Share it

  • 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन का 78 वां वर्षगांठ मनाया गया ।
  • रांची में जगदीश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘शस्त्रम’ को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।
  • झारखंड राज्य सरकार द्वारा झारखंड ट्राईबल यूनिवर्सिटी एवं झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी स्थापना के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी की जा रही है। यह दोनों विश्वविद्यालय देश में किसी भी राज्य सरकार की ओर से पहली स्थापित पहली ट्राईबल युनिवर्सिटी होगी।
  • राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे साइकिल फॉर चेंज चैलेंज में रांची स्मार्ट सिटी हिस्सा लेगी।
  • स्मार्ट सिटी मिशन का आयोजन भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है।
  • राज्य में चल रहे जलापूर्ति योजनाओं के अंतर्गत 80% शहरों के घरों में पाइप लाइन कनेक्शन देने के बाद ही नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे द्वारा इसका उद्घाटन करने का निर्देश दिया है।
  • हाल ही में आयोजित ढाका इंटरनेशनल यूथ फिल्म फेस्टिवल में संताली शॉर्ट फिल्म सोंधायनी को बेस्ट स्क्रिप्ट का अवार्ड दिया गया है ।
  • यह फिल्म लगभग आधे घंटे की है जिसमें आदिवासी बहुल इलाके की संस्कृति और समस्याओं से अवगत कराया गया है।
  • मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन 70 वर्ष की आयु में हो गया ।
  • रूस ने कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है।
  • इस वैक्सीन का नाम रूस के पहले उपग्रह के नाम पर रखा गया है । जिसका नाम स्पूतनिक वी रखा गया है।
  • राज्य के 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 25 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।
  • इसमें सभी जिला के विद्यालयों को शामिल किया गया है, इसके साथ ही सभी जिलों में एक- एक बालिका विद्यालय को भी चिन्हित किया गया है ।
  • भारत सरकार की पहल पर मानव तस्करी रोकने के लिए निर्भया फंड से झारखंड के सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने खोले जाएंगे।
  • राज्य के 12 नए जिलों में के लिए भारत सरकार द्वारा निर्भया फंड से तीन करोड़ आठ लाख लाख की राशि जारी की गई है ।
  • जिस में शामिल जिला है- पूर्वी सिंहभूम ,धनबाद, सरायकेला -खरसावां, पाकुड़ ,देवघर ,चतरा ,कोडरमा, गढ़वा, हजारीबाग ,रामगढ़ ,देवघर, जामताड़ा।
  • जमशेदपुर के संदीप मुरारका द्वारा लिखी गई पुस्तक “शिखर को छूते ट्राईबल्स” का ऑनलाइन लोकार्पण राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा किया गया ।
  • इसका लोकार्पण विश्व आदिवासी दिवस के आदिवासी दिवस के अवसर पर किया गया है।
  • इस पुस्तक में जनजातीय समूह के 26 महान हस्तियों की जीवनी लिखी हुई है।
  • जनजातीय मुद्दों पर आधारित फिल्म धूमकडिया को पहली बार 82 देशों के फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली है।
  • यह फिल्म पूरे विश्व पर लंबे समय तक कई फिल्म समारोह में दिखाई गई है ।
  • यह फिल्म नागपुरी है ,जिसके निर्देशक नंदलाल नायक है। यह फिल्म मानव तस्करी पलायन पर आधारित है ।
  • मास्को रूस के फिल्म फेस्टिवल, यूएसए के फिल्म फेस्टिवल और जर्मनी फिल्म फेस्टिवल में इन्हें बेस्ट निर्देशक का अवार्ड मिला है ।
  • झारखंड के जाने-माने पत्रकार, कार्टूनिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता और झारखंड राज्य में आकर आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारी बशीर अहमद का निधन 65 वर्ष की आयु में हो गया है।
  • गुंजन जकीर मुंडा ने मुंडारी किताबों का अनुवाद कर चुके हैं ।
  • इन्होंने बिरहोर, बिरिझिया व असुर भाषाओं के प्रारंभिक व्याकरण तैयार किए हैं तथा अब वह झारखंड के अन्य भाषाओं पर कार्य करने वाले हैं।

Share it