Share it

National Income

  • measuring progress has been a major      riddle for experts.
  • income as an indicator of progress  was tried by many before the idea of gross domestic product {GDP}.
  • GST was put forward by the US economist  Simon Kuznets in 1934.
  • the method tries to calculate  country’s income at domestic and national level in gross and net forms having 4 clear concept.
    *GDP
    *NDP
    *GNP
    *NNP

GROSS DOMESTIC PRODUCT (GDP)

Gross Domestic Product is the value of all final goods and services produced of a nation during one year period.

for India this calendar year starts from  1st of April  to 31st of March.

gross which means same thing in economics and Commerce as total means in mathematics.

domestic means all economic activities done within the boundary of a nation country  and by its own capital.

product is used to define goods and services together

final means the stage of product after which there is no known chance of value addition in it.

the different uses of the concept of GDP are as given below

  1. percentage change in it is the growth rate of an economy for example if a country has a GDP of rupees 107 which is 7 rupees higher than the last year growth rate of 7% a growing economy it means that the economy is adding up its income in quantitative term.
  2. it is a quantitative concept and its volume and size indicates the internal strength of the economy. but it does not say anything about the qualitative aspect of the good and services produced.
  3. this is the most commonly used data in the comparative economics.The GDPs  of the member nation are ranked by the IMF at PPP purchasing power parity.

India’s GDP is today third largest in the world at PPP after china and USA. violate the prevailing exchange rate of the Rupee into the US dollars. India GDP is ranked fifth largest in the world.

  1. NDP

Net domestic product  is the  GDP calculated after adjusting the weight of the value of depreciation . this is basically net form of the GDP i.e GDP minus the total value of the wear and tear depreciation that happened in the assets while the goods and services were being produced. Every asset except human beings go for depreviation in the process of their uses, which means they wear and tear. the government of the economies decide and announce the rates by which assets depreciates( done in india by the ministry of commerce and industry) and the list is published which is used by different sections of the economy to determine the real levels of depreciation in different assets for example a residential house in India has a rate of 1% per annum depreciation and 10% per annum etc which is calculated in terms of assets how depreciation is used in economics.
ndp of an economy has to be always slower dp for the same year is no way to cut the depreciation 2018 mankind has developed several techniques and tools such as ball bearing lubricants extra to cut the loss due to depreciation.
the different uses of the concept of ndp are as given below

For domestic use only
to understand the historical situation of the loss due to depreciation to the economy to understand and analyse the total situation of depreciation in industry and trade in comparative periods.
to show the achievements of the economy in the area of research and development which have tried cutting the levels of depreciation in a historical time period.
NDP is not used in comparative economics that is to compare the Economics of the world. this is due to different rates of depreciation which is set by the different Economies of the world.

GNP
Gross national product if the GDP of a country added with its income from abroad. the transboundary economic activities of an economy is also taken into account. which are counted in the segment income from abroad are

  1. private remittances
    this is the net outcome of the money inflows and outflows on account of the private transfers by Indian nationals working outside of India to India and the foreign nationals working in India to their home countries.
    on this front India has always been a Green Earth in the early 1990 from the Gulf region afterwards in the wake of the heavy account rebound moments of India’s working their due to the Gulf War. As per the World Bank in 2019 too remained world’s top recipient of remittances followed by China, mexico and Philippines.
  2. interest on external loans
    the net out come on the front of the interest payment that is balance of influence on the money length out by the economy and outflow on the money borrowed by the economy of external interests. in India’s case negative of the economy has been a net borrower from the world economies.
  3. External grants
    come off the external grands that is the balance of the search grants which flow to and from India. today India offers more such grants than it receives. India receives grants countries as well as UN bodies offers several developmental and humanitarian grants to foreign Nations.

NNP
net national product of an economy is the GNP after deducting the loss due to depreciation.

the different concept of NNP are
this is the national income of the economy. through the GDP NDP and GNP.

this is the purest form of the income of the nation.

when we divide NNP by the total population of the nation we get the per capita income of that nation.
राष्ट्रीय आय

प्रगति की माप विशेषज्ञों के लिए चुनौती भरा कार्य रहा है. अमेरिकी अर्थशास्त्री साइमन कूदने के सकल घरेलू उत्पाद की अवधारणा प्रस्तावित करने से पहले भी आए को किसी देश की प्रगति के संकेतक के रूप में इस्तेमाल किया जा चुका था. कुछ नेट द्वारा इस विधि का प्रयोग कि घरेलू एवं राष्ट्रीय आय को सकल ग्रॉस एवं निवल नेट ते हुए चार स्पष्ट अवधारणाओं जीडीपी एनडीपी जीएनपी एवं एनएनपी का विकास किया गया.

जीडीपी
सकल घरेलू उत्पाद कक्षा में 1 वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मौद्रिक मूल्य है. के लिए यह 1 वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक है. इसका आकलन राष्ट्रीय निजी उपभोग सकल निवेश सरकारी एवं व्यापार शेष निर्यात आयात के आंख योगफल द्वारा भी किया जाता है. इस विधि में देश के बाहर उत्पादित आया तो के व्यय को तथा उन देश निर्मित वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य जुड़ा होता है नहीं बेचा गया है.

