Share it

किसान सभा:-

  • गठन – कृषकों की भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए पॉल दयाल और थेबिल उरांव ने “किसान सभा” का गठन किया था ।

झारखंड पार्टी :-

  • गठन -1950 में जमशेदपुर अधिवेशन में। उद्देश्य – गैर-आदिवासी लोगों को आंदोलन से जोड़ना।
  • संस्थापक- जयपाल सिंह
  • झारखंड पार्टी ने विधानसभा में 32 सीट हासिल कर अलग राज्य झारखंड की गठन का बाद उठाया।
  • विलय-20 जून 1963 को कांग्रेस के साथ विलय ।

झारखंड मुक्ति मोर्चा:-

  • गठन -सन् 1972 (संस्थापक -बिनोद बिहारी महतो )
  • मुख्यालय -बरियातू रोड ,रांची
  • झारखंड के शोषित उत्पीड़ित आदिवासियों को न्याय दिलाना (नेता -शिबू सोरेन)

आजसू (संपूर्ण झारखंड छात्र संघ) :-

  • गठन – 22 जून 1986 ( नेतृत्व -सूर्य सिंह बेसरा)
  • उद्देश्य- झारखंड के युवा वर्ग को आंदोलन से जोड़ना ।
  • 26 जनवरी 1986 को आजसू द्वारा बंद का ऐलान किया गया जिसमें झामुमो ने समर्थन दिया।

आदिवासी महासभा:-

  • गठन- 1938 (जयपाल सिंह मुंडा की अध्यक्षता)
  • सभी छोटे-बड़े संगठनों को मंच पर लाने तथा आदिवासी नेता राजनीति में आने को प्रेरित हुए तथा गैर आदिवासी को शामिल करने के लिए इसका गठन किया गया।
  • आदिवासी महासभा के 1950 के जमशेदपुर अधिवेशन में झारखंड पार्टी का गठन हुआ।

ढ़ाका छात्रसंघ :-

  • स्थापना- सन्1910 में (सेंट कोलंबस कॉलेज के जे वार्थोलेमन द्वारा)
  • ईसाई मिशनरियों के सहयोग से आदिवासी छात्रों के शिक्षा नीति के अंतर्गत स्थापना की गई।
  • उद्देश्य- धार्मिक व सांस्कृतिक रूप से आदिवासी छात्रों के लिए शिक्षा तथा रोजगार के साथ स्वतंत्रता की भावना का विकास करना।

छोटानागपुर उन्नति संघ:-

  • गठन- 1928 ईस्वी
  • उद्देश्य- जनजातीय समाज में पुनर्जागरण ।
  • इस संघ की मांग – साइमन कमीशन से अलग राज्य की मांग ,पुनर्गठन आयोग के सामने सांसद रामनारायण सिंह के नेतृत्व में मांग पत्र प्रस्तुत किया ।

छोटानागपुर कैथोलिक सभा:-

  • गठन -आर्यबिशप के सहयोग से इस सभा का गठन ।
  • गतिविधियां – सामाजिक एवं धार्मिक चेतना में सक्रिय।
  • चुनाव में सफलता – सन् 1937

Share it