Share it

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा 15 अक्टूबर तक ट्रेड डील नहीं हुई तो बिना शर्त यूरोपियन यूनियन छोड़ देंगे। बोरिश जानसन ने कहा है कि समझौता तभी हो सकता है जब ईयु दोबारा से विचार करें जबकि ईयू ने ब्रिटेन पर डील को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। इस डील को इस लिए जरूरी समझा जा रहा है क्योंकि ब्रिटेन ने ईयू को 31 जनवरी को छोड़ दिया था जिसे ब्रेकि्जट कहते हैं। ट्रेड डील ना हो पाने की वजह से अभी ईयू के कुछ नियमों को मान रहा है ईयू का सदस्य रहने के दौरान ब्रिटेन को यूरोपीय देशों से व्यापार में छूट मिलती थी ब्रिटेन के हटने के बाद से आपस में व्यापार करने में कई टैरिफ लग जाएंगे इस वजह से दोनों एसी डील चाहते हैं की आपस में व्यापार पर अन्य देशों की तुलना में रियायत रहे। ईयू चाहता है कि यूरोपीय देशों को ब्रिटेन के समुद्र में मछली पकड़ने का अधिकार मिले और ब्रिटेन सरकार उद्योगों को सहायता दे मगर ब्रिटेन इस पर राजी नहीं है।यूरोपियन यूनियन में 28 देशों की आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी हैजिसके तहत इन देशों में सामान और लोगों की बेरोकटोक आवाजाही होती रहती है। ब्रिटेन के लोगों को लगता था कि ईयू में बने रहने से उसे नुकसान है और उसे सालाना कई अरब पाउंड मेंबरशिप के लिए चुकाने होते हैं और दूसरे देशों के लोग उसके यहां आकर फायदा उठाते हैं। इसके बाद ब्रिटेन में वोटिंग हुई जो ज्यादातर लोगों ने ईयूं छोड़ने के लिए वोट दिया और इसके बाद 31 जनवरी 20 20 को ब्रिटेन ने ईयू छोड़ दिया था मगर अभी भी आपस में व्यापार कैसे होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया है।

साउथ कोरिया में हैसेन तूफान की वजह से काफी तबाही हुई जिसके कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई और दो परमाणु संयंत्रों का कामकाज काफी प्रभावित हुआ साउथ कोरिया की न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि देश के बड़े बंदरगाह शहर बुसान शहर से 28 मील दूर उल्सान में इस तूफान ने जमीन पर दस्तक दी इससे यातायात व्यवस्था काफी चरमरा गई और चारों तरफ तेज हवाओं के साथ तूफान भी चलने लगे साथ ही बारिश से ट्रेन तथा हवाई सेवाओं को भी काफी क्षति हुई माना जाता है लगभग 30,000 उल्सान में और 580 घर बुसान में बिजली की आपूर्ति चरमरा गई एक हफ्ते में जापान ने दूसरी बार तूफान का कहर झेला है इस तूफान ने बिजली की सप्लाई पर बड़े पैमाने पर प्रभाव डाला।


Share it