Share it

By vinay ias team son

झारखंड के किस जिले में पर्यावरण योजना की शुरुआत की जाएगी?
झारखंड के रांची जिले में पर्यावरण योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत कूड़े कचरे ,बायो मेडिकल वेस्ट, प्लास्टिक का अच्छी तरीका से निष्पादन किया जाएगा। इस योजना के तहत नदियों के पानी को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयार की जाएगी तथा इसे जिला स्तर पर कर्म वार्ड सूची में तैयार करके कार्य पानी किया जाएगा। इसमें वेस्टेज मैनेजमेंट, सॉलि़ड वेस्ट, प्लास्टिक, डोमेस्टिक वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, एयर क्वालिटी, ध्वनि प्रदूषण और माइनिंग आदि पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
रांची के उपायुक्त छवि रंजन है।

In which district of Jharkhand will the environmental plan be launched?
Environment plan will be launched in Ranchi district of Jharkhand. Under this scheme, waste waste, bio-medical waste, plastics will be properly executed. Under this scheme, different types of water will be prepared to keep the water of the rivers clean and work will be done at the district level in the Karma ward list. There will be more focus on waste management, solid waste, plastic, domestic waste, industrial waste, air quality, noise pollution and mining, etc.
Ranchi’s Deputy Commissioner is Chitra Ranjan.

By team vinay ias soni


Share it