Share it

अंक-200 समय-3 घंटे

1.भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यवसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन को निम्न उपाय उपाय द्वारा नियंत्रित कर सकता है-
A. बैंक दर बढ़ा कर
B. सरकारी प्रतिभूतियों को बेचकर
C. नकद कोष आवश्यकता को घटाकर
D. अधिक बिलों का पुर्नबट्टा कर

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें-
१.A और B
२.B और C
३.C और D
४.A और D

2.मुद्रास्फीति का कारण है-
१.उच्च आय की मांग
२.मांग वृद्धि के साथ आपूर्ति वृद्धि का ना होना
३.अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक संतुलन
४.उपरोक्त सभी

3.भारत में सकल घरेलू उत्पाद का निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा अंग है-
१.उपभोग व्यय २. विनियोग व्यय
३.निर्यात ४.आयात

4.निम्नलिखित में से कौन सा मद भुगतान शेष के खाते में शामिल नहीं होता है-

१.वस्तुओं का निर्यात व आयात
२.सेवाओं का आयात एवं निर्यात ऋण
३.स्थानांतरण भुगतान
४.विदेशों से शुद्ध ऋण

5.नरसिम्हम कमेटी-1 की नियुक्ति किस लिए की गई थी?
१.कृषि क्षेत्र में सुधार हेतू
२.औद्योगिक क्षेत्र में सुधार हेतू
३.बीमा क्षेत्र में सुधार हेतू
४.बैंक क्षेत्र में सुधार हेतू

6.निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय ऋण नहीं समझा जाता है-
१.जीवन बीमा पॉलिसी
२.दीर्घकालीन सरकारी बौंड ३.भविष्य निधि ४.राष्ट्रीय बचत पत्र

7.पूंजी निर्माण दर्शाता है-
१.पूंजी के स्टॉक में वृद्धि हेतु किया गया वह प्रवाह
२.पूंजी के स्टॉक में घिसावट व्वय के बाद शुद्ध वृद्धि
३.मांग पर उत्पादन का विवरण अतिरेक
४.केवल भौतिकी परिसंपत्ति पर किया गया व्वय

8.वर्तमान में भारत मे घरेलू बजट अनुमानित औसत दर है-
१.15 से 20% २.20 से 25% ३.25 से 30%
४.इनमें से कोई नहीं

9.तीव्रतर एवं अधिक समावेशी विकास की ओर निम्न में से किस योजना का लक्ष्य था-
१.9 वीं पंचवर्षीय योजना २.10वीं पंचवर्षीय योजना ३.11वी पंचवर्षीय योजना
४.इनमें से कोई नहीं

10.वर्ष 2016 में HDI में विश्व के 188 देशों में भारत का कौन सा स्थान है-
१.130 २.131 ३.132 ४.133

11.सतत आर्थिक विकास निर्भर करता है
१.निवेश, न कि बचत २.बचत, न कि निवेश, ३.बचत व निवेश दोनो ४.न कि बचत ना हि निवेश

12.वर्तमान में 100% प्रत्यक्ष विदेशी विनियोग की अनुमति किस क्षेत्र में नहीं है-
१.रक्षा २.दवाओं ३.बैंकों ४.बीमा

13.भारत के केंद्रीय सरकार द्वारा प्रदत कुल अनुदान में निम्न में से किसका हिस्सा अधिकतम

१.खाद्य अनुदान २.खाद अनुदान ३.निर्यात अनुदान ४.पेट्रोलियम अनुदान

14.पिछले दशक में निम्न में से किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा FDI भारत आया है-
१.खाद २.बीमा ३.दूर संचार
४.खाद्य प्रसंस्करण

15.CSO द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय आय के नए आंकड़ों के अनुसार 2011-12 की कीमत पर कुल GDP में कृषि का हिस्सा 2013-14 में क्या था?
१.12% २.15% ३.18% ४.इनमें से कोई नहीं

16.भारतीय अर्थव्यवस्था के में भूमंडलीकरण का अर्थ है-
१.विदेश में व्यावसायिक इकाइयां स्थापित करना आयात २.प्रतिस्थापन के कार्यक्रम का परित्याग अन्य देशों के साथ ३.आर्थिक संबंध पर न्यूनतम संभाव्य नियंत्रण रखना
४.विदेशी ऋण में वृद्धि लाना

17.झारखंड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है –
१.कृषि २.उद्योग ३.खनन ४.परिवहन

18.दसवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत योजना आयोग द्वारा झारखंड राज्य को कितनी राशि आवंटित की गई थी-
१.14632 करोड़ २.24850 करोड़ ३.20480 करोड़ ४.इनमें से कोई नहीं

19जनसंख्या में दृष्टि से भारत के राज्यों के मध्य झारखंड का स्थान कौन सा है-
१.11वां २.12वां ३.13वां ४.इनमें से कोई नहीं

20.झारखंड में निम्न में कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक वनाच्छादित है –
१.चतरा २.हजारीबाग ३.घाटशिला ४.राँची

खंड़ दो

हाल ही में भारतीय विदेशी व्यापार की संरचना एवं दिशा में हुए परिवर्तन की विस्तृत चर्चा करें।
अथवा
भारतीय कृषि पर विश्व व्यापार संगठन के प्रभाव की विस्तृत विवेचना करें ।

खंड 3

वर्तमान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का वर्णन कीजिए। दर्शाए कि यह अधिनियम निम्न आय वर्ग की खाद्य सुरक्षा को कम करने में सहायक होगा।
अथवा
समावेशी को कैसे मापा जाता है? क्या भारतीय आंकड़े रोजगार एवं प्राथमिक ,माध्यमिक शिक्षा में हुए आर्थिक समावेशन को दर्शाता है?

खंड 4

आर्थिक सुधारों के मूल्यांकन के लिए प्रयुक्त मापदंडों को ध्यान में रखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था पर इनके प्रभावों की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।
अथवा
भारत में कृषि बाजार के दोषों की समीक्षा कीजिए इसके निदान के लिए सरकार द्वारा कौन कौन से कदम उठाए जा रहे हैं?

खंड 5

झारखंड सरकार की वर्तमान औद्योगिक नीति की विवेचना कीजिए। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा कीजिए ।
अथवा
झारखंड में कृषि क्षेत्र के खराब कार्य प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा कीजिए। कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता की उच्च वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए सुझाव दें।


Share it