Share it

नीति आयोग क्या है? इसके क्या कार्य है ? इसका गठन कब किया गया?

vinayiasacademy.com नीति आयोग नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ,इसका गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ। यह मुख्य रूप से से नीति बनाने वाली एक संस्था है, जो भारत के अलग-अलग क्षेत्र का समेकित विकास कैसे हो इस पर विचार करती है।vinayiasacademy.com यह सहकारिता संघवाद की संकल्पना को भी विकसित करती है। जिसमें ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी स्तर तक विकास की योजनाएं लागू कैसे होनी चाहिए ?इसके लिए कार्य करती है यह राज्य को निर्देश देती है कि वह जन कल्याणकारी योजना एवं राज्य के नीति निदेशक तत्व को लागू करें ।लंबे समय तक की योजना बनाना जैसे कि 15 वर्ष तक का अथवा 7 वर्षों तक का एक ठोस योजना जो मुख्य रूप से आम जनता तक पहुंच पाए। यह नीति आयोग के मुख्य कार्य है जैसे कि डिजिटल भारत की संकल्पना, अटल इनोवेशन मिशन, मेडिकल संबंधी खोज, कृषि सुधार, जल संसाधन प्रबंधन,। प्रधानमंत्री इसके चेयरपर्सन होते हैं ।इसमें एक उपाध्यक्ष का पद होता है एवं एक सीईओ का पद होता है। इसके अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री इसके पदेन सदस्य होते हैं ।सभी राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली एवं पांडिचेरी के मुख्यमंत्री भी इसके सदस्य होते हैं। सभी केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल भी के सदस्य होते हैं ।

vinayiasacademy.com इसके भारत के बड़े और टॉप विश्वविद्यालय के कुलपति भी इसके सदस्य होंगे ।शोध संस्थान के भी सदस्य इसके सदस्य होंगे इसमें एक सीईओ एवं चार पदेन सदस्य होते हैं तथा दो पार्ट टाइम सदस्य के रूप में रहते हैं। नीति आयोग का मुख्य कार्य राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाना और इसमें राज्य कैसे शामिल हो इसे देखना है। सामाजिक संघवाद और सहयोगी संघवाद की अवधारणा को पूरे भारत में विकसित करना है। किसी भी राज्य स्तर का कार्यक्रम ग्रामीण स्तर में कैसे हो, गांव का विकास कैसे हो, राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना ,राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना ,आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े और गरीब लोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना ,लंबे समय के लिए नीतियों का निर्धारण करना ,नए-नए खोज करना ,शोध करना, ज्ञानवर्धक टॉपिक पर चर्चा करना ,एक सुशासन की व्यवस्था हो ,सफलता कैसे मिले इस पर विचार करना ।सुशासन को इंटरनेट के माध्यम से तैयार करना, नए-नए ऐसे उपाय खोजना जिससे सरकार की चलाई जाने वाली योजना धरातल तक पहुंच जाएं नीति आयोग का मुख्य उद्देश्य हैvinayiasacademy.com


Share it