Share it

1.जेएनसी द्वारा अब तक कितने लोगों तक भोजन पहुंचाया गया है?
Ans-9 लाख
लॉकडाउन के समय में जीएनसी प्रतिदिन 5000 से 5200 जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचा रही थी।
वर्तमान में प्रतिदिन 56000 लोगों को खाना पहुंचा रही है ।

2.लॉकडाउन में फसलों की खरीदारी में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया गया है ?
Ans- ई-नाम ऐप (इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग)
इसकी शुरुआत 2 अप्रैल को की गई।

3.किस संस्था द्वारा झारखंड राज्य को कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है ?
Ans- पैराडाइज: the group that joyfully shares)
उद्देश्य- गरीबों को राहत देना चिकित्सा राहत व शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का काम करना।

4.रांची में कोरोना से होने वाले मृत्यु के अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने कौन सी जगह के जमीन को चिन्हित किया है?
Ans-बुंडू के जंगल को
अन्य जिलों में भी घने जंगल वाली आबादी को चिन्हित किया जाएगा।

5.झारखंड सेवा रत्न सम्मान 2019 से किसे नवाजा गया है ?
Ans-विपिन कुमार
इन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया है, यह पूर्व में बीआईटी मेसरा के छात्र रह चुके हैं ।
इन्होंने राष्ट्र सेवा योजना से जुड़ कर पर्यावरण संरक्षण ,वृक्षारोपण ,शिक्षा ,स्वच्छता अभियान व निशुल्क चिकित्सा के लिए कार्य किया है।

6.झारखंड के विशिष्ट सेवा सम्मान 2020 में स्वच्छता व पशु सेवा कल्याण के लिए किसे सम्मानित किया गया?
Ans- डॉ अरविंद कुमार राम
कुरमाली भाषा साहित्य -भारतीय डॉ मनजय प्रमाणिक ,नाटक व फिल्म- झरना चक्रवर्ती, शिक्षा सेवा- बासमती गगाराई, चित्रकला- विष्णु अहीर, मानवाधिकार- बलराम, महिला सशक्तिकरण -राहिल डुंगडुंग।

7.PMGKY का पूरा नाम क्या है?
Ans- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
यह 2016 में शुरू की गई ,इसके अंतर्गत अभी जिस कंपनी में 100 से कम मजदूर है एवं 90% कर्मचारी को 15000 से कम वेतन दिया जाता है उन्हें 3 महीने तक 24% पीएफ का हिस्सा केंद्र सरकार देगी ।

8.टीटीपीएस लालपनिया में सैनिटाइज के लिए कौन सा सिस्टम स्थापित किया जाएगा? Ans-डिसइनफेक्टेड चेंबर सिस्टम
टीटीपीएस – तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन
यह थर्मल पावर बोकारो में स्थित है। स्थापना – 26 नवंबर 1987।
इस चेंबर से गुजरने पर पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा ।

9.ऑनलाइन झारखंड की अस्मिता को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
Ans- तीसरा स्थान (यह रांची की रहने वाली है) बेस्ट क्रियेटिव टिक-टॉक- नेहा (रांची) ऑनलाइन सिंगिंग चैलेंज
पुरुष में प्रथम- महफुज खान
महिला में प्रथम- दीपशिखा (बोकारो गोमिया)

10.डीवीसी ने पीएम केयर्स में कितने राशि का योगदान दिया है?
Ans-1करोड़ 51 लाख

11.झारखंड में सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
Ans-पश्चिमी सिंहभूम (1005)
सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला धनबाद(909)है

12.जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त है ?
Ans-13वां स्थान
कुल जनसंख्या का 2.72%

13.झारखंड में कुल कितने प्रमंडल है?
Ans-5
जिला -24, अनुमंडल -43 ,प्रखंड -264 ,शहर 228 .

14.लातेहार जिला कब बना?
Ans-4 अप्रैल 2001
पलामू से अलग होकर यह जिला बनाया गया.
इस जिले में 90% भूमि असिंचित है ।

15.झारखंड के प्रशासनिक मुख्यालय कहां स्थित है?
Ans-रांची
इसके दो भाग हैं एचईसी, हटिया दूसरा नेपाल हाउस, डोरंडा
राज्य प्रशासनिक विभागों की संख्या -31
राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक कार्यालय- हटिया


Share it