है ।इसके मुख्य विभाग है तकनीक हाउसकीपिंग सलाहकार एवं योजना निरीक्षण। विभाग -तकनीक विभाग का काम, योजना निरीक्षण करना, मूल्यांकन करना, हाउसकीपिंग का काम- सामान्य प्रशासन स्थापना शाखा प्रशासन शासन प्रशासन और कार्मिक प्रशिक्षण है सरकार का काम में चार सलाहकार होते ,जो राज्य के विकास के लिए केंद्र के फंड के लिए केंद्रीय मंत्री कोई जानकारी देते हैं पंचवर्षीय योजना में यह सलाह लेते हैं। इसी प्रकार से योजना आयोग का प्रशासनिक विभाग ने योजना आयोग के सचिव प्रमुख व अन्य कर्मचारियों के साथ काम करते हैं, जबकि इसके तकनीकी विभाग का प्रमुख सलाहकार होता है। इसमें आर्थिक सेवा, सांख्यिकी सेवा, इंजीनियरिंग सेवा से संबंधित अधिकारी होते हैं योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था या एक सलाह कारी संस्था है यार स्टार्स एजेंसी के रूप में काज करती है यह संवैधानिक संस्था नहीं है ना ही कानूनी।vinayiasacademy.com

The post योजना आयोग का गठन appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2994 0
वित्त आयोग संबंधित प्रश्न https://vinayiasacademy.com/?p=2981 https://vinayiasacademy.com/?p=2981#respond Wed, 19 Aug 2020 14:38:15 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2981 फाइनेंस कमीशन क्या है? वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है? वित्त आयोग के सदस्य कौन होते हैं? राज्य का वित्त आयोग कैसे कार्य करता है? 14वां वित्त आयोग ने क्या सिफारिश की है? 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? राजकोषीय संघवाद क्या है? vinayiasacademy.com वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था एवं अर्ध न्यायिक संस्था […]

The post वित्त आयोग संबंधित प्रश्न appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
फाइनेंस कमीशन क्या है? वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है? वित्त आयोग के सदस्य कौन होते हैं? राज्य का वित्त आयोग कैसे कार्य करता है? 14वां वित्त आयोग ने क्या सिफारिश की है? 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? राजकोषीय संघवाद क्या है?

vinayiasacademy.com वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था एवं अर्ध न्यायिक संस्था है। संवैधानिक का अर्थ है कि भारत सरकार अधिकारी कारण पर इन की अनुशंसा को मानेगी ,22 नवंबर 1951 को वित्त आयोग का गठन किया गया था, 1993 ईस्वी सभी राज्य में भी एक वित्त आयोग का गठन किया जाता है। आमतौर पर वित्त आयोग का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है । संविधान के अनुच्छेद 280 के द्वारा है जिसमें राष्ट्रपति नियुक्ति करते हैं लेकिन अगर राष्ट्रपति चाहे तो पहले भी इसे समाप्त कर के नए वित्त आयोग की घोषणा कर सकते हैं ।vinayiasacademy.com वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और 4 सदस्य होते हैं सभी की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है ।अध्यक्ष एवं सदस्य को पुनः निर्वाचित किया जा सकता है। सदस्य में से 2 सदस्य पूर्णकालिक होते हैं और 2 सदस्य अंशकालिक होते हैं। एक सदस्य किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हो सकते हैं ।दूसरे सदस्य लेखा विभाग के ज्ञाता होते हैं। तीसरे सदस्य प्रशासनिक क्षेत्र के ज्ञाता होते हैं और चौथे सदस्य अर्थशास्त्र के ज्ञाता होते हैं।
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह है एवं सदस्य शक्तिकांत दास रमेश चंद्र अशोक लहरी और अनूप सिंह ।इसके सचिव अरविंद मेहता हैं।