जीडीपी के विभिन्न उपयोग निम्न है

  1. जीडीपी में होने वाला वार्षिक प्रतिशत परिवर्तन ही किसी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर यानी ग्रोथ रेट है. उदाहरण के लिए किसी देश का जीडीपी ₹107 है साल से ₹7 ज्यादा है तो उस देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% है. जब हम किसी देश की अर्थव्यवस्था को ग्रोइंग इकोनामी कहते हैं तो होता है कि देश की आय परिमाणात्मक रूप से बढ़ गई है.
  2. यह परिमाणात्मक क्वांटिटी दृष्टिकोण है. इसके आकार से देश को आंतरिक शक्ति का पता चलता है. लेकिन इससे देश के अंदर उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता के स्तर का कोई पता नहीं चलता.
  3. तुलनात्मक अर्थशास्त्र में इन आंकड़ों का सर्वाधिक उपयोग होता है. आईएमएफ द्वारा विश्व की अर्थव्यवस्थाओं के जीडीपी का क्रय शक्ति यानी परचेसिंग पावर परिर्टी के आधार पर श्रेणी वध यानी रैंकिंग भी किया जाता है. एनडीपी
    घरेलू उत्पाद किसी भी अर्थव्यवस्था का वह जीडीपी है मैं से 1 वर्ष के दौरान होने वाली गिरावट यानी डेप्रिसिएशन को घटाकर प्राप्त किया जाता है. वास्तव में चिंतन साधनों द्वारा उत्पादन किया जाता है उपयोग के दौरान उनके मूल्य में कमी हो जाती है जिसका मतलब यह नहीं यार टूटने फूटने से होता है. दिसावर की दर सरकार निर्धारित करती है तथा भारत में यह फैसला केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय करता है. यह एक सूची जारी करता है जिसके मुताबिक विभिन्न उत्पादों में होने वाली गिरावट की दर तय होती है. उदाहरण के लिए भारत में रिहायशी निवास की सालाना दिसावर प्रतिशत है वहीं बिजली से चलने वाले पंखे के मूल्य में 10% की कमी होती है. विदेशी विनियम बाजार में अगर घरेलू मुद्रा का मूल्य विदेशी मुद्रा के सामने कम होता है तो उसे घरेलू मुद्रा की गिरावट कहते हैं.
    एनडीपी के अलग-अलग प्रयोग है
    इसका उपयोग गिरावट के चलते होने वाले नुकसान को समझने के लिए किया जाता है. इतना ही नहीं समय अवधि के दौरान उद्योग धंधे और कारोबार में अलग-अलग क्षेत्र की स्थिति का अंदाजा भी इससे लगाया जाता है.
    दिसावर की मात्रा कम करने से जुड़े अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में स्वस्था की उपलब्धि को दर्शाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.
    लेकिन एन डी पी का इस्तेमाल दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना के लिए नहीं किया जा सकता इसकी वजह है दुनिया की अलग-अलग अर्थव्यवस्था है अपने यहां गिरावट की अलग-अलग दरें निर्धारित करती हैं. जीएनपी
    किसी अर्थव्यवस्था का सकल राष्ट्रीय उत्पाद उसके जीडीपी में विदेशों से होने वाली आय को जोड़कर हासिल होता है. इसमें देश की सीमा से बाहर होने वाली आर्थिक गतिविधियों किया जाता है. विदेशों से होने वाली आय में निम्नांकित पहलू शामिल है. नीजी प्रेषण प्राइवेट रेमिटेंसेस
    भारत के नागरिक दुनिया के दूसरे देशों में काम करते हैं और दुनिया के दूसरे देशों के नागरिक भारत में भी काम करते हैं इन लोगों के निजी लेनदेन में जो आमदनी होती है उसे निजी प्रेषण होने वाली आमदनी कहते हैं. विदेशी ऋण का ब्याज
    यह विदेशी के ब्याज की राशि के अंतः प्रवाह एवं वही प्रवाह का परिणाम है. भारत में इससे होने वाली आय दुख है क्योंकि इसके द्वारा लिया गया विदेशी कर द्वारा दिए गए ऐसे कर्ज से अधिक है. विदेशी अनुदान इसके अंतर्गत भारत द्वारा प्राप्त किए गए हम दूसरे देशों को दिए गए अनुदान का शेष शामिल किया जाता है. काफी निम्न ही सही लेकिन भारत को विदेशी क्षेत्रों से अनुदान की प्राप्ति होती है तो मानवीय आधारों पर दिए जाते हैं. एनएनपी ग्रॉस नेशनल प्रोडक्ट में से डिप्रेशिएशन को घटाने के बाद जो आए बचती है उसे ही किसी अर्थव्यवस्था का शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद कहा जाता है.

Share it