1.कोरोना संक्रमित डाक कर्मियों को कितने कितने रुपए का मुआवजा दिया जाएगा?
Ans -10 लाख
विकलांग की स्थिति में सात लाख
झारखंड में 6000 ग्रामीण डाक सेवकों को यह लाभ मिलेगा।
2.मनरेगा मजदूरों के खाते में ग्रामीण विकास विभाग ने कितने रुपए भेजे हैं?
Ans-172 करोड़
3.सबसे कम दाम पर झारखंड के किस राज्य में मास्क उपलब्ध कराया जाएगा?
Ans -बोकारो
यह मास्क ₹10 प्रति पीस दिया जाएगा, इसमें 20 प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा कार्य कराया जा रहा है ।
आरंभ में 50000 मास्क बनाए जा रहे हैं।
4.20 अप्रैल सरकारी विभागों व फैक्ट्रियों में कितने प्रतिशत कर्मी काम करेंगे ?
Ans -33% (रहने व खाने की व्यवस्था विभागों व फैक्ट्रियों में ही होगी)
5.कोरोना संकट में पांच दोस्तों ने मिलकर कौन सी मशीन बनाई है?
Ans -ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन
इन्होंने ब्रोकन विंग्स नाम की संस्था बनाई है ,यह गुमला जिले के रहने वाले हैं।

6.विक्टोरिया तालाब कहां स्थित है?
Ans-लोहरदगा
लॉकडाउन के कारण बॉक्सर ट्रकों का परिचालन ना होने के कारण यह तालाब खूबसूरत व स्वच्छ दिखने लगा है।
7.पूर्व राष्ट्रीय एथलीट विनीता कोप्पोला का निधन हो गया यह किस राज्य से संबंधित है?
Ans- झारखंड
यह तकनीकी पदाधिकारी, जिला संघ की सह सचिव व जेएसएसपीएस के वार्डन के रूप में कार्यरत थी .400 ,800 मीटर की धावक रह चुकी है ।
8.झारखंड के किस व्यक्ति को सिलिकॉन इंडिया मैनेजमेंट मैगजीन में देश में पहला प्राप्त हुआ है?
Ans- निशांत दयाल की कंपनी एलीट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
इन्होंने सौरभ तिवारी व इशांक जग्गी को भी प्रमोट किया है ।
9.किस जिले के दो इंजीनियर ने 1 हफ्ते में सैनिटाइजर चैंबर बनाया है?
Ans-लोहरदगा (उत्कर्ष ,हिमांशु )
नाम -:ऑटोमेटेड सेनेटाइजेशन इंक्लोजर रखा गया है।
10.लॉकडाउन के कारण इन दिनों झारखंड में प्रदूषण क्वालिटी इंडेक्स में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
Ans- 50%
सल्फर डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में भी कमी हुई है!
11.झारखंड का कौन सा गांव पहला वाईफाई गांव बना?
Ans-कसमार (बोकारो जिले में स्थित)
इसके अंतर्गत 10 पंचायतों में जीपीएस लगाए जाएंगे
12.पाइका किस समुदाय की लोक नृत्य है? Ans-सदानों की यह स्वागत नृत्य है
यह नृत्य पुरुष प्रधान है
यह मूलतः युद्ध नृत्य है
प्रसिद्ध ओम कश्यप इस नृत्य से संबंधित है रामदयाल मुंडा चीन में हुए भारत महोत्सव में पाईका का टीम लेकर गए थे ।
वीर रस को प्रदर्शित करता है जिस कारण यह राज्य नृत्य का विशेष पहचान बना।

13.झारखंड में कुल आबादी का कितने प्रतिशत लोग हिंदू धर्म को मानते हैं ?
Ans- 68.6%
साक्षरता दर 54.6%
14.झारखंड के किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
Ans-रांची (76.1%) – महिला(67.4%),
पुरुष(84.3%)
पूर्वी सिंहभूम(75.5%)- महिला(66.8%),
पुरुष(83.8%)
धनबाद (75.05%)-महिला(64.3%),
पुरुष(83.8%)
सबसे कम साक्षरता दर -पाकुड़
15.सबसे अधिक घनत्व वाला जिला कौन सा है?
Ans-धनबाद(1361),
सबसे कम घनत्व वाला जिला सिमडेगा(159)