राजकोषीय संघवाद की विचारधारा वर्तमान में मजबूत हुई, 1959 ईस्वी में जर्मनी के रिचर्ड मसग्रेव ने राजकोषीय संघ वाद का सिद्धांत को लाया। जिसमें बताया गया है कि केंद्र के पास किसी भी वित्तीय शक्ति में सबसे अधिक ताकत होती है ।vinayiasacademy.comप्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष को अधिक रूप से केंद्र ही वसूलता है ।उसे राज्य की जनसंख्या, राज्य की वित्तीय स्थिति, वन प्रदेश, अलग-अलग प्रकार की क्षेत्रफल के अनुसार देना चाहिए।
वित्तीय आयोग के कार्य को अगर देखा जाए तो मुख्य रूप से राजस्व का बंटवारा करना ,केंद्र व राज्य के बीच में भारत की संचित निधि से कितना पैसा राज्य को देना है इस पर विचार करना, राज्य वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर यह बताना कि वह अपने राजस्व संग्रह कैसे करें। पंचायत व नगरपालिका के संसाधनों की पूर्ति करना ,राष्ट्रपति द्वारा भेजा गया और कोई विषय जो वित्तीय प्रकृति का होता है ,उसे आगे लाना ।उत्तर पूर्वी भारत में जूट विशेष जो आय होती है उसे बंटवारा करना, अनुदान भुगतान के लिए एक सिद्धांत का विकास करना ,राजस्व की प्रतिशत में एक राय बनाना ,ऋण सीमा तय करना, राजकोषीय उत्तरदायित्व बनाना, विशेष एवं सामान्य श्रेणी के राज्य के बीच मतभेद है उसे कम करना , जिन राज्यों को घाटा हो रहा है उन्हें अनुदान देना। जीएसटी के बाद अगर किसी राज्य को नुकसान हो जाता है तो उन्हें एक सौ प्रतिशत तक समर्थन देना यह मुख्य काम होता है।
वित्त आयोग भी एक परामर्श दात्री संस्था के जैसा कार्य करती है। इसकी सिफारिश को मानने के लिए सरकार बाध्य नहीं होती है ।केंद्र सरकार पर यह निर्भर करता है कि वह इसकी अनुशंसा को माने या नहीं माने ।vinayiasacademy.com हालांकि अधिकांश अनुशंसा को अभी तक मान ही लिया जाता है। अनुच्छेद 275 के द्वारा राज्यों के राजस्व सहायता अनुदान द्वारा किस प्रकार से बेहतर किया जाए इसके लिए भी वित्त आयोग सलाह देती है।
Vinayiasacademy.com

The post वित्त आयोग संबंधित प्रश्न appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2981 0
झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020(important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) https://vinayiasacademy.com/?p=2977 https://vinayiasacademy.com/?p=2977#respond Wed, 19 Aug 2020 02:56:58 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2977 Q. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को कितने दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी? A-मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त के अवसर पर की गई है। इस योजना के तहत काम मांगने वाले को 15 दिनों में काम […]

The post झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020(important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
Q. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को कितने दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी?
A-मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त के अवसर पर की गई है। इस योजना के तहत काम मांगने वाले को 15 दिनों में काम नहीं देने पर सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता का व्यवस्था किया जाएगा। इस कार्य का संचालन नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य शहरी आजीविका मिशन के माध्यम के तहत संचालित किया जाएगा।

Q.मनरेगा के लिए एस ओ आर शेड्यूल ऑफ रेट तैयार करने के लिए केंद्र सरकार झारखंड राज्य के कितने जिलों में अध्ययन करेगी
A-मनरेगा के लिए एस ओ आर शेड्यूल ऑफ रेट तैयार करने के लिए केंद्र सरकार झारखंड के 3 जिलों में अध्ययन करेगी। यह 3 जिले हैं रांची, गिरिडीह और साहेबगंज। इस अध्ययन के कार्य से राज्य का ग्रामीण विकास होगा।

Q. हाल ही में शांति गोपाल दा का निधन हुआ है वह किस खेल से जुड़े हुए थे?
A-शांति गोपालदा फुटबॉल खेल से जुड़े हुए थे। यह धनबाद के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर थे। इन्होंने धनबाद में हो रहे संतोष ट्रॉफी मुकाबले और ऑल इंडिया महिला फुटबॉल में रेफरी की भूमिका निभाई थी तथा धनबाद जिला यात्री संघ के महासचिव भी रह चुके हैं।

