Share it

झारखंड के किस छउ गुरु का 28 अक्टूबर को रांची में निधन हुआ है?
झारखंड के छउ गुरु श्यामाचरण पति का 28 अक्टूबर को रांची में निधन हो गया है। सरायकेला शैली के छउ नित्य के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। यह मूल रूप से सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड के रहने वाले थे परंतु बाद में वे बेंगलुरु चले गए थे। भारत सरकार ने उन्हें 2006 में इस कला के विकास के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन्होंने छाऊ नृत्य की सतरंगी छटा बिखेर चुकी थी।

Which Chhau Guru of Jharkhand has died in Ranchi on 28 October?
Chhau Guru Shyamcharan Pati of Jharkhand has died on 28 October in Ranchi. He has also been honored with the Padma Shri award for Chhau Nitya of Saraikela style. He was originally from Rajnagar block of Seraikela Kharsawan district but later shifted to Bangalore. The Government of India awarded him the Padma Shri for the development of this art in 2006. At the international level too, she had spread the color of Chhau dance.

झारखंड के किस जिले के विकास के लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है?
झारखंड के रांची जिले के विकास के लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए रांची नगर निगम के द्वारा अपने वेबसाइट पर इस प्लान के ड्राफ्ट को अपलोड भी कर दिया गया है इसमें रांची का मास्टर प्लान 2037 के बारे में बताया गया है। इसमें आम लोग भी अपना सुझाव दे सकते हैं। नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान को 7 जोन में बांटकर जोनल प्लान तैयार किया गया है इस प्लान के अनुरूप ही यह तय होगा कि वर्ष 2037 तक रांची की आबादी कितनी बढ़ेगी, कितने रोजगार, शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत होगी। किस किस क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी बनेगी, इंडस्ट्रीज डिवेलप किए जाएंगे।

Zonal development plan is being prepared for the development of which district of Jharkhand?
A zonal development plan is being prepared for the development of Ranchi district of Jharkhand. For this, the draft of this plan has also been uploaded by the Ranchi Municipal Corporation on its website, in which it has been informed about the Master Plan 2037 of Ranchi. In this, ordinary people can also give their suggestions. The zonal plan has been prepared by dividing the master plan into 7 zones by the Municipal Corporation, according to this plan, it will be decided how much the population of Ranchi will increase by the year 2037, how many jobs, educational institutions and health facilities will be required. In which area residential colony will be formed, industries will be developed.


Share it