
1. सांप पृथ्वी पर किस भूवैज्ञानिक काल में छिछले सागर में पहली बार प्रकट हुआ- डेवोनियन
- आमतौर पर ज्वालामुखी विस्फोटक होते हैं किस ज्वालामुखी के प्रकार को विस्फोटक नहीं कहा जाता है- Hawian type
- ग्रेनाइट चट्टान ज्वालामुखी के उद्गार से बनता है इसमें अनिवार्य रूप से कौन कौन से खनिज पाए जाते हैं- इसमें क्वार्ट्ज फेल्सपार अभ्रक और हॉन ब्लेंड एवं लोहा होता है
- पृथ्वी में कई हिमनद काल भी आए हैं प्लीसटो सीन युग में ऐसे ही 4 हिमनद काल के नाम बताएं- गूंज मिंडल रिस वूर्म
- डेड सी एवं रेड सी किस प्रकार के भौगोलिक घाटी में स्थित है- रिफ्ट वैली
- ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत किस देश में है- जर्मनी
- मोना लोआ एक प्रसिद्ध सक्रिय ज्वालामुखी है यह कहां स्थित है- हवाई द्वीप अमेरिकाvinayiasacademy.com
- संगमरमर क्वार्ट्जॉइट सीष्ट और ग्रेनाइट में कौन सी चट्टान रूपांतरित चट्टान नहीं है- ग्रेनाइट
- संगमरमर किस पत्थर से परिवर्तित होकर बनता है- लाइमस्टोन चुना पत्थर
- प्लेट टेक्टोनिक का सिद्धांत फिजिक्स के किस सिद्धांत पर आधारित है- उत्प्लावन बल का सिद्धांत
- हिमालय पर्वत एवं यूरोप आल्पस पर्वत किस काल में बना- टर्सरी काल मेंvinayiasacademy.com