Q. झारखंड राज्य सरकारों ने वकीलों की आर्थिक मदद के लिए कितने रुपए राशि की स्वीकृति दी है?
A-झारखंड राज्य सरकारों ने वकीलों की आर्थिक मदद के लिए ₹5000000 राशि की स्वीकृति दी है। क्या मदद झारखंड एडवोकेट वेलफेयर फंड ट्रस्ट कमेटी के कोष से की जा रही है। लॉकडाउन के कारण अदालतों का काम नियमित रूप से नहीं होने के कारण वकीलों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। 11100 वकीलों को आर्थिक मदद किस के तहत प्रदान की जाएगी। आर्थिक मदद करने के लिए काउंसिल के तरफ से कुछ शर्त रखा गया हैः जो नियमित प्रैक्टिस करते हो, साथ ही वकीलों की ट्रस्टी कमेटी का सदस्य होना अनिवार्य होगा एवं लाभ लेने वाले वकीलों के पास आय का दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए।

Q. हाल में झारखंड के किस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ने सन्यास लिया है
A-महेंद्र सिंह धोनी । महेंद्र सिंह धोनी अपनी लाजवाब कप्तानी विकेटकीपर और सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रूप में काफी नाम कमाया है। यह घोषणा महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त शाम को दी। इन्होंने 350 वनडे 90 टेस्ट 98 T20 मैच खेले।

Q. झारखंड राज्य सहकारिता बैंक सरायकेला से कितने करोड़ घोटाले का मामला सामने आया है?
A- झारखंड राज्य सहकारिता बैंक सरायकेला से 2.5 करोड़ घोटाले का मामला सामने आया है

Q. झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत कुल कितने पुरस्कार मिलने वाले हैं?
A- झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत कुल 5 पुरस्कार मिलने वाले हैं। इंडिया के सबसे ऊपरी पायदान पर झारखंड है। झारखंड के जमशेदपुर,खूँटी, जुगसलाई मधुपुर शहरों की झोली में भी स्वच्छता पुरस्कार गिरने वाले हैं। आगामी 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कारों की घोषणा होगी।

Q. नेतरहाट के छात्र रहे किस आईपीएस अधिकारी को बीएसएफ का डीजी बनाया गया है?
A- नेतरहाट के छात्र रहे राकेश अस्थाना को बीएसएफ का डिग्री बनाया गया है। यह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। संयुक्त बिहार में चारा घोटाला से संबंधित मामले की जांच में भी राकेश अस्थाना की अहम भूमिका रही है।

The post झारखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020(important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2977 0
रंगीन मछलियों के उद्योग के लिए बनेगा एक्का पार्क (important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) https://vinayiasacademy.com/?p=2975 https://vinayiasacademy.com/?p=2975#respond Tue, 18 Aug 2020 03:03:52 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2975 Q. बिहार के किस उत्पाद को GI टैग दिलाने के लिए निबंधन किया गया है? Ans-बिहार के मखाना को GI टैग दिलाने के लिए निबंधन किया गया है। इससे संबंधित सारे डॉक्यूमेंट को चेन्नई के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी कार्यालय मैं जमा किया जा चुका है। यह टैग मिलने के बाद विश्व में कोई कहीं भी मखाना […]

The post रंगीन मछलियों के उद्योग के लिए बनेगा एक्का पार्क (important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
Q. बिहार के किस उत्पाद को GI टैग दिलाने के लिए निबंधन किया गया है?
Ans-बिहार के मखाना को GI टैग दिलाने के लिए निबंधन किया गया है। इससे संबंधित सारे डॉक्यूमेंट को चेन्नई के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी कार्यालय मैं जमा किया जा चुका है। यह टैग मिलने के बाद विश्व में कोई कहीं भी मखाना का मार्केटिंग अगर करेगा तो उसे बिहार के नाम से मखाना बेचना होगा। किसी भी दूसरे देश और राज्य का इस कृषि उत्पाद पर हाथ नहीं रहेगा।
बिहार दरभंगा में मखाना अनुसंधान केंद्र है।
अभी तक बिहार के 4 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है।
बिहार में 6000 टन मखाना का उत्पादन किया जाता है।

