Share it

इनर हिमालय या आंतरिक हिमालय या ग्रेट हिमालय किसे कहते हैं, हिमाद्री किसे कहते हैं#vinayiasacademy.com# ग्रेट हिमालय को संस्कृत में हिमाद्री का जाता है इसकी औसत ऊंचाई 6000 मीटर है और इसकी औसत चौड़ाई 25 किलोमीटर है. इसकी कुछ महत्वपूर्ण चोटिया है माउंट एवरेस्ट 8850 मीटर ,कंचनजंगा 8598 मीटर, मकालू 8481 मीटर ,धौलागिरी 8172 मीटर ,नंगा पर्वत 8126 मीटर ,अन्नपूर्णा 8078 मीटर, नंदा देवी 7817 मीटर ,नामचा बरवा 7756 मीटर
इस पर्वत की मुख्य चट्टाने कायांतरित अथवा रूपांतरित है एवं igneous चट्टानें भी है, ग्रेट हिमालय को जम्मू कश्मीर में जसकर पर्वत कहते हैं इस पर्वत का अधिकांश भाग चीन व नेपाल में स्थित है, यह हिमालय में सबसे पहले बना तिब्बत के पठार के बनने के बाद ग्रेट हिमालय की उत्पत्ति हुई इसका पूर्वी भाग अधिक ऊंचा है और पश्चिमी भाग अधिक चौड़ा है#vinayiasacademy.com


Share it