Share it

राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम के तहत 23 राज्यों के 122 शहरों में प्रदूषण के मामले में धनबाद का कौन सा स्थान है?
राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम के तहत 23 राज्यों के 122 शहरों में प्रदूषण के मामले में धनबाद को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त है। इसके लिए धूल कण को मुख्य आधार बनाया गया है धनबाद में टूलकन का औसत 242 माइक्रोन तक दर्ज हुआ है । झारखंड में झरिया और धनबाद दोनों शहर देश में प्रदूषण के हिसाब से रहने के लिए अयोग्य शहरों में सबसे ऊपर श्रेणी में आते हैं।

Which is the place of Dhanbad in terms of pollution in 122 cities of 23 states under the National Clean Air Program?
Dhanbad ranks second in the country in terms of pollution in 122 cities across 23 states under the National Clean Air Program. For this, dust particles have been made the mainstay. Toolkon average in Dhanbad has been recorded up to 242 microns. Both Jharia and Dhanbad cities in Jharkhand fall in the top category among the cities which are not fit to live according to pollution in the country.


सरायकेला छउ नृत्य के लिए मुखौटा बनाने वाले किस प्रख्यात कलाकार का निधन हुआ है?
सरायकेला छऊ नृत्य के लिए मुखौटा बनाने वाले विश्वनाथ साहू का निधन हुआ है। इनका निधन 78 वर्ष की उम्र में हुआ। निर्माण करने के कारण भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा इन्हें प्रोत्साहन राशि दिया जाता था।

Which famous artist who created the mask for Saraikela Chhau dance has passed away?
Vishwanath Sahu, the mask maker for Saraikela Chhau dance, has died. He died at the age of 78. Due to the construction, they were given incentives by the Ministry of Culture, Government of India.


Share it