Q. देश में एक लाख कोरोना मरीज का आंकड़ा पार करने वाला बिहार कौन सा राज्य बना है
Ans- देश में एक लाख कोरोना मरीज का आंकड़ा पार करने वाला बिहार आठवां राज्य बना है।

Q. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है किस सत्र में धोनी बिहार के लिए अंतिम रणजी ट्रॉफी खेले थे?
Ans-महेंद्र सिंह धोनी 2003 से 2004 के सत्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेले थे। रणजी में बिहार के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 1178 रन बनाए।

Q. प्लाज्मा दान करने वाले लोगों को राज्य सरकार के द्वारा कितना पुरस्कार राशि के तौर पर दिया जाएगा?
Ans- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या घोषणा की कि प्लाज्मा दान करने वाले लोगों को राज्य सरकार ₹5000 पुरस्कार के तौर पर देगी।

Q. बिहार के पटना जिले में लगे कचरा रीसाइक्लिंग प्लांट में बने रो मटेरियल को कौन सी कंपनी खरीद कर रूई बनाएगी?
बिहार Ans- पटना जिले में लगे कचरा रीसाइक्लिंग प्लांट में बनी रो मटेरियल को रिलायंस और गणेश टैक्सटाइल्स खरीद कर ही बनाएगी। इसके साथ ही इससे स्पोर्ट्स टी शर्ट और जूते भी बनाए जाएंगे।

Q. बिहार राज्य के किस जिले में रंगीन मछलियों के उद्योग के लिए एक्का पार्क बनाया जाएगा?
बिहार के Ans- जिले में रंगीन मछलियों के उद्योग के लिए एक्का पार्क बनाया जाएगा। इस उद्योग के लिए केंद्र सरकार ने इस वर्ष 576 करोड रुपए आवंटित किए हैं। राज्य सरकार के मत्स्य विभाग में बिहार में रंगीन मछली पालन को प्रोत्साहित करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है इसके लिए मीरपुर स्थित माता से केंद्र पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य में प्रति माह 4 से 5 करोड रुपए की रंगीन मछली आती है।

Q. बिहार राज्य में आने वाली कृषि निवेश प्रोत्साहन पॉलिसी के अनुसार किसानों का समूह अगर कृषि आधारित उद्योग लगाता है तो उसे कितना प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा?
Ans- 25%, परंतु अगर राज्य में कोई उद्योगपति कृषि आधारित उद्योग लगाता है तो उसे सरकार द्वारा 15% का अनुदान दिया जाएगा।

Q.बिहार के किस जिला में प्रवासी पक्षियों के अनुश्रवण को लेकर बर्ड रिंगिंग एंड मॉनिटरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा?
Ans- बिहार के भागलपुर में प्रवासी पक्षियों के अनुश्रवण को लेकर ड्रिंकिंग एंड सेंटर स्थापित किया जाएगा

The post रंगीन मछलियों के उद्योग के लिए बनेगा एक्का पार्क (important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2975 0
भारतीय नौसेना के मध्यम दर्जे वाले युद्धपोत का निर्माण अब झारखंड में(important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) https://vinayiasacademy.com/?p=2971 https://vinayiasacademy.com/?p=2971#respond Sat, 15 Aug 2020 03:41:27 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2971 झारखंड के पांच पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय मंत्रालय को केंद्रीय गृह मंत्रालय मंत्रालय द्वारा बेहतर अनुसंधान के लिए गृहमंत्री अवार्ड दिया जाएगा। इन्हें रांची के बूटी मोड़ में बीटेक छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर परवेज आलम समेत चार पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बेहतर अनुसंधान के लिए मेडल दिया […]

The post भारतीय नौसेना के मध्यम दर्जे वाले युद्धपोत का निर्माण अब झारखंड में(important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

]]>
  • झारखंड के पांच पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय मंत्रालय को केंद्रीय गृह मंत्रालय मंत्रालय द्वारा बेहतर अनुसंधान के लिए गृहमंत्री अवार्ड दिया जाएगा।
  • इन्हें रांची के बूटी मोड़ में बीटेक छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर परवेज आलम समेत चार पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बेहतर अनुसंधान के लिए मेडल दिया जाएगा।
  • देश भर में 121 बेहतर अनुसंधान करने वालों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें ज्योतिर्मयी मांझी, रांची के डीएसपी नीरज कुमार ,सब इंस्पेक्टर पुष्पराज कुमार सिंह, व आर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर आशीष आनंद को शामिल किया गया है।
    • गोल्डन लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए केंद्रीय कर्मचारी एवं अधिकारी परिषद के अध्यक्ष झारखंड के डॉक्टर सहदेव राम को को चयनित किया गया है ।
    • इन्हें भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस दिल्ली की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
    • यह पुरस्कार भारत के विभिन्न शहरों में सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है ।
    • स्वरांजलि और प्राचीन कला केंद्र की ओर से 15 अगस्त को विश्व सितार महोत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा ।
    • इसमें विश्व के सभी देशों के 135 सितारवाद इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।
    • इसमें झारखंड के मनोज केडिया के मनोज केडिया सहित अन्य कलाकार भी शामिल है।
    • झारखंड के राज्य सरकार द्वारा जांच के लिए झारखंड के प्रमुख चार जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
    • इन 4 जिलों में जमशेदपुर, धनबाद ,रांची व पलामू में 2 दिनों का कोरोना की रैपिड टेस्टिंग की जाएगी।
    • इसमें लगभग 40 हजार लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी एवं चारों शहरों से 10-10 हजार लोगों की जांच की जाएगी।
    • पीवी रामानुजम का हाल ही में निधन हो गया है यह पत्रकारिता के क्षेत्र से संबंधित है।
    • अब नौसेना के जहाजों के इंजन रांची में भी बनाए जाएंगे। भारतीय नौसेना के मध्यम दर्जे वाले युद्धपोत का निर्माण किया जाएगा ।
    • मंत्रालय द्वारा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड रांची में स्थित में डीजल इंजन प्लांट डीजल इंजन प्लांट में इंजन का निर्माण किया जाएगा।
    • इंजन के लिए एसईसी व मेरिन डीजल के साथ एमओयू किया गया है ।
    • फेम इंडिया एशिया पोस्ट द्वारा देश की 50 उम्दा विधायकों की सूची हाल ही में जारी की गई है ,जिसमें विशिष्ट विधायक सुदेश महतो तथा अंबा प्रसाद को आइकॉन विधायक चुना गया है।
    • कृषि मंत्रालय द्वारा भारत में सबसे अधिक किसान  ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान है।
    • सलाम इंडिया नामक शॉर्ट फिल्म को हाल ही में यूट्यूब पर लांच किया गया है।
    • इस फिल्म में एक रिक्शेवाले की कहानी दर्शाई गई है।
    • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 14 अगस्त को मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की शुरुआत की गई है । इस योजना के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग का अंतिम रूप दिया जाएगा।
    • इस योजना के अंतर्गत 100 दिन रोजगार देना सुनिश्चित किया गया है एवं 15 दिनों में काम मांगने वालों को काम नहीं देने पर सरकार बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था करेगी।
    • 14 अगस्त को झारखंड सरकार का नया प्रतीक चिन्ह लागू किया गया है ।
    • इसे आर्यभट्ट सभागार रांची में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लांच किया गया है।
    • कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा झारखंड के सभी जिलों में 24 जिलों में डेडीकेटेड सिंगल कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया है ।
    • इसके अंतर्गत पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की अधिकतम 48 घंटे के अंदर पहचान कर उसका जांच करवाना शामिल है।
    • केंद्र द्वारा राज्य में 8 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुरुआत किया गया है इस अभियान के अंतर्गत 13 को पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा।
    • ‌झारखंड एथलीट एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष रहेगा। झारखंड दौड़ का आयोजन राजधानी सहित कई जिलों में कराया जाएगा।

    The post भारतीय नौसेना के मध्यम दर्जे वाले युद्धपोत का निर्माण अब झारखंड में(important current affairs for jpsc/jssc/bpsc/upsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
    https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2971 0
    पोस्को संरक्षण अधिनियम 2012(imortant current affairs for jpsc/jssc/upsc/bpsc) https://vinayiasacademy.com/?p=2968 https://vinayiasacademy.com/?p=2968#respond Fri, 14 Aug 2020 03:23:32 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2968 Q. बिहार में बच्चों से जुड़े लैंगिक अपराध के मामले में त्वरित सुनवाई के लिए राज्य के सभी जिलों में कौन से कोर्ट का गठन किया गया है? Ans-बिहार में बच्चों से जुड़े लैंगिक अपराध के मामले में सुनवाई के लिए स्पेशल पोक्सो कोर्ट का गठन किया गया है। पोस्को संरक्षण अधिनियम 2012 केंद्र द्वारा […]

    The post पोस्को संरक्षण अधिनियम 2012(imortant current affairs for jpsc/jssc/upsc/bpsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
    Q. बिहार में बच्चों से जुड़े लैंगिक अपराध के मामले में त्वरित सुनवाई के लिए राज्य के सभी जिलों में कौन से कोर्ट का गठन किया गया है?

    Ans-बिहार में बच्चों से जुड़े लैंगिक अपराध के मामले में सुनवाई के लिए स्पेशल पोक्सो कोर्ट का गठन किया गया है। पोस्को संरक्षण अधिनियम 2012 केंद्र द्वारा कानून बनाई गई थी।

    Q. इस वर्ष जीविका दीदियों का पहले चरण में सभी प्रखंडों में कितनी नर्सरी खोलने की योजनाएं हैं?
    Ans-इस वर्ष जीविका दीदियों का पहले चरण में 1500 प्रखंड में नर्सरी खोलने की योजनाएं हैं। प्रत्येक नर्सरी में कम से कम 20000 पौधे तैयार किए जाने की लक्ष्य को निर्धारित किया गया है।

    Q. 2020 में बेहतर अनुसंधान के लिए बहुत चर्चित बालिका गृह कांड की आइओ रही सीबीआई की किस इंस्पेक्टर को यूनियन होम मिनिस्ट्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
    Ans- 2020 में बेहतर अनुसंधान के लिए बहुत चर्चित इंस्पेक्टर विभा कुमारी को यूनियन होम मिनिस्ट्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बिहार की आईपीएस किशनगंज एसपी कुमार आशीष समेत चार पुलिसकर्मियों को भी यह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

    Q. कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रति समर्पण और इलाज को मॉडल के रूप में देखते हुए कौन से अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया है?
    Ans- एम्स पटना

    Q. इस जिला के छात्रों ने मिलकर इयू एंड एयर वाटर जनरेटर नामक उपकरण का आविष्कार किया है
    Ans- गया जिले के छात्रों ने मिलकर इस जनरेटर का आविष्कार किया है। नीति आयोग के तहत जल संरक्षण विषय पर आयोजित प्रतियोगिता मैं इस प्रोजेक्ट को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। जिला स्कूल के श्रेया सिन्हा ,प्रेम सागर और प्रीतम ने अपने शिक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह मशीन बनाया है।
    केंद्र इस मशीन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। बाबा की नमी से पानी तैयार किया जा रहा है यह मशीन 1 घंटे में 1 लीटर पानी तैयार कर सकती है।

    Q. किस एनजीओ के द्वारा बिहार में बाल तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है?
    Ans- कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के द्वारा बिहार में बाल तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।
    विश्व अंगदान दिवस पर अपना अंगदान करने वाले रोहित कुमार के माता-पिता को किसके द्वारा सम्मानित किया जाएगा?
    विश्व अंगदान दिवस पर अपना अंगदान करने वाले रोहित कुमार के माता-पिता को सुशील कुमार मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 19 मार्च 2020 को मुजफ्फरपुर में 17 वर्षीय रोहित की मौत हुई थी। इस मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान योजना के तहत अंगदान करने वाले परिवारों को ₹100000 दिया जाता है।

    Q. बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स के लिए कहां पर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है जहां 2021 से ट्रेनिंग शुरू किया जाएगा?
    Ans- बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स के लिए बोधगया में ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है जहां 2021 से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। इस एसटीएफ ट्रेनिंग सेंटर का काम जनवरी 2015 में ही शुरू कर दिया गया था। इसका एसटीएफ को ट्रेनिंग के लिए आत्मनिर्भर बनाना है। यहां एक बार में 200 जवानों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसमें स्वाट और जंगल वार फेयर की ट्रेनिंग शामिल होगी।

    Q.बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने किस आईआईटी संस्था के साथ समझौता किया है?
    Ans-राज्य प्रदूषण बोर्ड ने आईआईटी दिल्ली समझौता किया है। यह समझौता राज्य में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित मंच की स्थापना के लिए किया गया है।

    Q. सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए गठित एसआईटी में बिहार के नूपुर प्रसाद को भी शामिल किया गया है बिहार के किस जिला के निवासी हैं?
    Ans-सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए गठित एसआईटी में बिहार के जिस नूपुर प्रसाद को शामिल किया गया है वह गया जिले की निवासी है। 2007 बैच की आईपीएस नूपुर प्रसाद AGMUT कैडर( अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश का संयुक्त कैडर) आईपीएस हैं।

    Q. हाल ही में किस तिथि को 1942 में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए पटना के 7 स्वतंत्रता सेनानियों का शहादत दिवस मनाया गया है?
    Ans- 11 अगस्त को 1942 में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए पटना के 7 संता सेनानियों का शहादत दिवस मनाया गया है। 11 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ अनुग्रह नारायण सिंह को पटना में राष्ट्रीय ध्वज सराय जाने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था। एक मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में 7 युवा छात्रों के एक समूह ने जबरदस्ती पटना में राष्ट्रीय झंडा फहराया जी ने अंग्रेजों ने निर्दयता पूर्वक गोली मार दी।

    The post पोस्को संरक्षण अधिनियम 2012(imortant current affairs for jpsc/jssc/upsc/bpsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
    https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2968 0
    आइबीपीएस ने निकाली पीओ के 1417 पदों पर बहाली https://vinayiasacademy.com/?p=2963 https://vinayiasacademy.com/?p=2963#respond Thu, 13 Aug 2020 05:57:35 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2963 आइबीपीएस द्वारा पीओ के 1417 पदों पर बहाली निकाली गई है इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाएगी जिसमें जिसमें प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार शामिल है । प्रारंभिक परीक्षा 3,10,11 अक्टूबर को ली जाएगी एवं मुख्य परीक्षा 28 नवंबर के आयोजित कराई जाएगी […]

    The post आइबीपीएस ने निकाली पीओ के 1417 पदों पर बहाली appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
    आइबीपीएस द्वारा पीओ के 1417 पदों पर बहाली निकाली गई है इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाएगी जिसमें जिसमें प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार शामिल है ।
    प्रारंभिक परीक्षा 3,10,11 अक्टूबर को ली जाएगी एवं मुख्य परीक्षा 28 नवंबर के आयोजित कराई जाएगी ।


    इसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक है । इसमें शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹850, एससी-एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए ₹175 आवेदन शुल्क रखा गया है. विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख सकते हैं।

    The post आइबीपीएस ने निकाली पीओ के 1417 पदों पर बहाली appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
    https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2963 0
    राज्य में स्थापित पहली ट्राईबल युनिवर्सिटी (important current affairs for jpsc/jssc/upsc/bpsc) https://vinayiasacademy.com/?p=2961 https://vinayiasacademy.com/?p=2961#respond Thu, 13 Aug 2020 03:17:30 +0000 https://vinayiasacademy.com/?p=2961 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन का 78 वां वर्षगांठ मनाया गया । रांची में जगदीश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘शस्त्रम’ को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। झारखंड राज्य सरकार द्वारा झारखंड ट्राईबल यूनिवर्सिटी एवं झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी स्थापना के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी की जा रही है। यह दोनों विश्वविद्यालय […]

    The post राज्य में स्थापित पहली ट्राईबल युनिवर्सिटी (important current affairs for jpsc/jssc/upsc/bpsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
  • 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन का 78 वां वर्षगांठ मनाया गया ।
    • रांची में जगदीश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘शस्त्रम’ को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।
    • झारखंड राज्य सरकार द्वारा झारखंड ट्राईबल यूनिवर्सिटी एवं झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी स्थापना के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी की जा रही है। यह दोनों विश्वविद्यालय देश में किसी भी राज्य सरकार की ओर से पहली स्थापित पहली ट्राईबल युनिवर्सिटी होगी।
    • राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे साइकिल फॉर चेंज चैलेंज में रांची स्मार्ट सिटी हिस्सा लेगी।
    • स्मार्ट सिटी मिशन का आयोजन भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है।
    • राज्य में चल रहे जलापूर्ति योजनाओं के अंतर्गत 80% शहरों के घरों में पाइप लाइन कनेक्शन देने के बाद ही नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे द्वारा इसका उद्घाटन करने का निर्देश दिया है।
    • हाल ही में आयोजित ढाका इंटरनेशनल यूथ फिल्म फेस्टिवल में संताली शॉर्ट फिल्म सोंधायनी को बेस्ट स्क्रिप्ट का अवार्ड दिया गया है ।
    • यह फिल्म लगभग आधे घंटे की है जिसमें आदिवासी बहुल इलाके की संस्कृति और समस्याओं से अवगत कराया गया है।
    • मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन 70 वर्ष की आयु में हो गया ।
    • रूस ने कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है।
    • इस वैक्सीन का नाम रूस के पहले उपग्रह के नाम पर रखा गया है । जिसका नाम स्पूतनिक वी रखा गया है।
    • राज्य के 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 25 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।
    • इसमें सभी जिला के विद्यालयों को शामिल किया गया है, इसके साथ ही सभी जिलों में एक- एक बालिका विद्यालय को भी चिन्हित किया गया है ।
    • भारत सरकार की पहल पर मानव तस्करी रोकने के लिए निर्भया फंड से झारखंड के सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने खोले जाएंगे।
    • राज्य के 12 नए जिलों में के लिए भारत सरकार द्वारा निर्भया फंड से तीन करोड़ आठ लाख लाख की राशि जारी की गई है ।
    • जिस में शामिल जिला है- पूर्वी सिंहभूम ,धनबाद, सरायकेला -खरसावां, पाकुड़ ,देवघर ,चतरा ,कोडरमा, गढ़वा, हजारीबाग ,रामगढ़ ,देवघर, जामताड़ा।
    • जमशेदपुर के संदीप मुरारका द्वारा लिखी गई पुस्तक “शिखर को छूते ट्राईबल्स” का ऑनलाइन लोकार्पण राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा किया गया ।
    • इसका लोकार्पण विश्व आदिवासी दिवस के आदिवासी दिवस के अवसर पर किया गया है।
    • इस पुस्तक में जनजातीय समूह के 26 महान हस्तियों की जीवनी लिखी हुई है।
    • जनजातीय मुद्दों पर आधारित फिल्म धूमकडिया को पहली बार 82 देशों के फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली है।
    • यह फिल्म पूरे विश्व पर लंबे समय तक कई फिल्म समारोह में दिखाई गई है ।
    • यह फिल्म नागपुरी है ,जिसके निर्देशक नंदलाल नायक है। यह फिल्म मानव तस्करी पलायन पर आधारित है ।
    • मास्को रूस के फिल्म फेस्टिवल, यूएसए के फिल्म फेस्टिवल और जर्मनी फिल्म फेस्टिवल में इन्हें बेस्ट निर्देशक का अवार्ड मिला है ।
    • झारखंड के जाने-माने पत्रकार, कार्टूनिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता और झारखंड राज्य में आकर आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारी बशीर अहमद का निधन 65 वर्ष की आयु में हो गया है।
    • गुंजन जकीर मुंडा ने मुंडारी किताबों का अनुवाद कर चुके हैं ।
    • इन्होंने बिरहोर, बिरिझिया व असुर भाषाओं के प्रारंभिक व्याकरण तैयार किए हैं तथा अब वह झारखंड के अन्य भाषाओं पर कार्य करने वाले हैं।

    The post राज्य में स्थापित पहली ट्राईबल युनिवर्सिटी (important current affairs for jpsc/jssc/upsc/bpsc) appeared first on Vinay IAS Academy.

    ]]>
    https://vinayiasacademy.com/?feed=rss2&p=2961 0